संदीप महेश्वरी की जीवनी : Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

संदीप महेश्वरी की जीवनी : Sandeep Maheshwari Biography & Success Story in hindi – संदीप महेश्वरी एक youtuber, Entrepreneur, इंडिया का बेस्ट युवा मोटिवेशनल स्पीकर है। संदीप महेश्वरी Imagesbazaar.com के फाउंडर और सीईओ है। उनकी धर्मपत्नी का नाम रूची महेश्वरी है। इनका एक बेटा- ह्रदय महेश्वरी  और एक बेटी है। वे फ्री लाइव सेशन करते रहते है। वह अपने किसी भी सेमीनार के पैसे नहीं लेते है ।

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Sandeep Maheswari Biography in Hindi

संदीप महेश्वरी का जन्म और शिक्षा : (Sandeep Maheshwari Birth & Education)

संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को दिल्ली में हुआ था। यह मिडिल क्लास परिवार से थे। इनके पिता जी का नाम रूप किशोर महेश्वरी और माता जी का नाम शकुंतला रानी महेश्वरी है। इनके पिताजी का एल्युमीनियम का बिज़नेस था। संदीप महेश्वरी के दसवीं कक्षा पास करने के बाद किसी कारण इनके पिताजी का एल्युमीनियम का बिज़नेस बंद हो गया था। जिसके चलते परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने लग गयी थी।

बारहवीं (12th) कक्षा पास करने के बाद संदीप महेश्वरी ने पैसे कमाने का बारे में सोचा और यही से इन्होने पैसे कामना शुरू किया। ये बहुत क्रिएटिव दिमाग वाले थे। हमेशा कुछ अलग करने की सोचते रहते थे। इन्होने किरोरीमल कॉलेज (Kirori Mal College) से बीकॉम (B.COM) किया है। परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने की वजह से उन्होंने अपनी बीकॉम की पढ़ाई 2 साल बाद ही छोड़ दी।

Sandeep Maheshwari Success Story in Hindi

संदीप महेश्वरी का जीवन संघर्ष

जब संदीप महेश्वरी 12th क्लास में थे तब उन्होंने घर पर ही Liquid soap बनाया और उसे पैक करके घर-घर जा कर बेचते थे। इस काम से उन्हें जो पैसे मिलते थे उनसे वह अपना घर खर्चा चलाते थे। कुछ लोग उनसे सामान लेते और कुछ नहीं भी लेते थे। जिसके कारण उनका यह काम भी ठप हो गया और इसे बंद करना पड़ा।

इसके बाद संदीप महेश्वरी ने किरोरीमल कॉलेज (Kirori Mal College) से बीकॉम (B.COM) किया और यहाँ से उन्हें मॉडलिंग का चस्का लगा था। 19 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहा।

कुछ समय के लिए संदीप महेश्वरी ने मॉडलिंग में प्रयास भी किया परन्तु इस क्षेत्र में बहुत सारे लोग संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने सोचा क्यों ना मैं उन लोगो को प्रेरित करू जो इस काम में संघर्ष कर रहे है। उन्होंने अपना टारगेट बदला और लोगो को अपने अनुभव के आधार पर लोगो को प्रेरित करने लगे।

जब संदीप महेश्वरी मॉडलिंग के लिए संघर्ष कर रहे थे तब उन्हें फोटोग्राफी (photography) का बहुत शौक था। वह मॉडलिंग के साथ फोटोग्राफी भी कर रहे थे। परन्तु संदीप माहेश्वरी को मॉडलिंग की दुनिया में ज्यादा सफलता नहीं मिल रही थी इसिलए उन्होंने मॉडलिंग का काम भी छोड़ दिया और आर्थिक स्थिति ख़राब होने की वजह से 2 साल बाद कॉलेज भी छोड़ दिया था।

मॉडलिंग में मिली असफलता के बाद उन्होंने खुद की एक कंपनी खोली जिसका नाम Audio visual pvt. Ltd. था। यह कंपनी कुछ समय ही चली। इस कंपनी से उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली।

इसी समय उनके एक दोस्त ने उन्हें एक मल्टी नेशनल लेवल मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन करायी। इस कंपनी में काम करके वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहता था। परन्तु इस काम में उन्हें निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा। 

संदीप महेश्वरी हमेशा क्रिएटिव दिमाग वाले थे इसीलिए उनके दिमाग में हमेशा नये नये विचार आते रहते थे। इस बार उन्होंने अपने अनुभव को लोगो के साथ प्रकट करना चाहा। उन्होंने अपनी असफलताओ के अनुभव के आधार पर मार्केटिंग पर एक बुक लिखी और लोगो  को बेचना शुरू किया। परन्तु उनकी यह बुक भी ज्यादा कमाल नहीं कर पायी और इसमें भी उन्हें असफलता ही मिली।

संदीप महेश्वरी की फोटोग्राफी (Sandeep Maheshwari photography)

संदीप महेश्वरी को फोटोग्राफी में रूचि थी। उनकी एक खास बात होती थी। वह कभी भी खाली नहीं बैठते थे उनके दिमाग में हमेशा कुछ कुछ चलता रहता था। 

इस बार भी उनके दिमाग में कुछ चल  रहा था। उन्होंने अपना कैमरा लिया और निकल पड़े फोटोग्राफी करने के लिए। हालाँकि इस क्षेत्र में भी बहुत सारे लोग पहले से फोटोग्राफी कर रहे थे। लेकिन उन्होंने अपनी फोटोज में कुछ अलग दिखाया।  

उन्होंने बाकि लोगो से अलग फोटोग्राफी की। 2003 ई. में 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10,000 से  भी अधिक अलग-अलग फोटोज ली। इस बार उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ किया गया। इस बार उन्हें इस काम में सफलता मिली। 

संदीप महेश्वरी की इमेजबाजार कंपनी (Sandeep Maheshwari ka Imagesbazar.com)

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद संदीप महेश्वरी को एक नयी आशा की किरण मिली। उन्होंने खुद की एक कंपनी बनाने का निर्णय लिया। संदीप माहेश्वरी ने एक वेबसाइट बनाई जिसका नाम Imagesbazaar.com है।  शुरू में इस वेबसाइट से ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। उस समय इस वेबसाइट में कम ही फोटोज हुआ करते थे। वह शुरू में इंडियन मॉडल्स और इंडियन फोटोग्राफर की फोटो डालते थे।

समय के साथ साथ वह इस वेबसाइट को डिज़ाइन करते गए। एक समय में इस वेबसाइट में इंडियन मॉडल्स के फोटोज होते थे। आज इस वेबसाइट में वर्ल्ड वाइड मॉडल्स के फोटोज होते है।

आज इमेज बाज़ार में करोडो से भी ज्यादा फोटोज है। इस कंपनी के 45 देशो में 7000 से ज्यादा ग्राहक है। अंततः संदीप माहेश्वरी को सफलता मिल ही गयी। 

संदीप महेश्वरी की नेटवर्थ (Sandeep Maheshwari Net Worth)

वह यूट्यूब और सेमिनार से एक रुपया भी नहीं कमाते है। वह केवल अपनी कंपनी Imagesbazaar.com से कमाते है। 2021 के अनुसार Imagesbazaar.com का turnover  90 -100 करोड़ है। संदीप महेश्वरी की नेट वर्थ 4 millions है। वह महीने के 30-35  लाख और साल के लगभग 3-4 करोड़ कमाते है। 

Sandeep Maheshwari Awards

  • संदीप महेश्वरी ने 2013 में Entrepreneur India Summit से Creative Entrepreneur of the Year का अवार्ड जीता।
  • Youth Marketing Forum से Star Youth Achiever का अवार्ड जीता।
  • British Council से Young Creative Entrepreneur का अवार्ड भी अपने नाम किया।
  • संदीप महेश्वरी ने Star Youth Achiever का अवार्ड भी जीता।
  • Business World” magazine से इंडिया का एक बेस्ट Promising Entrepreneurs का अवार्ड भी जीता है।

संदीप महेश्वरी के अनमोल विचार (Sandeep Maheshwari Precious Quotes)

  1. ज्ञान बढाकर कभी भी अपना अहंकार ना बढ़ाये, यदि ऐसा करते हो तो तुम्हरी सिखने की उम्र समाप्त हो जाएगी।
  2. अगर कोई आपका मजाक कर रहा है, तो परेशान ना हो, बस चुप रहे।
  3. जहाँ चाह है, वहाँ राह है।
  4. जो भी मन में आये उसका प्रयोग खुलकर पुरे मन से करो क्योंकि एक बार समय गुजर गया तो वो समय फिर दुबारा नही आने वाला।
  5. कभी खुद को कम मत समझो आप जितना सोचते है, उससे कही, ज्यादा आप कर सकते है।
  6. सब कुछ आसान हो सकता है, बस इसके लिए आपके पास मजबूत इरादे हो।
  7. सब आसान है, सोचने की हिम्मत तो करो।
  8. आप जिस काम से प्यार करते हो, उसी को अपना व्यवसाय बनाओ।
  9. उस तरह का इन्सान बने जिस तरह के इन्सान से आप मिलना पसंद करते है।

संदीप महेश्वरी का संक्षिप्त परिचय : Sandeep Maheshwari Short Biodata

नाम संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari)
जन्म 28 सितम्बर 1980, दिल्ली
पिताकिशोर महेश्वरी
माता शकुंतला रानी महेश्वरी
पत्नी रुचि महेश्वरी (Ruchi Maheshwari)
कॉलेजकिरोरिमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी
शिक्षाबीकॉम (B.COM)
कमाईImages Bazaar वेबसाइट से
Images Bazaar का कुल मूल्यलग भाग 50 करोड़ का कारोबार
होमपेज यहाँ क्लिक करें

उम्मीद करता हूँ संदीप महेश्वरी की जीवनी (Sandeep Maheshwari biography), सक्सेस स्टोरी (success story) और लाइफ स्टोरी आपको पसंद आया होगा। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

संदीप महेश्वरी की जीवनी : Sandeep Maheshwari Biography in Hindi से संबंधित इस पोस्ट में आपका अगर कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। इसी तरह के और भी नए पोस्ट का नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *