इस पोस्ट मैं बात करने वाला हूँ : server kya hai, यह कितना प्रकार का होता है तथा server काम कैसे करता है ?
क्या आपने कभी सर्वर नाम सुना है। जरूर सुना होगा। अगर नहीं सुना है तो मैं बताता हूँ। कभी-कभी कोई कंपनी बहुत ही सस्ती कीमत पर अपने product को launch करती है जैसे कि मोबाइल और उसको e-commerce site पर बेचते है। सस्ती होने के कारण बहुत से लोग product को खरीदने के लिए order करते है परंतु कभी-कभी ऐसा होता है कि ऑर्डर करते समय सर्वर fail बताता होगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उस सस्ते प्रोडक्ट को सिर्फ आप ही आर्डर नहीं कर रहे होते है बल्कि हो सकता है लाखों लोग एक ही समय में उसका ऑर्डर कर रहे हो। बहुत सारे लोगों का एक ही बार में उस साइट पर आने से साइट का सर्वर fail या डाउन हो जाती है।

सर्वर fail या down की स्थिति आपको तब देखने को मिल सकती जब 10th या 12 th class का रिजल्ट निकलता है। सर्वर fail होने की एक वजह साइट पर एक ही बार में बहुत सारे visitors का आ जाना होता है।
अगर आपने कभी किसी competitive exam का फॉर्म भरा होगा तो हो सकता है सर्वर fail या down का नाम सुना होगा। जिस वेबसाइट पर examination फॉर्म भरते है अगर अचानक एक ही बार में बहुत सारे users या visitors आ जाए तो वह website open नहीं होती है। ऐसा server पर अधिक load पड़ने की वजह से होता है क्योंकि वेबसाइट का data सर्वर पर ही store रहता है।
सर्वर fail का नाम आपने बैंक में जरूर सुना होगा। ये सर्वर के बारे में छोटा-सा परिचय रहा। अब आगे इसके बारे में विस्तार से जानते है और यह जानते है कि server काम (work) कैसे करती है।
Server क्या है ?
Server को आप एक तरह का computer या device कह सकते है जिसमें एक विशेष प्रकार का software install रहता है। यह कंप्यूटर कोई normal PC computer नहीं होता है बल्कि एक special high-powered computer होता है जो कि हमेशा 24 घंटे चालू रहता है और other computer को service provide करता है। इस तरह के कंप्यूटर को dedicated server कहते है। इसकी processing power, memory तथा storage बहुत अधिक होती है।
एक normal computer को server बनाया जा सकता है परंतु इसमें problem यह आती है कि यह 24 घंटे चालू रहकर काम नहीं कर सकती है। और इसमें processing power, memory तथा storage अधिक नहीं होती है। हां, आप normal compute या laptop को सर्वर के रूप में इस्तेमाल छोटे-मोटे कामों जैसे कि school, college, office, hospitals, home etc. में कर स्केट है। इस तरह के सर्वर को non-dedicated server भी कहते है।
बड़ी-बड़ी कंपनी जैसे कि Google, Facebook, YouTube, Twitter etc. के पास अपना खुद का सर्वर होता है।
Server काम कैसे करती है ?
Internet पर जितने भी data मौजूद है वह किसी न किसी server पर store रहता है। सर्वर काम कैसे करता है इस चीज को मैं एक उदाहरण से समझता हूँ।
अभी आप जो मेरी इस पोस्ट को पढ़ रहे है, यह आपको कैसे प्राप्त हुआ ? आपने क्या किया ? आपने अपने device जैसे कि mobile, computer, laptop etc. में किसी भी browser (chrome, opera, UC इत्यादि) को open किया तथा इसके search bar में इस पोस्ट से सबंधित sentence को लिखकर सर्च किया तथा जो page open हुआ उसमें इस पोस्ट के link पर क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस में यह पोस्ट show होने लगा।
परंतु यह जो data है वह आपके मोबाइल या कंप्यूटर तक पहुंचा कैसे ?
मैं सीधा-सीधी आसान भाषा में बतलाता हूँ। जब हम अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप के web browser में जिस भी data को search करते है तो सबसे पहले ब्राउज़र इस request को server के पास भेजती है और फिर server request को accept करके जिस data के लिए आपने request की है, उसको web browser के पास भेज देती है और वह डेटा हमारे मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर ब्राउज़र में दिखाई देती है।
Server कितने types के होते है ?
सर्वर विभिन्न प्रकार के होते है जिसमें से कुछ के बारे में नीचे बतलाया गया है।
1. Web Server
Internet पर जितने websites है, उन सभी वेबसाइट का data web server पर ही store रहता है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी website के data को वेब सर्वर से ही प्राप्त करते है। मैं ऊपर पहले ही बात चुका हूँ कि किस तरह से web browser और सर्वर के बीच data को अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में प्राप्त करने के लिए process होता है।
यदि आपके वेबसाइट पर data मौजूद है परंतु वह डेटा web सर्वर पर store नहीं है तो ऐसे condition में कोई भी यूजर इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आपके साइट के डेटा को प्राप्त नहीं कर पायेगा।
- Web Hosting GoDaddy Se Kaise Kharide
- Blogger Blog Ko WordPress Par Transfer Kaise Kare [without lose ranking]
2. Mail Server
Email account में जितने भी data मौजूद होते है वह सभी mail server पर ही store रहता है। Mail server का इस्तेमाल Email को send तथा receive करने के लिए किया जाता है। यह सर्वर अधिकतर SMTP या POP3 protocol का इस्तेमाल करता है।
3. File Server
File server पर files को store किया जाता है। जब हम Internet के माध्यम से files को प्राप्त करने के लिए request भेजते है तो file सर्वर से उस फाइल्स का एक copy हमारे कंप्यूटर पर भेज दी जाती है। इसमें FTP (File Transfer Protocol) का इस्तेमाल किया जाता है।
उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। Server क्या है ? यह काम कैसे करता है इत्यदि से सबंधित कोई भी प्रश्न हो तो मुझे comment करें।
इस पोस्ट को facebook पर share करे तथा इसी तरह का पोस्ट अपने ईमेल पर पाने के लिए subscribe करे।