Present Perfect Tense in Hindi : Rules, Examples & Excercise

Present Perfect Tense in Hindi : इस पोस्ट में Present Perfect Tense के rules, structure, uses एवं examples के बारे में जानेंगे। मैंने present perfect tense के affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence को chart के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में समझाया है।

present perfect tense in hindi

ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें और समझे। मुझे विश्वास है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा। अगर कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेंट में जरूर पूछे।

Present Perfect Tense in Hindi

Present Perfect Tense को हिंदी में वर्तमान पूर्ण काल कहा जाता है। प्रेजेंट परफेक्ट टेंस से ऐसे कार्य का बोध होता है जो भूतकाल में हुआ (हाल में, नजदीक में, अभी अभी कुछ देर पहले या कुछ दिन पहले या इतने दिन पहले जिसका कोई लेखा जोखा नहीं हो), परंतु जिसका संबंध वर्तमान से है।

जैसे : उसने ताजमहल देखा है। – He has seen the Taj Mahal.

इस वाक्य की क्रिया Present Perfect Tense में है। ताजमहल देखने का काम past में हुआ। हो सकता है कि निकट भूत में हुआ हो या बहुत दिन पहले हुआ हो।

इस तथ्य को Past Indefinite Tense द्वारा भी व्यक्त किया जा सकता है — जैसे – उसने ताजमहल देखा। – He saw the Taj Mahal.

परंतु Present Perfect Tense का प्रयोग इस वाक्य की क्रिया का प्रभाव वर्तमान से जोड़ता है जो क्रिया past time में सम्पन्न हुई। परंतु इस क्रिया का प्रयोग Past Indefinite tense में किया जाए तो ऐसा कोई अभिप्राय वर्तमान समय में नहीं निकलेगा।

The Use of Present Perfect Tense in Hindi

Present Perfect Tense का प्रयोग :-

1. यह Tense एक प्रकार से present और past का मिश्रण है। इससे ऐसे कार्य का बोध होता है जो भूतकाल में हुआ (हाल में, नजदीक में, अभी अभी कुछ देर पहले या कुछ दिन पहले या इतने दिन पहले जिसका कोई लेखा जोखा नहीं हो), परंतु जिसका संबंध present से है, जिसका मतलब, विशेष अर्थ या perfection or implication present time से है। जैसे

  • मैंने खा लिया है। (I have eaten.) ~ खाने का काम भूतकाल में समाप्त हो गया, परंतु उसका प्रभाव अभी भी मौजूद है — पेट भरा हुआ है और अभी खाने की इच्छा नहीं है।
  • उसने अपनी टाँग तोड़ ली है। (He has broken his leg.) ~ टाँग टूटने का काम भूतकाल में समाप्त हो गया, परंतु उसका प्रभाव अभी भी मौजूद है और उस घटना का संबंध वर्तमान से है — उसकी टाँग अभी भी टूटी हुई है और अभी भी वह चलने की स्थिति में नहीं है।
  • वह अभी-अभी स्कूल से लौटा है। (He has just returned from the school.) ~ लौटने का कार्य तुरंत हुआ है।

2. इस tense का प्रयोग ऐसे कार्य को भी व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो पूरा तो हो चुका है, लेकिन कब पूरा हुआ यह स्पष्टतः व्यक्त नहीं रहता है। जैसे –

  • मैंने कालिदास द्वारा रचित मेघदूत पढ़ा है। (I have read the Meghdoot by Kalidas.) ~ पढ़ने का कार्य हो चुका है, लेकिन कब यह स्पष्ट नहीं है।

Present Perfect Tense की पहचान

जिस हिंदी क्रिया के अंत में चुका हूँ / चुकी हूँ / चुके हैं / चुके हो / चुका है / चुकी है इत्यादि हो अथवा या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं / इ है / ई हैं इत्यादि हो, उन क्रियाओं का अनुवाद प्रायः Present Perfect Tense में होता है। जैसे –

  • राम खा चुका है / राम ने खाया है। – Ram has eaten.
  • मैं पढ़ चुका हूँ / मैंने पढ़ा है। – I have read.

Note : अगर हिन्दी क्रियाओं के रूप देखकर यह लगे कि इनका अनुवाद Present Perfect Tense में होना चाहिए, परंतु इन क्रियाओं के पहले कोई भूतकालिक समय सूचक शब्द रहे (जैसे – गत सोमवार को, पाँच मिनट पहले, गत वर्ष, कुछ देर पहले, बहुत दिन पहले इत्यादि) जिससे यह भाव व्यक्त हो कि अभीष्ट कार्य भूतकाल में सम्पन्न हो गया, तो इन क्रियाओं के अँग्रेजी अनुवाद Present Perfect Tense में न होकर Past Indefinite Tense में होगा। जैसे

  1. मैंने राम को देखा है। – I have seen Ram. ()
  2. कल मैंने राम को देखा है। I have seen Ram yesterday. (x)

दूसरे वाक्य में ‘कल‘ भूतकालिक समयसूचक शब्द का प्रयोग है। अतः अभीष्ट क्रिया का अनुवाद Past Indefinite Tense में होना चाहिए न कि Present Perfect Tense में।

इसी प्रकार नीचे दिए वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद Past Indefinite Tense में होगा।

  • वह चार दिन पहले घर गया है।
  • राम ने गत साल परीक्षा पास की है।
  • वह थोड़ी देर पहले गया है।
  • वह एक मिनट पहले आया है।
  • मेरा नौकर कल घर से आया है।

Present Perfect Tense Translation Rule & Structure in Hindi and English

Hindi structure of sentenceEnglish structure of sentence
कर्त्ता (Subject) + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य (Adjective / Noun / Other) + क्रिया (Verb)Subject + has / have + been (V3 of ‘to be’) + Adjective / Noun / Other + …
कर्त्ता (Subject) + समय सूचक + कर्म (Object) + क्रिया (Verb)Subject + has / have + V3 + Object + …
Sentence in hindiSentence in english
मैं व्यस्त रहा हूँ।
वह चार दिनों से अनुपस्थित है।
I have been busy.
He has been absent for four days.
मैं खाना खा चुका हूँ।
मैंने सुबह से काम नहीं किया है।
I have eaten food.
I have not worked since morning.

Present Perfect Tense Sentence Structure in Hindi & English

Present Perfect Tense structure & example in hindi

कर्त्ता+ कर्म+ धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि
Or,
+ धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि
Or,
+ धातु + आ है / ई है / ए हैं
मैंखानाखा चुका हूँ
वहस्कूलगया है
वे लोगजा चुके है
लड़कों नेकुर्सीतोड़ी है
उसनेपत्रलिखा है
वहलिख चुका है

Present Perfect Tense structure & example in english

Subject+ has / have+ V3+ Object
Ihaveeatenfood
Hehasgoneto school
Theyhavegone
The boyshavebrokenthe chair

Present Perfect Tense Sentence Short Table

PersonSubject in Singular NumberSubject in Plural Number
First PersonI have eaten.We have eaten.
Second PersonYou have eaten.You have eaten.
Third PersonHe / She / It / Ram has eaten.They / The boys have eaten.

Note :

  • अँग्रेजी में Present Perfect Tense sentence की क्रियाओं का अनुवाद have/has + V3 द्वारा होता है।
  • जब Subject ‘Third Person Singular Number‘ (He / She / It / Name) में रहे तो has + V3 लगता है।
  • अन्य subjects (I / We / You / Plural noun) के साथ have + V3 लगता है।

For/Since का प्रयोग (Use of For/Since)

Present Perfect Tense के साथ भी for/since का प्रयोग होता है जब वाक्य के भाव से स्पष्ट हो कि कोई कार्य-व्यापार (action or state) जो भूतकाल में शुरू हुआ अभी भी जारी है या अभी तुरंत समाप्त हुआ है।

  • For का प्रयोग (Use of For) : जब अवधि (अर्थात् कितनी देर से / कितने समय से) दिया रहे, तब for का प्रयोग होता है। जैसे – एक घंटा से, कुछ देर से, चार वर्षों से, बहुत दिनों से इत्यादि।
  • Since का प्रयोग (Use of Since) : जब निश्चित समय (किस घड़ी / किस दिन / किस साल — शुरू होने का समय — starting point) दिया रहे तो since का प्रयोग होता है। जैसे – 1982 से, Monday से, 12 बजे से, सुबह से, बचपन से, गत साल से, जब से वह मिला इत्यादि।
Use of “SinceUse of “For
सुबह से – since morning10 दिनों से – for ten days
दोपहर से – since afternoon4 महीनों से – for four months
रात से – since night 4 वर्षों से – for four years
सोमवार से – since Monday5 घंटों से – for five hours
गत / पिछले रविवार से – since last Sundayबहुत दिनों से – for several days
2022 से – since 20221 सप्ताह से – for one week
बचपन से – since childhoodलंबे समय से – for a long time
10 बजे से – since 10 O’clockकई दिनों से – for many days
गत / पछले साल से – since last year

Examples :

  • मैं दो दिनों से बीमार हूँ। – I have been ill for two days.
  • राम पिछले रविवार से यहाँ नहीं है। – Ram has not been here since Sunday last.
  • वह दस बजे से यहाँ है। – He has been here since 10 O’clock.

Have been / Has been का प्रयोग (Use of have been / has been)

1. जब हिंदी वाक्यों में मुख्य क्रिया है/हो/हूँ/हैं इत्यादि रहे, लेकिन इनके पहले समय सूचक शब्द + से रहे जिससे यह स्पष्ट हो कि दी गयी स्थिति past में शुरू हुई और अभी कायम है तो ऐसे वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Tense द्वारा होगा। यहाँ am/is/are का प्रयोग न करके has been / have been का प्रयोग करें जैसा की दिए गए वाक्यों से स्पष्ट है।

  • मैं चार दोनों से अनुपस्थित हूँ। – I have been absent for four days.
  • तुम बहुत दिनों से बीमार हो। – You have been ill for a long time.
  • मेरा बेटा बचपन से नटखट है। – My son has been naughty since his childhood.
  • तुम कब से व्यस्त हो ? – Since when have you been busy ?
  • वे गत साल से यहाँ नहीं हैं। – They have not been here since last year.

2. कहीं-कहीं हूँ/हैं/हो/है इत्यादि के बदले रहा हूँ/रहे हैं/रहे हो/रही है/रही हैं इत्यादि वाक्य के अंत में रहते हैं और वाक्य में अन्य क्रिया नहीं रहती है, तब भी इन क्रियाओं का अनुवाद has been/have been से ही होता है। ऐसी स्थिति में वाक्य में समय सूचक शब्द रह भी सकता है। जैसे –

  • मैं बीमार रहा हूँ। – I have been ill.
  • वह एक सप्ताह से बीमार रही है। – She has been ill for a week.
  • आप क्यों परेशान रहे हैं ? – Why have you been troubled ?
  • मैं दस वर्षों से एक विद्यार्थी रहा हूँ। – I have been a student for ten years.

Note – आपने देखा है कि present perfect tense का प्रयोग उस स्थिति को दर्शाने के लिए भी होता है जो past में शुरू हुई और अभी continue है। ऐसी स्थिति को verb ‘to be‘ द्वारा व्यक्त किया गया है।

  • ‘to be’ का हिंदी अर्थ – है/हो/हूँ/हैं इत्यादि
  • Form of verb ‘to be’ – be (V1), was (V2), been (V3)

अन्य क्रियाओं के साथ इस प्रकार प्रयोग देखें।

  1. उसने बचपन से साइकिल नहीं चलाई है। – He has not ridden a bicycle since his childhood. (वह अभी भी साइकिल चलाना नहीं जनता है।)
  2. उसने मुझे दस वर्षों से पत्र नहीं लिखा है। – He has not written a letter to me for ten years. (वह अभी भी पत्र नहीं लिखता है।)
  3. हमलोग इस शहर में 1952 से रहे हैं / रहते हैं। – We have lived in this town since 1952. (अभी भी रहते हैं।)

Special Notes : इस प्रकार हम देखते हैं कि Present Perfect Tense ऐसे स्थिति (state) या कार्य (action) को व्यक्त करता है जो past में सम्पन्न हुआ या जो past में शुरू हुआ और अभी तुरंत समाप्त हुआ है या अभी continue है। परंतु वह स्थिति/कार्य किसी-न-किसी प्रकार वर्तमान से सम्बंधित है या जिसका विशेष अर्थ/व्याख्या वर्तमान समय में निकलता है।

  • राम ने गत सोमवार को काम किया है। – Ram worked on Monday last.

(यहाँ ‘गत सोमवार‘ के प्रयोग से इस कार्य का सम्बन्ध वर्तमान से समाप्त हो गया है। उसने सोमवार को काम किया और अब वर्तमान से इसका कोई ताल्लुकात नहीं है। अतः इस वाक्य की क्रिया का अनुवाद Past Indefinite Tense में होगा।)

  • राम ने (गत) सोमवार से काम किया है। – Ram has worked since Monday last.

(यहाँ पर ‘गत सोमवार‘ देने पर भी स्पष्ट रहता है कि सोमवार से अभी तक काम किया गया है या काम अभी चालू है, अर्थात् कार्य का सम्बन्ध वर्तमान से है। अतः इस वाक्य की क्रिया Present Perfect Tense में होगी।)

Present Perfect Tense Sentence and Structure in Hindi (क्रिया के रूप में है/हो/हूँ/हैं इत्यादि का प्रयोग)

कर्त्ता+ समय सूचक+ विशेषण / संज्ञा / अन्य+ रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि
Or,
है / हो / हूँ / हैं इत्यादि
मैंबीमारहूँ / रहा हूँ
वहदो दिनों सेबीमारहै / रही है
वेसफलरहे हैं
वह9 बजे सेव्यस्तहै / रहा है
वहएक घंटा सेयहाँहै

Present Perfect Tense Sentence and Structure in English (use of verb ‘to be’)

Subject+ has/have+ been (V3 of ‘to be’)+ Adjective / Noun / other+ since/for + time
Ihavebeenill
Shehasbeenillfor two days
Theyhavebeensuccessful
Hehasbeenbusysince 9 O’clock
Hehasbeenherefor an hour

Present Perfect Tense Chart in Hindi & English

Present Perfect Tense के affirmative, negative, Interrogative और negative interrogative sentence को chart के द्वारा समझाया गया है। आप चार्ट को ध्यानपूर्वक देखें। आपको बहुत आसानी से present perfect tense के सभी वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करना आ जाएगा।

Present Perfect Tense : Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + कर्म + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + कर्म + धातु + आ है / ई है / ए हैं
Or,
कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + है / हो / हूँ / हैं इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + has / have + V3 + Object + …
Or,
Subject + has / have + been + adjective / noun + …]
मैं खा चुका हूँ।I have eaten.
हमलोग पढ़ चुके हैं।We have read.
वह पत्र लिख चुका है।He has written a letter.
मैंने सुबह से काम नहीं किया है।I have not worked since morning.
हमलोग इस शहर में 1952 से रहे हैं / रहते हैं।We have lived in this town since 1952.
हमलोग एक दूसरे को दस वर्षों से जानते हैं।We have known each other for ten years.
मैं चार दिनों से अनुपस्थित हूँ।I have been absent for four days.
वह दस वर्षों से एक किरानी है।He has been a clerk for ten years.
मैं व्यस्त रहा हूँ।I have been busy.
मैं दस वर्षों से एक विद्यार्थी रहा हूँ।I have been a student for ten years.
वह एक घंटे से यहाँ है।He has been here for an hour.

Excercise of Present Perfect Tense – Affirmative Sentences (Hindi to English Translation)

  1. मैं पढ़ चुका हूँ।
  2. वह सो चुकी है।
  3. राम स्कूल गया है।
  4. वे लोग जा चुके हैं।
  5. सीता जा चुकी है।
  6. मैंने अपना काम कर लिया है।
  7. तुमने श्याम को पीटा है।
  8. मेरा भाई कल आया है।
  9. मैंने हमेशा आपकी मदद की है।
  10. वह तुरंत गया है।
  11. मैंने वह फ़िल्म पहले ही देख ली है।
  12. मैं 9 बजे से व्यस्त रहा हूँ।
  13. वह पाँच दिनों से अनुपस्थित है / रहा है।
  14. सीता दो दिनों से बीमार है।
  15. मैं गत सोमवार से यहाँ हूँ।
  16. वह एक घंटा से यहाँ है।
  17. मैं बहुत दिनों से बीमार हूँ।
  18. तुम्हारा बेटा बचपन से नटखट है।
  19. वह दस वर्षों से एक किरानी है।
  20. वह एक सप्ताह से बीमार रही है।
  21. मैं दस वर्षों से एक विद्यार्थी रहा हूँ।
  22. वह पढ़ने गया है।
  23. वह बाघ मारने गया है।
  24. राम ने जानना चाहा है।
  25. वह मुझे भूल गया है।

Answer :

  1. I have read.
  2. She has slept.
  3. Ram has gone to school.
  4. They have gone.
  5. Sita has gone.
  6. I have done my work.
  7. You have beaten Shyam.
  8. My brother has come yesterday.
  9. I have always helped you.
  10. He has just gone.
  11. I have already seen that film.
  12. I have been busy since 9 O’clock.
  13. He has been absent for five days.
  14. Sita has been ill for two days.
  15. I have been here since Monday last.
  16. He has been here for an hour.
  17. I have been ill for a long time.
  18. Your son has been naughty since his childhood.
  19. He has been a clerk for ten years.
  20. She has been ill for a week.
  21. I have been a student for ten years.
  22. He has gone to read.
  23. He has gone to kill a tiger.
  24. Ram has wanted to know.
  25. He has forgotten me.

Present Perfect Tense : Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + आ है / ई है / ए हैं
Or,
कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + नहीं + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + नहीं + है / हो / हूँ / हैं इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + has / have + not + V3 + Object + …
Or,
Subject + has / have + not + been + adjective / noun + …]
मैं श्याम को नहीं देखा है।I have not seen shyam.
हमलोगों ने यह पेड़ नहीं काटा है।We have not cut this tree.
उसने मेरे मदद नहीं की है।He has not helped me.
उसने बचपन से साइकिल नहीं चलाई है।He has not ridden a bicycle since his childhood.
मैं गत रविवार से यहाँ नहीं हूँ।I have not been here since Sunday last.
वह एक घंटा से यहाँ नहीं है।He has not been here for an hour.
मैं व्यस्त नहीं रहा हूँ। II have not been busy.

Note : have + not के बदले haven’t तथा has + not के बदले hasn’t भी लिखा और बोला जाता है।

Excercise of Present Perfect Tense – Negative Sentences (Hindi to English Translation)

  1. मैंने उसे नहीं देखा है।
  2. तुमने मेरी मदद नहीं की है।
  3. उनलोगों ने यह पेड़ नहीं काटा है।
  4. सूर्य अस्त नहीं हुआ है।
  5. शिक्षक स्कूल नहीं आये हैं।
  6. बच्चे स्कूल नहीं गए हैं।
  7. सीता नहीं आयी है।
  8. मैंने अपना काम नहीं किया है।
  9. उसने मुझको नहीं पीटा है।
  10. उसने मेरी सहायता नहीं की है।
  11. वह वापस नहीं हुआ है।
  12. उसने कोई चोर नहीं पकड़ा है।
  13. लड़के स्कूल नहीं गए हैं।
  14. मैंने झूठ नहीं बोला है।
  15. मैंने ताजमहल नहीं देखा है।
  16. वह अभी तक नहीं आया है।
  17. अब तक / अभी तक / इस समय तक हमें कोई तकलीफ नहीं हुई है।
  18. वह मुझसे कभी नहीं मिला है।
  19. तुमने कभी शराब नहीं पी है।
  20. उसने कभी धूम्रपान नहीं किया है।
  21. वह अभी तक नहीं आया है।
  22. मैंने सुबह से काम नहीं किया है।
  23. मैं गत रविवार से यहाँ नहीं हूँ।
  24. उसने बचपन से साइकिल नहीं चलाई है।
  25. उसने मुझे दस वर्षों से पत्र नहीं लिखा है।
  26. उसने परीक्षा पास करने की कोशिश नहीं की है।

Answer :

  1. I have not seen him.
  2. You have not helped me.
  3. They have not cut this tree.
  4. The Sun has not set.
  5. The teacher has not come to school.
  6. The children have not gone to school.
  7. Sita has not come.
  8. I have not done my work.
  9. He has not beaten me.
  10. He has not helped me.
  11. He has not returned.
  12. He has not catched any thief.
  13. The boys have not gone to school.
  14. I have not told a lie.
  15. I have not seen Tajmahal.
  16. He has not come yet.
  17. So far / Up to now / Up to the present we have had no problem (trouble).
  18. He has never met me.
  19. You have never drunk alcohol.
  20. He has never smoked.
  21. He has not come yet.
  22. I have not worked since morning.
  23. I have not been here since Sunday last.
  24. He has not ridden a bicycle since his childhood.
  25. He has not written a letter to me for ten years.
  26. He has not tried to pass the examination.

Present Perfect Tense : Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + आ है / ई है / ए हैं + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + है / हो / हूँ / हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + कर्म + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + कर्म + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + कर्म + धातु + आ है / ई है / ए हैं + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + है/ हो / हूँ / हैं इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[has/have + Subject + V3 + Object + … + ?
Or,
has/have + Subject + been + adjective / noun / other + … + ?
Or,
Wh family (what / when / how / why / where) + has / have + Subject + V3 + Object + … + ?
Or,
Wh family (what / when / how / why / where) + has / have + Subject + been + adj. / noun / other + … + ?]
क्या वह अपना काम कर चुकी है ?Has she done her work ?
क्या तुमने राम को पीटा है ?Have you beaten Ram ?
क्या वे लोग यहाँ आये हैं ?Have they come here ?
क्या आपका भाई आया है ?Has your brother come ?
क्या वह एक सप्ताह से बीमार रही है ?Has she been ill for a week ?
क्या वह एक घंटे से यहाँ है ?Has he been here for an hour ?
आपने यह काम क्यों किया है ?Why have you done this work ?
आपने क्या किया है ?What have you done ?
वे लोग कहाँ गये हैं ?Where have they gone ?
राम ने ऐसा क्यों किया है ?Why has Ram done so ?
वह सुबह से क्या खायी है ?What has she eaten since morning ?
आप बचपन से क्यों बीमार रहे हैं ?Why have you been ill since your childhood ?
आप क्यों परेशान रहे हैं ?Why have you been troubled ?
तुम सुबह से क्यों व्यस्त हो ?Why have you been busy since morning ?

Excercise of Present Perfect Tense – Interrogative Sentences (Hindi to English Translation)

  1. क्या तुम खा चुके हो ?
  2. क्या हमलोग खेल चुके हैं ?
  3. क्या आप किताब पढ़ चुके हैं ?
  4. क्या तुमने राम को पीटा है ?
  5. क्या वे लोग यहाँ आये हैं ?
  6. क्या रोहन ने अपना काम किया है ?
  7. क्या वह सो चुकी है ?
  8. क्या भारत उन्नति किया है ?
  9. क्या आपने भोजन किया है ?
  10. क्या तुमने भगवान को देखा है ?
  11. क्या तुम्हारी पत्नी ने एक साड़ी खरीदी है ?
  12. क्या वह झूठ बोला है ?
  13. क्या वे लोग उपहार लाये हैं ?
  14. क्या वह सच बोली है ?
  15. क्या लता एक अच्छी गायिका है ?
  16. क्या तुम व्यस्त रही हो ?
  17. क्या मैं बीमार रहा हूँ ?
  18. क्या तुमने कभी धूम्रपान किया है ?
  19. क्या आपने कभी इस काम को करना चाहा है ?
  20. तुमने यह काम क्यों किया है ?
  21. उसने क्या किया है ?
  22. सोहन ने गाड़ी क्यों खरीदी है ?
  23. वे लोग कहाँ गए हैं ?
  24. आपके बच्चे कब आये हैं ?
  25. उसने ऐसा क्यों किया है ?
  26. आपने परीक्षा की तैयारी कैसे की है ?
  27. आपने यह कुर्सी क्यों तोड़ी है ?
  28. मैंने क्या किया है ?
  29. राम क्यों जा चुका है ?
  30. तुमने मेरे लिए क्या किया है ?
  31. सरकार ने हमलोगों के लिए क्या किया है ?
  32. राम क्या कर चुका है ?
  33. आपने यह कैसे सोचा है ?
  34. तुमने बाघ कहाँ देखा है ?
  35. सीता कब आयी है ?
  36. वह 10 बजे से क्यों अनुपस्थित है ?
  37. वह कब से व्यस्त है ?
  38. आप क्यों परेशान रहे हैं ?
  39. आप गत सोमवार से कहाँ हैं ?
  40. आप कुछ दिनों से कैसे व्यस्त हैं ?
  41. सीता क्यों बचपन से तेज है ?
  42. आप बचपन से क्यों बीमार रहे हैं ?
  43. आप चार दिनों से क्यों अनुपस्थित है ?
  44. क्या तुमने राधा को बहुत दिनों से देखा है ?
  45. तुमने सुबह से क्या खाया है ?
  46. वह मुझे क्यों भूल गई है ?

Answer :

  1. Have you eaten ?
  2. Have we played ?
  3. Have you read a book ?
  4. Have you beaten Ram ?
  5. Have they come here ?
  6. Has Rohan done his work ?
  7. Has she slept ?
  8. Has India progressed ?
  9. Have you taken meal ?
  10. Have you seen God ?
  11. Has your wife bought a saree ?
  12. Has he told a lie ?
  13. Have they brought present ?
  14. Has she spoken the truth ?
  15. Has Lata been a good singer ?
  16. Have you been busy ?
  17. Have I been ill ?
  18. Have you ever smoked ?
  19. Have you ever wanted to do this work ?
  20. Why have you done this work ?
  21. What has he done ?
  22. Why has Sohan bought a car ?
  23. Where have they gone ?
  24. When have your children come ?
  25. Why has he done so ?
  26. How have you prepared for the examination ?
  27. Why have you broken this chair ?
  28. What have I done ?
  29. Why has Ram gone ?
  30. What have you done for me ?
  31. What has government done for us ?
  32. What has Ram done ?
  33. How have you thought ?
  34. Where have you seen a tiger ?
  35. When has Sita come ?
  36. Why has he been absent since 10 O’clock ?
  37. Since when has he been busy ?
  38. Why have you been troubled ?
  39. Where have you been since last Monday ?
  40. How have you been busy for some days ?
  41. Why has Sita been intelligent since his childhood ?
  42. Why have you been ill since your childhood ?
  43. Why have you been absent for four days ?
  44. Have you seen Radha for several days ?
  45. What have you eaten since morning ?
  46. Why has she forgotten me ?

Present Perfect Tense : Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + आ है / ई है / ए हैं + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + नहीं + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + नहीं + है / हो / हूँ / हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + नहीं + कर्म + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + नहीं + कर्म + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + नहीं + कर्म + धातु + आ है / ई है / ए हैं + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + नहीं + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + समय सूचक + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + विशेषण / संज्ञा / अन्य + है/ हो / हूँ / हैं इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[has/have + Subject + not + V3 + Object + … + ?
Or,
has/have + Subject + not + been + adjective / noun / other + … + ?
Or,
Wh family (what / when / how / why / where) + has / have + Subject + not + V3 + Object + … + ?
Or,
Wh family (what / when / how / why / where) + has / have + Subject + not + been + adj. / noun / other + … + ?]
क्या आपने नहीं खाया है ?Have you not eaten ?
क्या श्याम ने झूठ नहीं बोला है ?Has Shyam not told a lie ?
क्या वह अपना काम नहीं कर चुकी है ?Has she not done her work ?
क्या लता एक अच्छी गायिका नहीं रही है ?Has Lata not been a good singer ?
क्या वह एक घंटा से यहाँ नहीं है ?Has she not been here for an hour ?
राम वहाँ क्यों नहीं गया है ?Why has Ram not gone there ?
तुमने राम की मदद क्यों नहीं की है ?Why have you not helped Ram ?
मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया है ?What have I not done for you ?
उनलोगों ने गत सोमवार से कैसे कुछ नहीं किया है ?How have they not done something since Monday ?
वह चार दोनों से क्यों नहीं उपस्थित है ?Why has she not been present for four days.
तुम सुबह से क्यों व्यस्त नहीं हो ?Why have you not been busy since morning ?
लता एक अच्छी गायिका क्यों नहीं रही है ?Why has Lata not been a good singer ?

Excercise of Present Perfect Tense – Negative Interrogative Sentences (Hindi to English Translation)

  1. क्या तुमने नहीं खाया है ?
  2. क्या आपने मोहन को नहीं देखा है ?
  3. क्या उनलोगों ने गरीबों को तंग नहीं किया है ?
  4. क्या बच्चे पाठशाला नहीं गए हैं ?
  5. क्या आपका भाई नहीं खेल चुका है ?
  6. क्या आपने मैच नहीं जीता है ?
  7. क्या राम तुमसे नहीं मिला है ?
  8. क्या मोहन ने दवा नहीं ली है ?
  9. क्या उसने परीक्षा पास नहीं की है ?
  10. क्या वे लोग तुम्हारे पास नहीं आये हैं ?
  11. क्या तुमने उसे तंग नहीं किया है ?
  12. क्या वह दिल्ली नहीं गया है ?
  13. क्या तुमने झूठ नहीं बोला है ?
  14. क्या उसने अपना काम नहीं किया है ?
  15. तुम वहाँ क्यों नहीं गए हो ?
  16. बच्चे क्यों नहीं सोये हैं ?
  17. तुमने हमलोगों की मदद क्यों नहीं की है ?
  18. गीता ने पत्र क्यों नहीं लिखा है ?
  19. आपने यह काम क्यों नहीं किया है ?
  20. तुम वहाँ क्यों नहीं गए हो ?
  21. श्याम क्यों नहीं आया है ?
  22. वे लोग अभी तक क्यों नहीं लौटे हैं ?
  23. उसने मेरी मदद क्यों नहीं की है ?
  24. मैं कहाँ नहीं गया हूँ ?
  25. क्या लता एक अच्छी गायिका नहीं रही है ?
  26. क्या तुमने उसे बहुत दिनों से नहीं देखा है ?
  27. तुमने यह काम करने की कोशिश क्यों नहीं की है ?

Answer :

  1. Have you not eaten ?
  2. Have you not seen Mohan ?
  3. Have they not vexed the poor ?
  4. Have the children not gone to school ?
  5. Have your brother not played ?
  6. Have you not won the match ?
  7. Has Ram not met you ?
  8. Has Mohan not taken medicine ?
  9. Has he not passed the examination ?
  10. Have they not come to you ?
  11. Have you not vexed him ?
  12. Has he not gone to Delhi ?
  13. Have you not told a lie ?
  14. Has he not done his work ?
  15. Why have you not gone there ?
  16. Why have the children not slept ?
  17. Why have you not helped us ?
  18. Why has Geeta not written a letter ?
  19. Why have you not done this work ?
  20. Why have you not gone there ?
  21. Why has Shyam not come ?
  22. Why have they not returned yet ?
  23. Why has he not helped me ?
  24. Where have I not gone ?
  25. Has Lata not been a good singer ?
  26. Have you not seen him for several days ?
  27. Why have you not tried to do this work ?

Present Perfect Tense के साथ adverb / adverbials का प्रयोग (Use of adverb with present perfect tense)

Adverb in hindiAdverb in english
Everकभी
Neverकभी नहीं
Alwaysहमेशा
Occasionallyकभी-कभी
Oftenप्रायः
Several timesअनेक बार
Alreadyपहले से ही, पहले ही
Yetअब तक, अभी तक
Latelyहाल में
Recentlyहाल में
Justतुरंत
So farअब तक, जहाँ तक
Up to nowअभी तक
Up to the presentवर्तमान समय तक

1. इस tense के साथ ऊपर दिये गए adverb / adverbials (क्रिया विशेषणात्मक) का प्रयोग होता है। इसके अलावे for/since का भी प्रयोग होता है।

2. Present Perfect Tense के साथ ago (पहले)  का प्रयोग न करें। जैसे –

  • मैंने उसे दो वर्ष पूर्व देखा है। I have seen him two years ago. (x) [यह गलत वाक्य है क्योंकि भूतकालिक समयसूचक शब्द (दो वर्ष) जो मात्र past time का बोध कराता है। इसलिए इसके बदले “I saw him two years ago” होगा। ()]

3. जैसा कि पहले बतलाया गया है निम्नलिखित वाक्यों के अँग्रेजी अनुवाद इस प्रकार न करें :-

  • उसने गत साल पास की है। He has passed last year. (x)
  • मेरा भाई कल आया है। My brother has come yesterday. (x)

Use of adverb in Present Perfect Tense sentence

Example :

  • मैंने हमेशा आपकी मदद की है। (I have always helped you.)
  • उसने कभी धूम्रपान नहीं किया है। (He has never smoked.)
  • मैंने प्रायः राम की मदद की है। (I have often helped Ram.)
  • वह तुरंत गया है। (He has just gone.)
  • क्या तुमने कभी धूम्रपान किया है ? (Have you ever smoked ?)
  • मैंने वह फिल्म पहले ही देख ली है। (I have already seen that film.)

Note : always, often, never, just, ever, already का प्रयोग प्रायः main verb (V3) के पहले होता है।

  • वह अभी तक नहीं आया है। (He has not come yet.)
  • मैंने उसे अनेक बार पीटा है। (I have beaten him several times.)
  • उसने कभी-कभी मेरी मदद की है। (He has helped me occasionally.)
  • अब तक/अभी तक/इस समय तक हमें कोई तकलीफ नहीं हुई है। (So far / Up to now / Up to the present we have had no problem.)

Tenses List in Hindi

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट (present perfect tense in hindi) पसंद आया होगा। English Grammar से संबंधित सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Present Perfect Tense के rules, structure, uses एवं examples इत्यादि को समझने में कोई भी परेशानी आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना question लिखें। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट का नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस पोस्ट में मैंने –

  • The use of Present Perfect Tense in hindi
  • Present Perfect Tense की पहचान Present Perfect Tense structure & example in hindi and english
  • Present Perfect Tense chart
  • Use of for/since
  • Use of have been / has been
  • Use of verb ‘to be’
  • Present Perfect Tense affirmative, negative, interrogative, negative interrogative sentence
  • Present Perfect Tense example in hindi and english
  • Use of adverb / adverbials with present perfect tense

इत्यादि जैसे टॉपिक को समझाने का प्रयास किया है। आप इस पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े और समझे। आपके लिए present perfect tense in hindi को समझना बहुत ही आसान हो जाएगा। कोई भी दिक्कत हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *