Present Perfect Continuous Tense in hindi : इस पोस्ट में Present Perfect Continuous Tense के rules, structure, uses एवं examples के बारे में जानेंगे। मैंने present perfect continuous tense के affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence को chart के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में समझाया है।

ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें और समझे। मुझे विश्वास है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा। अगर कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेंट में जरूर पूछे।
Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Continuous की क्रिया से प्रायः यह बोध होता है कि जो काम past में शुरू हुआ वह अभी भी जारी है। जैसे –
- मैं खाता रहा हूँ। (I have been eating.)
- वह दो वर्षों से यहाँ रह रहा है। (He has been living for two years.)
- वह सुबह से खेल रहा है। (He has been playing since morning)
Use of Present Perfect Continuous Tense in Hindi
इस tense का प्रयोग मुख्यतः ऐसे कार्य को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो अतीत (past) में शुरू हुआ लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है, बल्कि अभी भी चल रहा है।
Present Perfect Continuous Tense Defination : This tense is used to express an action that started in the past, but is not yet complete and is going on, is in progress.
Example :
- मैं यह किताब एक सप्ताह से पढ़ रहा हूँ। (I have been reading this book for a week.) ~ पढ़ने का कार्य एक सप्ताह पहले शुरू हुआ, लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है। यह अभी भी जारी है।
- हमलोग उसके लिए सुबह से प्रतीक्षा कर रहे हैं। (We have been waiting for him since morning.) ~ प्रतीक्षा करने का कार्य सुबह शुरू हुआ एवं अभी भी चल रहा है।)
Present Perfect Continuous Tense की पहचान
1. जब हिंदी क्रियाओं के अंत में ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि रहते हैं तो इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होता है। जैसे –
- मैं खेलता रहा हूँ। – I have been playing.
- वह पढ़ता रहा है। – He has been reading.
2. जब हिंदी क्रियाओं के अंत में रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि हो और इनके पहले भूतकालिक समयसूचक शब्दों का व्यवहार हो (जैसे – एक घंटे से, दो घंटे से, दो वर्षों से, सुबह से, 9 बजे से, 1990 से इत्यादि) तो इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होगा। जैसे –
- वह सुबह से खेल रहा है। – He has been playing since morning.
Present Perfect Continuous Tense की क्रिया की बनावट –
- has/have + been + V-ing
Present Perfect Continuous Tense Translation Rule & Structure in Hindi & English
Hindi structure of sentence | English structure of sentence |
कर्त्ता (Subject) + कर्म (Object) + क्रिया (Verb) | Subject + has/have + been + V4 (V-ing Form) + Object |
Sentence in hindi | Sentence in english |
मैं खाता रहा हूँ। | I have been eating. |
मैं सेब खाता रहा हूँ। | I have been eating an apple. |
मैं सुबह से सेब खा रहा हूँ। | I have been eating an apple since morning. |
Present Perfect Continuous Tense Sentence Structure in Hindi & English
Present Perfect Continuous Tense के structure और example को hindi और english दोनों में नीचे दिया गया है जिससे कि आपको हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में अनुवाद करने में आसानी होगी।
Present Perfect Continuous Tense structure & example in hindi
कर्त्ता | + भूतकालिक समय सूचक | + कर्म | + धातु + ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि Or, धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि |
मैं | – | – | खेलता रहा हूँ |
मैं | – | फुटबॉल | खेलता रहा हूँ |
मैं | दो वर्षों से | फुटबॉल | खेल / खेलता रहा हूँ |
वे लोग | – | – | पढ़ते रहे हैं |
सीता | दो वर्षों से | – | इंतजार करती रही है |
वह | सुबह से | – | टहल रहा है |
हमलोग | 2015 से | अंग्रेजी | सीख रहे हैं |
आप | गत सोमवार से | – | काम कर रहे हैं |
Present Perfect Continuous Tense structure & example in english
Subject | + has / have | + been | + V4 (V-ing) | + Object | + since / for + time |
I | have | been | playing | – | – |
I | have | been | playing | football | – |
I | have | been | playing | football | for two years |
They | have | been | reading | – | – |
Sita | has | been | waiting | – | for two years |
He | has | been | walking | – | since morning |
We | have | been | learning | English | since 2015 |
You | have | been | working | – | since Monday last |
Note : for / since का प्रयोग कैसे करना है इसके लिए यह पोस्ट पढ़े : Present Perfect Tense in Hindi : Rules & Example
Present Perfect Continuous Tense Short Table
Person | Subject in Singular Number | Subject in Plural Number |
First Person | I have been eating. | We have been eating. |
Second Person | You have been eating. | You have been eating. |
Third Person | He / She / It / Ram has been eating. | They / The boys have been eating. |
Note :
- अँग्रेजी में Present Perfect Continuous Tense sentence की क्रियाओं का अनुवाद have/has + been + V4 (V-ing) द्वारा होता है।
- जब Subject Third Person Singular Number (He / She / It / Name) में रहे तो has + been + V4 लगता है।
- अन्य subjects (I / We / You / Plural noun) के साथ have + been + V4 लगता है।
Comparison between Present Continuous Tense, Present Perfect Tense & Present Perfect Continuous Tense
Present Continuous Tense | Present Perfect Continuous Tense | Present Perfect Tense |
मैं खेल रहा हूँ। I am playing. (खेलने की क्रिया वर्तमान समय में जारी है।) | मैं खेलता रहा हूँ। I have been playing. | मैं खेल चुका हूँ। I have played. |
– | मैं दो दिनों से खेल रहा हूँ। I have been playing for two days. (खेलने की क्रिया past में शुरू हुई और वह अभी भी जारी है।) | – |
तुम सुबह में क्या कर रहे हो ?What are you doing in the morning ? | – | तुमने सुबह में क्या किया है ? What have you done in the morning ? |
– | तुम सुबह से क्या कर रहे हो ? What have you been doing since morning. | तुमने सुबह से क्या किया है ? What have you done since morning. |
– | – | मैं बीमार रहा हूँ। I have been ill (adjective). |
– | – | मैं दो दिनों से बीमार रहा हूँ। I have been ill (adjective) for two days. |
आप वहाँ कब जा रहे हैं ? When are you going there ? | आप वहाँ कब से जा रहे हैं ? Since when have you been going there ? | आप वहाँ कब गए हैं ? When have you gone there ? |
Present Perfect Continuous Tense Chart In Hindi & English
Present Perfect Continuous Tense : Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
हिंदी वाक्य [कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि Or, कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि] | अंग्रेजी वाक्य [Subject + has / have + been + V4 (V-ing) + Object + …] |
मैं खाता रहा हूँ। | I have been eating. |
तुम उसे कहते रहे हो। | You have been saying him. |
मैं अनेक वर्षों से उसका इंतजार कर/करता रहा हूँ। | I have been waiting her for several years. |
वह चार वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहा है। | He has been preparing for the examination for four years. |
वे गत सोमवार से बुखार से पीड़ित हैं / रहे हैं। | They have been suffering from fever since Monday last. |
दो दिनों से वर्षा हो रही है। | It has been raining for two days. |
हमलोग अनेक वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। | We have been struggling for several years. |
सीता अनेक वर्षों से देश की सेवा कर रही है। | Sita has been serving country for several years. |
Excercise of Present Perfect Continuous Tense – Affirmative Sentences (Hindi to English Translation)
- मैं पढ़ता रहा हूँ।
- तुम खाते रहे हो।
- वह इंतजार करता रहा है।
- नेहा दो वर्षो से उसका इंतजार करती रही है।
- मैं दो वर्षों से रह रहा हूँ।
- हमलोग सुबह से दौड़ रहे हैं।
- वह इस स्कूल में बारह वर्षों से पढ़ रहा है।
- मैं 2022 से अंग्रेजी सीख रहा हूँ।
- राधा सुबह से मैदान में टहल रही है।
- बच्चे तीन घंटों से हल्ला कर रहे हैं।
- गीता गत सोमवार से काम कर रही है।
- सीता सुबह से गाना गाती रही है।
- हमलोग अनेक वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं।
- नेहा आठ घंटों से सो रही है।
- वे गत रविवार से बुखार से पीड़ित हैं (रहे हैं)।
- तीन दिनों से वर्षा हो रही है।
- वह 8 बजे से व्यायाम कर रहा है।
- वह चार वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
- मैं अनेक वर्षों से देश की सेवा कर रहा हूँ।
- गीता 2021 से वकालत कर रही है।
Answer :
- I have been reading.
- You have been eating.
- He has been waiting.
- Neha has been waiting him for two years.
- I have been living for two years.
- We have been running since morning.
- He has been reading in this school for twelve years.
- I have been learning English since 2022.
- Radha has been walking in the field since morning.
- The children have been making a noise for three hours.
- Geeta has been working since last Monday.
- Sita has been singing a song since morning.
- We have been struggling for several years.
- Neha has been sleeping for eight hours.
- They have been suffering from fever since last Sunday.
- It has been raining for three days.
- He has been taking exercise since 8 O’clock.
- He has been preparing for the examination for four years.
- I have been serving the country for several days.
- Geeta has been practicing as a lawyer since 2021.
Present Perfect Continuous Tense : Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
हिंदी वाक्य [कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि Or, कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि] | अंग्रेजी वाक्य [Subject + has / have + not + been + V4 (V-ing) + Object + …] |
वह पढ़ता नहीं रहा है। | He has not been reading. |
मैं उसका इंतजार नहीं करता रहा हूँ। | I have not been waiting her. |
मैं सुबह से नहीं दौड़ रहा हूँ। | I have not been running since morning. |
दीक्षा दो दिनों से मुझसे नहीं मिल रही है। | Diksha has not been meeting me for two days. |
तुम 2013 से इस स्कूल में नहीं आ रही हो। | You have not been coming this school since 2013. |
हमनलोग गत सोमवार से काम नहीं कर रहे हैं। | We have not been working since Monday last. |
विद्यार्थी लोग दो घंटों से हल्ला नहीं कर रहे हैं। | The students have not been making a noise for two hours. |
Excercise of Present Perfect Continuous Tense – Negative Sentences (Hindi to English Translation)
- वे लोग सुबह से नहीं दौड़ रहे हैं।
- वह 2022 से इस शहर में नहीं रह रहा है।
- राम दो दिनों से काम नहीं कर रहा है।
- तुम चार दिनों से स्कूल नहीं जा रहे हो।
- रोहन दो दिनों से इंतजार नहीं कर रहा है।
- मैं सुबह से काम नहीं कर रहा हूँ।
- वे वर्षों से अँग्रेजी नहीं पढ़ रहे हैं।
- श्याम 2022 से स्कूल में नहीं जा रहा है।
- गीता गत मंगलवार से काम नहीं कर रही है।
- विद्यार्थी लोग दो घंटों से हल्ला नहीं कर रहे हैं।
- वह मेरी मदद वर्षों से नहीं कर रहा है।
- वे लोग 8 बजे से व्यायाम नहीं कर रहे हैं।
- हमलोग दो दिनों से नहीं खेल रहे हैं।
- मैं चार दिनों से वहाँ नहीं जा रहा हूँ।
- तुम सुबह से नहीं पढ़ रहे हो।
- दो महीने से वर्षा नहीं हो रही है।
- वे देश की सेवा नहीं करते रहे हैं।
- वे अनेक वर्षों से देश की सेवा नहीं कर रहे हैं।
- किसान दो दिनों से अपने खेतों में काम नहीं कर रहे हैं।
Answer :
- They have not been running since morning.
- He has not been living in this town since 2022.
- Ram has not been working for two days.
- You have not been going to school for four days.
- Rohan has not been waiting for two days.
- I have not been working since morning.
- They have not been reading English for years.
- Shyam has not been going to school since 2022.
- Geeta has not been working since Tuesday last.
- The students have not been making a noise for two hours.
- He has not been helping me for years.
- They have not been taking exercise since 8 O’clock.
- We have not been playing for two days.
- I have not been going there for four days.
- You have not been reading since morning.
- It has not been raining for two months.
- They have not been serving the country.
- They have not been serving the country for several days.
- The farmers have not been working in their fields for two days.
Present Perfect Continuous Tense : Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
हिंदी वाक्य [क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि + ? Or, क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि + ? Or, कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कब से / क्यों / कहाँ / कैसे / क्या इत्यादि + कर्म + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि + ?] | अंग्रेजी वाक्य [has / have + Subject + been + V4 (V-ing) + Object + … + ? Or, Wh family (since when / why / where / how / what) + has / have + Subject + been + V4 (V-ing) + Object + … + ?] |
क्या वह दौड़ता रहा है ? | Has he been running ? |
क्या वह सुबह से उसका इंतजार कर/करता रहा है ? | Has he been waiting her since morning ? |
क्या मैं 2018 से तुम्हें पढ़ा रहा हूँ ? | Have I been teaching you since 2018 ? |
क्या वे चार दिनों से बुखार से पीड़ित रहे हैं ? | Have they been suffering from fever for four days ? |
क्या राम सुबह से पढ़ रहा है ? | Has Ram been reading since morning ? |
क्या तुम वहाँ जाते रहे हो ? | Have you been going there. |
आप क्या करते रहे हैं ? | What have you been doing ? |
राम दो घंटे से क्या पढ़ रहा है ? | What has Ram been reading for two hour ? |
वे लोग 12 बजे से क्या कर रहे हैं ? | What have they been doing since 12 o’clock ? |
तुम इस स्कूल में कब से पढ़ रहे हो ? | Since when have you been going there ? |
हमलोग सुबह से क्यों पढ़ रहे हैं ? | Why have we been reading since morning ? |
सरकार वर्षों से क्या कर रही है ? | What has the government been doing for years ? |
सुबह से वर्षा क्यों हो रही है ? | Why has it been raining since morning ? |
Excercise of Present Perfect Continuous Tense – Interrogative Sentences (Hindi to English Translation)
- क्या तुम सुबह से दौड़ रहे हो ?
- क्या तुम वर्षों से यह काम कर रहे हो ?
- क्या वह दो दिनों से यहाँ आ रहा है ?
- क्या मोहन 2022 से पढ़ रहा है ?
- क्या वे लोग 8 बजे से व्यायाम कर रहे हैं ?
- क्या तुम 10 बजे से पढ़ रहे हो ?
- क्या राधा सुबह से सो रही है ?
- क्या राम 2022 से इस काम को कर रहा है ?
- क्या वे चार दिनों से बुखार से पीड़ित रहे हैं ?
- क्या आप गत साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ?
- क्या सुबह से वर्षा हो रही है ?
- क्या बच्चे दो घंटों से हल्ला कर रहे हैं ?
- क्या वह सुबह से टहल रहा है ?
- क्या तुम सुबह से इस किताब को पढ़ रहे हो ?
- क्या सीता दो घण्टों से इस बगीचे में टहल रही है ?
- क्या वह सुबह से खेल रहा है ?
- वे क्या करते रहे हैं ?
- राधा दो घण्टे से क्या पढ़ रही है ?
- आपका बच्चा एक घंटे से क्यों चिल्ला रहा है ?
- तुम लोग 9 बजे से क्या कर रहे हो ?
- मोहन सुबह से क्यों पढ़ रहा है ?
- तुम इस स्कूल में कब से पढ़ रहे हो ?
- राम सुबह से कहाँ पढ़ रहा है ?
- वह कैसे पिछले चार वर्षों से सफलता पाने के लिए कोशिश कर रहा है ?
- सरकार वर्षों से क्या कर रही है ?
- आप कब से मोहन की मदद कर रहे हैं ?
- सुबह से वर्षा क्यों हो रही है ?
- वे लोग सुबह से क्यों चिल्ला रहे हैं ?
- आपका दोस्त सुबह से क्यों दौड़ रहा है ?
- वह सुबह से क्यों सो रहा है ?
- आप कैसे वर्षों से देश की सेवा कर रहे हैं ?
- आप कब से मेरा इंतजार कर रहे हैं ?
- आप कब से इस कंपनी में काम कर रहे हैं ?
- वह इस शहर में कब से रह रहा है ?
- आप सुबह से कहाँ काम कर रहे हैं ?
Answer :
- Have you been running since morning ?
- Have you been doing this work for years ?
- Has he been coming here for two days ?
- Has Mohan been reading since 2022 ?
- Have they been taking excercise since 8 O’clock ?
- Have you been reading since 10 O’clock ?
- Has Radha been sleeping since morning ?
- Has Ram been doing this work since 2022 ?
- Have they been suffering from fever for four days ?
- Have you been preparing for the examination for the last year ?
- Has it been raining since morning ?
- Have the children been making a noise for two hours ?
- Has he been walking since morning ?
- Have you been reading this book since morning ?
- Has Sita been walking in this garden for two hours ?
- Has he been playing since morning ?
- What have they been doing ?
- What has Radha been reading for two hours ?
- Why has your child been crying for an hour ?
- What have you been doing since 9 O’clock ?
- Why has Mohan been reading since morning ?
- Since when have you been reading in this school ?
- Where has Ram been reading since morning ?
- How has he been trying to get success for the last four years ?
- What has the government been doing for years ?
- Since when have you been helping Mohan ?
- Why has it been raining since morning ?
- Why have they been crying since morning ?
- Why has your friend been running since morning ?
- Why has he been sleeping since morning ?
- How have you been serving the country for years ?
- Since when have you been waiting me ?
- Since when have you been working in this company ?
- Since when has he been living in this town ?
- Where have you been working since morning ?
Present Perfect Continuous Tense : Negative Interogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
हिंदी वाक्य [क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि + ? Or, क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि + ? Or, कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + क्यों / कहाँ / कैसे / क्या इत्यादि + नहीं + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि + ? Or, कर्त्ता + कर्म + कब से + नहीं + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि + ?] | अंग्रेजी वाक्य [has / have + Subject + not + been + V4 (V-ing) + Object + … + ? Or, Wh family (since when / why / where / how / what) + has / have + Subject + not + been + V4 (V-ing) + Object + … + ?] |
क्या तुम वर्षों से यह काम नहीं कर रहे हो ? | Have you not been doing this work for years ? |
क्या मैं 2020 से इस शहर में नहीं रह रहा हूँ ? | Have I not been living in this town since 2020 ? |
क्या वे लोग 5 बजे से व्यायाम नहीं कर रहे हैं ? | Have they not been taking excercise since 5 o’clock ? |
क्या सुबह से वर्षा नहीं हो रही है ? | Has it not been raining since morning ? |
क्या वे देश की सेवा अपने विद्यार्थी जीवन से नहीं कर रहे हैं ? | Have they not been serving the country since his student life ? |
राम सुबह से क्यों नहीं पढ़ रहा है ? | Why has Ram not been reading since morning ? |
आप वहाँ कब से नहीं जा रहे हैं ? | Since when have you not been going there ? |
सुबह से वर्षा क्यों नहीं हो रही है ? | Why has it not been raining since morning ? |
आप सुबह से क्या नहीं कर रहे है ? | What have you not been doing since morning ? |
वह कैसे दो वर्षों से तुम्हारी मदद नहीं कर रहा है ? | How has he not been helping you for two years ? |
Excercise of Present Perfect Continuous Tense – Negative Interrogative Sentences (Hindi to English Translation)
- क्या वह वर्षों से यह काम नहीं कर रहा है ?
- क्या तुम 2022 से इस शहर में नहीं रह रहे हो ?
- क्या वे लोग 9 बजे से व्यायाम नहीं कर रहे हैं ?
- क्या वे देश की सेवा नहीं करते रहे हैं ?
- क्या सोहन तीन दिनों से इंतजार नहीं कर रहा है ?
- क्या तुम 10 बजे से नहीं पढ़ रहे हो ?
- क्या मैं बचपन से संगीत नहीं सीख रहा हूँ ?
- क्या सुबह से वर्षा नहीं हो रही है ?
- क्या मैं आपकी मदद वर्षों से नहीं कर रहा हूँ ?
- क्या सरकार अनेक वर्षों से हमारी सेवा नहीं कर रहीं है ?
- क्या तुम सुबह से पत्र नही लिख रहे हो ?
- क्या वे देश की सेवा अपने विद्यार्थी जीवन से नहीं कर रहे हैं ?
- क्या वह सुबह से नहीं दौड़ रहा है ?
- वह सुबह से क्यों नहीं पढ़ रही है ?
- आप वहाँ कब से नहीं जा रहे हैं ?
- सुबह से वर्षा क्यों नहीं हो रही है ?
- तुम चार दिनों से क्यों नहीं काम कर रहे हो ?
- राधा कब से स्कूल नहीं जा रही है ?
- वह कैसे तीन वर्षों से तुम्हारी मदद नहीं कर रहा है ?
- वह कई दिनों से अपना चश्मा क्यों नहीं लगा रहा है ?
- आप कल से काम क्यों नहीं कर रहे हैं ?
- वह चार दिनों से मेरा इंतजार क्यों नहीं कर रही है ?
- आप सुबह से क्या नहीं कर रहे हैं ?
- क्या तुम गत सोमवार से अंग्रेजी नहीं पढ़ रहे हो ?
- वह रात्रि से खाना क्यों नहीं खा रही है ?
Answer :
- Has he not been doing this work for years ?
- Have you not been living in this town since 2022 ?
- Have they not been taking exercise since 9 O’clock ?
- Have they not been serving the country ?
- Has Sohan not been waiting for three days ?
- Have you not been reading since 10 O’clock ?
- Have I not been learning music since my childhood ?
- Has it not been raining since morning ?
- Have I not been helping you for years ?
- Has the government not been serving us for several years ?
- Have you not been writing a letter since morning ?
- Have they not been serving the country since his student life ?
- Has he not been running since morning ?
- Why has she not been reading since morning ?
- Since when have you not been going there ?
- Why has it not been raining since morning ?
- Why have you not been working for four days ?
- Since when has Radha not been going to school ?
- How has he not been helping you for three years ?
- Why has he not been using glasses for several days ?
- Why have you not been working since yesterday ?
- Why has she not been waiting me for four days ?
- What have you not been doing since morning ?
- Have you not been reading English since Monday last ?
- Why has she not been eating food since night ?
Translate into English
- वह खेल रहा है।
- वह सुबह में खेल रहा है।
- वह सुबह में खेलता रहा है।
- वह सुबह से खेलता रहा है।
- तुम वहाँ कब जा रहे हो ?
- तुम वहाँ कब से जा रहे हो ?
- सुबह में वर्षा हो रही है ?
- सुबह से वर्षा हो रही है ?
ऊपर दिए गए 8 हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
Tenses List in Hindi
- Present Indefinite Tense in Hindi : Rules & Example
- Present Continuous Tense in Hindi
- Present Perfect Tense in Hindi : Rules & Example
- Past Indefinite Tense in Hindi : Rules & Example
- Past Continuous Tense in Hindi
- Past Perfect Tense in Hindi : Rules & Examples
- Past Perfect Continuous Tense in Hindi
- Future Indefinite Tense in Hindi : Rules & Examples
- Future Continuous Tense in hindi : Rules & Examples
- Future Perfect Tense in Hindi : Rules & Examples
- Future Perfect Continuous Tense in Hindi
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। English Grammar के सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। यह पोस्ट पसंद आया हो तो फेसबुक पर शेयर करें।
Present Perfect Continuous Tense in hindi के rules, structure, uses एवं example इत्यादि को समझने में कहीं पर भी दिक्कत हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक करें।