Present Continuous Tense in Hindi

Present Continuous Tense in Hindi : इस पोस्ट में present continuous tense sentence का use, rules, structure एवं example के बारे में english तथा hindi दोनों में जानेंगे। मैनें present imperfect tense के affirmative, negative, interrogative एवं negative interrogative sentence को chart के द्वारा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में समझाया है।

present continuous tense in hindi

ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें और समझे। मुझे विश्वास है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा। अगर कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेंट में पूछे।

Present Continuous Tense in Hindi

Present Continuous Tense को Present Imperfect Tense या Present Progressive Tense भी कहते हैं। इस tense को real present tense भी कहा जाता है, क्योंकि जो कार्य अभी हो रहा है, चल रहा है, उसे इस tense में व्यक्त किया जाता है। यह कार्य जारी रहने की बात व्यक्त करता है, उसके पूरा होने की नहीं।

Present Continuous Tense Defination : Present Continuous / Imperfect / Progressive Tense is used to express an action that is going on now, in the present time.

Use of Present Continuous Tense in Hindi

Present Continuous Tense का प्रयोग मुख्यतः निम्नलिखित अवस्थाओं में होता है।

1. इस Tense का प्रयोग तात्कालिक वर्तमान (immediate present / now) का बोध कराने के लिए होता है, अर्थात क्रिया वर्तमान समय में बोलते या लिखते वक्त संपन्न हो रही है। जैसे –

  • मैं पढ़ रहा हूँ। (I am reading.) ~ पढ़ने का काम बोलते वक्त चालू है।
  • वह सो रहा है। (He is sleeping.) ~ सोना जारी है।
  • वह कमरे में खेल रहा है। (He is playing in the room.) ~ अभी खेल रहा है।

2. इस क्रिया का प्रयोग ऐसे काम के होने या चालू रहने का भी बोध कराने में होता है जो अभी तत्काल नहीं हो रहा है (इसी क्षण यानी बोलने के वक्त), परंतु अभीष्ट समय के आस-पास या ‘इन दिनों’ हो रहा है (for an action happening about this time but not necessarily at the moment of speaking)। जैसे

  • वह आजकल गणित पढ़ रहा है। (He is reading mathematics these days.) ~ बोलने के वक्त नहीं, परंतु आजकल — about this time.

3. इस Tense का प्रयोग भविष्य में होने वाले कार्यक्रम/योजना का बोध करने के लिए भी होता और इनसे future time का बोध होता है। भविष्य में होने वाले कार्यक्रम/योजना का बोध कराने के लिए भविष्यत् कालिक सूचक शब्द (जैसे – कल, सोमवार को, अगले साल इत्यादि) का रहना आवश्यक है। जैसे –

  • वह कल दिल्ली जा रहा है। (He is going to Delhi tomorrow.) ~ पूर्वनिर्धारित योजना

4. इस Tense का प्रयोग कार्य करने के इरादे (intention) या संभावना (likelihood) का भी बोध कराने के लिए होता है और इससे future time का भाव व्यक्त होता है। जैसे –

  • मैं मरने जा रहा हूँ। (I am going to die.)
  • मैं एक कार खरीदने जा रहा हूँ। (I am going to buy a car.) ~ भविष्य में कार्य करने का इरादा।

इस भाव के लिए भविष्यत् कालिक समय सूचक शब्द देना आवश्यक नहीं है।

Present Continuous Tense की पहचान

जिस हिंदी क्रिया (verb) के अंत में रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हो / रहा है / रही हैं रहता है और इसके पहले कोई भूतकालिक समयसूचक शब्द (जैसे – दो दिनों से, सुबह से, 9 बजे से इत्यादि) प्रयुक्त नहीं रहता है, उस क्रिया का अनुवाद present continuous tense में होता है। जैसे –

  • मैं खा रहा हूँ। (I am eating.) ~ Present Continuous Tense की क्रिया।
  • मैं दो घंटों से खा रहा हूँ। (I have been eating for two hours.) ~ यह Present Continuous Tense की क्रिया नहीं है बल्कि Present Perfect Continuous Tense की क्रिया है। (क्योंकि क्रिया के पहले ‘दो घंटों’ भूतकालिक समय-सूचक शब्द का प्रयोग है।)

Present Continuous Tense Sentence Translation Rule & Structure in Hindi to English

Hindi structure of sentenceEnglish structure of sentence
कर्ता (subject) + कर्म (object) + क्रिया (verb)Subject + Verb + Object
Sentence in hindiSentence in english
मैं पढ़ रहा हूँ।I am reading.
मैं किताब पढ़ रहा हूँ।I am reading a book.
तुम खेल रहे हो।You are playing.
तुम फुटबॉल खेल रहे हो। You are palying football.

Present Continuous Tense Sentence Structure in Hindi & English

Present Continuous Tense structure & example in hindi

कर्त्ता+ कर्मधातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हो / रहा है / रही हैं
मैंखा रहा हूँ
हमलोगखा रहे हैं
तुमखा रहे हो
मैंआमखा रहा हूँ
तुमआमखा रहे हो
हमलोगआमखा रहे हैं
वर्षाहो रही है

Present Continuous Tense structure & example in english

Subject+ am / are / is + V1 + ing+ Object
Iam eating
Weare eating
Youare eating
Iam eatinga mango
Youare eatinga mango
Weare eatingmangoes
Itis raining

Present Continuous Tense Short Table

PersonSubject in Singular NumberSubject in Plural Number
First PersonI am going.We are going.
Second PersonYou are going.You are going.
Third PersonHe / She / It / Ram is going.They / The boys are going.

Note :

  • First Person Singular Subject (I) के साथ am का प्रयोग
  • Third Person Singular Subject (He / She / It / Name) के साथ is का प्रयोग
  • बाकि सभी Subjects (We / You / They / Plural noun) के साथ are का प्रयोग करना है।

Present Continuous Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentence in Hindi & English

Present Continuous Tense – Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + am / are / is + V1 + ing + Object]
मैं जा रहा हूँ। I am going.
हमलोग पढ़ रहे हैं।We are reading.
तुम स्कूल जा रहे हो।You are going to school.
सीता भोजन पका रही है।Sita is cooking food.
वह कल आ रही है।She is coming tomorrow.
मैं कल एक गाड़ी खरीद रहा हूँ।I am buying a car tomorrow.

Excercise of Present Continuous Tense – Affirmative Sentences (Hindi to English Translation)

  1. मैं पढ़ रहा हूँ।
  2. श्याम लिख रहा है।
  3. वह टहल रही है।
  4. लड़के हल्ला कर रहे हैं।
  5. सीता प्रतीक्षा कर रही है।
  6. वह काम कर रहा है।
  7. वह चिल्ला रहा है।
  8. तुम्हारे बच्चे सड़क पर दौड़ रहे हैं।
  9. वह आजकल फ्रेंच सीख रही है।
  10. सीता कल आ रही है।
  11. मैं अगले वर्ष लंदन जा रहा हूँ।
  12. वे लोग सोमवार को मैच खेलने जा रहे हैं।
  13. प्रधानमंत्री कल लौट रहे हैं।
  14. मैं कल एक गाड़ी खरीद रहा हूँ।
  15. मैं एक गाड़ी खरीदने जा रहा हूँ।
  16. राधा कल आ रही है।
  17. वह मरने जा रहा है।
  18. मैं तुम्हारी मदद करने जा रहा हूँ।
  19. मेरा देश उन्नति कर रहा है।
  20. मैं अपना काम कर रहा हूँ।

Answer :

  1. I am reading.
  2. Shyam is writing.
  3. She is walking.
  4. The boys are making a noise.
  5. Sita is waiting.
  6. He is working.
  7. He is crying.
  8. Your children are running on road.
  9. She is learning French these days.
  10. Sita is coming tomorrow.
  11. I am going to London next year.
  12. They are going to play match on Monday.
  13. The Prime Minister is returning tomorrow.
  14. I am buying a car tomorrow.
  15. I am going to buy a car.
  16. Radha is coming tomorrow.
  17. He is going to die.
  18. I am going to help you.
  19. My country is progressing.
  20. I am doing my work.

Present Continuous Tense – Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + am / are / is + not + V1 + ing + Object]
मैं हँस नहीं रहा हूँ।I am not laughing.
मैं हल्ला नहीं कर रहा हूँ।I am not making a noise.
हमलोग घर नहीं जा रहे हैं।We are not going home.
सीता नहीं टहल रही है।Sita is not walking.
बच्चे नहीं खेल रहे हैं।The children are not playing.
मैं कल वहाँ नहीं जा रहा हूँ।I am not going there tomorrow.
राम अगले वर्ष गाड़ी खरीदने नहीं जा रहा है।Ram is not going to buy a car next year.

Note : इस tense के negative sentence में –

  • are + not के बदले aren’t तथा is + not के बदले isn’t भी दे सकते हैं।

Excercise of Present Continuous Tense – Negative Sentences (Hindi to English Translation)

  1. मैं हँस नहीं रहा हूँ।
  2. मैं हल्ला नहीं कर रहा हूँ।
  3. हमलोप घर नहीं जा रहे हैं।
  4. तुम नहीं पढ़ रहे हो।
  5. सीता नहीं टहल रही है।
  6. बच्चे नहीं पढ़ रहे हैं।
  7. कुत्ता रात में नहीं भूँक रहा है।
  8. तुम कल वहाँ नहीं जा रहे हो।
  9. राम अगले वर्ष गाड़ी खरीदने नहीं जा रहा है।
  10. नेहा मंगलवार को नहीं आ रहीं है।
  11. हवा नहीं बह रही है।
  12. लड़के हल्ला नहीं कर रहे हैं।
  13. सूर्य आकाश में नहीं चमक रहा है।
  14. तुम कुछ नहीं कर रहे हो।
  15. वर्षा नहीं हो रही है।
  16. मैं इसे अपने सर पर रखने नहीं जा रहा हूँ।
  17. वह चावल नहीं बेच रहा है।
  18. सोहन और मोहन चाय पीने नहीं जा रहे हैं।
  19. वे लोग तुम्हारी मदद करने नहीं जा रहे हैं।
  20. माँ रसोई नहीं बना रही है।

Answer :

  1. I am not laughing.
  2. I am not making a noise.
  3. We are not going to house.
  4. You are not reading.
  5. Sita is not walking.
  6. The children is not reading.
  7. The dog is not barking at night.
  8. You are not going there tomorrow.
  9. Ram is not going to buy a car next year.
  10. Neha is not coming on Tuesday.
  11. Air is not blowing.
  12. The boys are not making a noise.
  13. The Sun is not shining in the sky.
  14. You are doing nothing.
  15. It is not raining.
  16. I am not going to put this on my head.
  17. He is not selling rice.
  18. Sohan and Mohan are not going to take tea.
  19. They are not going to help you.
  20. Mother is not cooking food.

Present Continuous Tense : Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / क्यों / कहाँ / कैसे + कर्म + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[am / are / is + Subject + V1 + ing + Object + ?
Or,
Wh Family (What / When / Why / Where / How) + am / are / is + Subject + V1 + ing + Object + ?]
क्या मैं खा रहा हूँ ?Am I eating ?
क्या राम पढ़ रहा है ?Is Ram reading ?
क्या तुम कल प्राचार्य से मिल रहे हो ?Are you meeting the principal tomorrow ?
क्या सीता आम खा रही है ?Is Sita eating an apple ?
क्या तुम कर रहे हो ?Are you doing ?
तुम क्या कर रहे हो ?What are you doing ?
राम कहाँ जा रहा है ?Where is Ram going ?
तुम नयी गाड़ी कब खरीदने जा रहे हो ?When are you going to buy a new car ?
वह कैसे अगले हफ्ते आ रही है ?How is she coming next week ?

Note :

  • Present continuous tense का हिंदी वाक्य जब ‘क्या‘ से शुरू हो तो वाक्य का अंग्रेजी अनुवाद am/is/are से शुरू करें। am/is/are के बाद Subject दें, तब V1 + ing (verb 4th form) + अन्य पद दें।
  • जब ‘क्या‘ subject के बाद रहता है, तो What का प्रयोग am/is/are के पहले होता है।
  • जब इस tense के प्रश्नात्मक वाक्यों में कब, क्यों, कहाँ, कैसे इत्यादि रहें तो अनुवाद करने के लिए सबसे पहले इनकी अंग्रेजी दें। उसके तुरंत बाद कर्त्ता (subject) के वचन (number) के अनुसार am/is/are दें ; पुनः Subject दें और तब Verb का 4th form (V-ing) दें।

Excercise of Present Continuous Tense – Interrogative Sentences (Hindi to English Translation)

  1. क्या तुम खा रहे हो ?
  2. क्या तुम नहीं खा रहे हो ?
  3. क्या वह पढ़ रहा है ?
  4. क्या राम कल एक गाड़ी खरीद रहा है ?
  5. क्या तुम कल सोहन से मिल रहे हो ?
  6. क्या वह एक पुस्तक खरीदने जा रहा है ?
  7. क्या वे लोग कानाफूसी कर रहे हैं ?
  8. वह क्या कर रही है ?
  9. सोहन कहाँ जा रहा है ?
  10. गीता कब आ रही है ?
  11. तुम इसे कैसे कर रहे हो ?
  12. तुम नई गाड़ी कब खरीदने जा रहे हो ?
  13. राम कैसे अगले हफ्ते आ रहा है ?
  14. मैं क्या सीखने की कोशिश कर रहा हूँ ?
  15. तुम क्या करने जा रहे हो ?
  16. आप कैसे इसे करने की कोशिश कर रहे हैं ?
  17. वह कब पढ़ने आ रही है ?
  18. राम कहाँ जा रहा है ?
  19. तुम कब गाड़ी खरीद रहे हो ?
  20. आप कब पढ़ाने जा रहे हैं ?

Answer :

  1. Are you eating ?
  2. Ary you not eating ?
  3. Is he reading ?
  4. Is Ram buying a car tomorrow ?
  5. Are you meeting Sohan tomorrow ?
  6. Is he going to buy a book ?
  7. Are they whispering ?
  8. What is she doing ?
  9. Where is Sohan going ?
  10. When is Geeta coming ?
  11. How are you doing this ?
  12. When are you going to buy a new car ?
  13. How is Ram coming next week ?
  14. What am I trying to learn ?
  15. What are you going to do ?
  16. How are you trying to do this ?
  17. When is she coming to read ?
  18. Where is Ram going ?
  19. When are you buying a car ?
  20. When are you going to teach ?

Present Continuous Tense : Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / क्यों / कहाँ / कैसे + नहीं + कर्म + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[am / are / is + Subject + not + V1 + ing + Object + ?]
Or,
Wh Family (What / When / Why / Where / How) + am / are / is + Subject + not + V1 + ing + Object + ?]
क्या मैं नहीं खा रहा हूँ।Am I not eating ?
क्या राम किताब नहीं पढ़ रहा है ?Is Ram not reading a book ?
क्या बच्चे नहीं दौड़ रहे हैं ?Are the children not running ?
क्या तुम सोने नहीं जा रहे हो ?Are you not going to sleep ?
मैं खाना क्यों नहीं खा रहा हूँ ?Why am I not eating food ?
सीता गाना गाने क्यों नहीं जा रही है ?Why is Sita not going to sing a song ?
तुम क्या नहीं कर रहे हो ?What are you not doing ?

नोट :

  • इस tense के Negative Interrogative Sentence में ‘not’ को Subject के पहले isn’t/aren’t के रूप में भी दे सकते हैं। ध्यान दें की ‘I’ के साथ भी aren’t ही लगेगा। जैसे –

Am I not eating ? = Aren’t I eating ?
Is Ram not reading ? = Isn’t Ram reading ?
Are they not playing ? = Aren’t they playing ?
Why are they not going to Patna ? = Why aren’t they going to Patna ?

Excercise of Present Continuous Tense – Negative Interrogative Sentences (Hindi to English Translation)

  1. क्या वह नहीं पढ़ रहा है ?
  2. क्या सीता सोने नहीं जा रही है ?
  3. क्या वह नहीं सो रहा है ?
  4. क्या सीता तुम्हें पत्र नहीं लिख रही है ?
  5. क्या कल प्रधानमंत्री नहीं आ रहे हैं ?
  6. क्या आप कुछ नहीं कर रहे हैं ?
  7. क्या तुम सिसक नहीं रही हो ?
  8. क्या वह लुक छिप कर नहीं देख रही है ?
  9. वे लोग दिल्ली क्यों नहीं जा रहे हैं ?
  10. वह तुम्हारी मदद क्यों नहीं कर रहा है ?
  11. मेरा दोस्त अपने गाड़ी मुझको क्यों नहीं दे रहा है ?
  12. तुम उसकी कृपा जितने की कोशिश क्यों नहीं कर रहे हो ?
  13. अपना देश उन्नति क्यों नहीं कर रहा है ?
  14. क्या तुम कल प्राचार्य से नहीं मिल रहे हो ?
  15. क्या वह अपना पाठ याद नहीं कर रहा है ?

Answer :

  1. Is he not reading ?
  2. Is Sita not going to sleep ?
  3. Is he not sleeping ?
  4. Is Sita not writing a letter you ?
  5. Is Prime Minister is not coming tomorrow ?
  6. Are you doing nothing ?
  7. Are you not sobing ?
  8. Is she not peeping ?
  9. Why are they not going to Delhi ?
  10. Why is he not helping you ?
  11. Why is my friend not giving me his car ?
  12. Why are you not trying to win his favour ?
  13. Why is our country not progressing ?
  14. Are you not meeting the principal tomorrow ?
  15. Is he not remembering his lesson ?

Translate Into English

  1. वह खेल रहा है।
  2. वह नहीं खेल रहा है।
  3. क्या वह खेल रहा है ?
  4. क्या वह नहीं खेल रहा है ?
  5. वह क्यों खेल रहा है ?
  6. वे लोग क्यों नहीं खेल रहे हैं ?

ऊपर दिये गए 6 हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

All Tenses in Hindi

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट (present continuous tense in hindi) पसंद आया होगा। English Grammar के सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

Present Continuous Tense sentence के rules, structure, chart, uses & examples इत्यादि को समझने में कोई भी दिक्कत हो तो नीचे कमेंट में अपना सवाल लिखें। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट का अपडेट फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *