SC ST OBC Full Form in Hindi

SC, ST & OBC Full Form in Hindi – SC, ST और OBC का full form क्रमशः Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST) और Other Backward Classes (OBC) होता है। SC, ST और OBC का हिंदी फुल फॉर्म क्रमशः अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) होता है।

sc st obc full form in hindi

SC : Scheduled Castes (अनुसूचित जाति) क्या है ?

अनुसूचित जाति को दलित भी कहा जाता है। दलित शब्द का अर्थ पीड़ित, शोषित, ‘दबाया हुआ’ एंव ‘जिनका हक छीना गया हो’ होता है। इस अर्थ में हिन्दू, मुसलमान, ईसाई आदि सभी धर्मों में दलित वर्ग मौजूद है।

वर्तमान समय में जिनको दलित समझा जाता है उनमें से अनेक वर्गों को पहले ‘अछूत’ या ‘अस्पृश्य’ माना जाता था। उनका अनेक प्रकार से शोषण हुआ। SC वर्ग में ज्यादातर चमड़े का काम करने वाली जातियां और अछूत मानी जाने वाली जातियां शामिल होती हैं।

भारत की जनगणना 2011 के अनुसार भारत की जनसंख्‍या में लगभग 16.6 प्रतिशत या 20.14 करोड़ आबादी दलितों की है।

भारतीय संविधान द्वारा SC वर्ग के अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों को सरकारी नौकरी, शिक्षण संस्थानों और अन्य सरकार द्वारा निर्देशित उपक्रमों में 15% आरक्षण दिया जाता है।

SC में कौन-सी जाति आती है : SC Caste List in hindi

अनुसूचित जाति का नाम निम्न है –

क्रम संख्याअनुसूचित जाति का नाम
1.बन्तार
2.बौरी
3.भोगता
4.भुईया
5.चमार, मोची
6.चौपाल
7.दबगर
8.धोबी
9.डोम, धनगड
10.दुसाध, धारी, धारही
11.घासी
12.हलालखोर
13.हरि, मेहतर, भंगी
14.कंजर
15.कुररियार
16.लालबेगी
17.मुसहर
18.नट
19.पान, स्‍वासी
20.पासी
21.रजवार
22.तुरी

ST : Scheduled Tribes (अनुसूचित जनजाति) क्या है ?

अनुसूचित जनजाति (ST) को महादलित भी कहा जाता है। ST वर्ग के अंतर्गत समाज के सबसे निचले क्रम के लोगों को रखा गया है। भारत के आदिवासी लोग जो कि जंगलों में रहते हैं, को अनुसूचित जनजाति (scheduled tribes) के अंतर्गत रखा गया है।

भारत में अनुसूचित आदिवासी समूहों की संख्या 700 से अधिक है। भारत में 1871 ई० से लेकर 1941 ई० तक हुई जनगणनाओं में आदिवासियों को अन्‍य धमों से अलग धर्म में गिना गया है, जैसे Other religion -1871, ऐबरिजनल 1881, फारेस्ट ट्राइब-1891, एनिमिस्ट-1901,  एनिमिस्ट-1911, प्रिमिटिव-1921, ट्राइबल रिलिजन -1931, ट्राइब-1941 इत्यादि नामों से वर्णित किया गया है।

हालांकि 1951 की जनगणना के बाद से आदिवासियों को हिन्दू धर्म मे गिनना शुरू कर दिया गया है।

भारतीय संविधान के द्वारा अनुसूचित जनजातियों को सरकारी नौकरी, सभी शिक्षण संस्थानों और अन्य सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम में 7.5% आरक्षण दिया जाता है।

ST में कौन-सी जाति आती है : ST Caste List in hindi

क्रम संख्याअनुसूचित जनजाति का नाम
1.असुर, अगरिया
2.बैगा
3.बेदिया
4.बिनझिया
5.बिरहोर
6.बिरजिया
7.चेरो
8.चिक बरैक
9.गोंड
10.गोरेत
11.हो
12.करमाली
13.खरिया, धेलकी खरिया, दूध खरिया, हिल खरिया
14.खरवार
15.खोंड
16.किसान, नगेसिया
17.कोरा, मुदी- कोरा
18.कोरवा
19.लोहार, लोहरा
20.माहली
21.माल पहाडिया, कुमारभग पहाडिया
22.मुण्डा, पतार
23.धांगर / धनगर (उराँव)
24.परहैया
25.संताल
26.सौरिया पहाडिया
27.सावर
28.कवार
29.कोल

OBC : Other Backward Class (अन्य पिछड़ा वर्ग) क्या है ?

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अंतर्गत अधिकतर किसान, मजदूर, चरवाहे और पारंपरिक रूप से गरीब जातियां शामिल हैं। भारतीय संविधान द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नौकरी, सभी शिक्षण संस्थानों और अन्य सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम में 27% आरक्षण दिया जाता है।

पिछड़ा वर्ग में कौन-सी जाति आती है : OBC Caste List

पिछड़ा वर्ग में आने वाले कुछ जातियों के नाम –

क्रम संख्यापिछड़ा वर्ग जाति का नाम
1विलोपित
2कागजी
3कुशवाहा (कोईरी)
4कोस्ता
5गद्दी
6घटवार
7चनउ
8जदुपतिया
9जोगी (जुगी)
10नालबंद (मुस्लिम)
11परथा
12बनिया-(सूढी, मोदक / मायरा, रोनियार, पनसारी, मोदी, कसेरा, केशरवानी, ठठेरा, कलवार (कलाल / एराकी), (वियाहुत कलवार), कमलापुरी वैश्यल, माहुरीवैश्यर, बंगी वैश्य (बंगाली बनिया), बर्नवाल, अग्रहरि वैश्य, वैश्य पोद्दार, कसौधन, गंधबनिक, बाथम वैश्य, गोलदार (पूर्वी / पश्चिम चंपारण), कमलापुरी वायल
13यादव-(ग्वाला, अहीर, गोरा, घासी, मेहर, सदगोप, लक्ष्मी नारायण गोला)
14रौतिया
15शिवहरी
16सोनार
17सूत्रधार
18सुकियार
19ईसाई धर्मावलंबी (हरिजन)
20ईसाई धर्मावलंबी (अन्य पिछडी जाति)
21कुर्मी
22भाट / भट / ब्रह्मभट्ट / राजभट (हिन्दू)
23जट (हिन्दू) (सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और अररिया जिलों के लिए)
24मडरिया (मुस्लिम) (मात्र भागलपुर जिला के सन्हौाला प्रखंड एवं बांका जिला के धोरैया प्रखण्ड के लिए)
25दोनवार (केवल मधुबनी और सुपौल जिलों के लिए)
26सुरजापुरी मुस्लिम (शेख, सैयद, मल्लिक, मोगल, पठान को छोडकर) (केवल पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिलों के लिए)
27मलिक (मुस्लिम)
28राजवंशी (रिसिया एवं पोलिया)
29छीपी
30गोस्वामी, सन्यासी, अतिथ / अथित, गोसाई, जति / यती
31ईटफरोश / ईटाफरोश / गदहेडी
32सैंथवार
33किन्नर / कोथी / हिजड़ा / ट्रांसजेन्डर

नोट – यह जाति सूची बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है। अलग-अलग राज्यों के लिए जाति लिस्ट अलग-अलग हो सकती है।

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट (SC, ST & OBC kya hai ?) पोस्ट पसंद आया होगा। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। फेसबुक पर नए पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।

SC, ST & OBC Full Form in Hindi पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *