Google Plus Profile Link Change कर Custom URL / Username कैसे Set करे

आज मैं आपको इस post के जरिये बताने वाला हूँ कि अपने Google Plus Profile Link Change कर Custom URL/Username कैसे Set करते है | जैसा कि आप जानते है कि Google Plus बहुत ही popular social networking sites है, जिसे Google ने 2011 में launch किया |

इसे short में Google + कहते है | इसमें plus के स्थान ‘+’ sign का use होता है | इस पर प्रत्येक दिन users की संख्या बढ़ती जा रही है | इस पर आप facebook की तरह ही photo को post तथा अपना status updates कर सकते है |

google plus profile link change kar custom url kaise set kare

इसमें विभिन्न communities (group) को join करने का feature होता है | आप अपने blog या website के post को विभिन्न तरह के community में share करके site की pageview को increase कर सकते है |

Facebook के बाद अपने business और brand को promote करने का सबसे अच्छा social site Google plus ही है | इसके और भी बहुत से features है परंतु इस post में मैं आपको सिर्फ गूगल + प्रोफाइल का custom URL को set करने के बारे में बतलाऊंगा |

यदि आप गूगल प्लस पर active रहते होंगे तो आपने एक बाद notice किया होगा कि आपका Google + Plus profile URL देखने में भद्दापन जैसा लगता होगा मतलब उसका look professional नहीं होगा | URL के अंत में लंबा जैसा numberic id होगा | उदाहरण के लिए आप मेरा profile link देख सकते है :

google-plus-url-screenshot

https://plus.google.com/110821185771963822382

गूगल प्लस यु.आर.एल के अंत में long numberic ID का use करता है जिसे लोगों के लिए याद रख पाना कठिन होता है | इसमें ‘110821185771963822382‘ मेरे google + profile का username है | आप इस usrename को change कर सकते है परंतु लिए कुछ condition है | इसके बारे में मैं आपको नीचे बतलाता हूँ |

आप नीचे screenshot में मेरे गूगल + प्रोफाइल का custom URL को देख सकते है |

google-plus-cusom-url-you-can-see

https://plus.google.com/+HimanshuKumarHKY

इस यु.आर.एल. को याद रखना बहुत ही आसान है |

Google Plus Profile के Custom URL को Set करने के लिए Requirement :

शुरुवात में गूगल प्लस के new users के लिए custom URL को set करने का कोई भी option नहीं होता है | इसके लिए आपको निम्न जरूरतों को पूरा करना पड़ेगा :-

  1. आपके पास 10 या इससे अधिक followers होने चाहिए |
  2. आपका account minimum 30 days old होना चाहिए |
  3. Google + Profile में आपका photo upload होना चाहिए |
  4. आपका account good standing में होना चाहिए मतलब आपको थोड़ा बहुत Google Plus पर active रहना होगा |

इन सभी requirements को complete करने के बाद आपका Google + Profile Custom URL के लिए  eligible हो जाएगा |

Google Plus Profile Link को Change कर Custom URL / Username कैसे Set करे ?

इसके लिए आप निम्नलिखित steps को follow करे :

Step 1

सबसे पहले आपन अपना Goolge PLus Account में login करे |

Step 2

Profile के option पर click करे |

Step 3

अगर आपने ऊपर बताये हुए reqirement को पूरा कर लिया होगा तो आपके Google + Profile page पर “Your profile is eligible for a Custom URL” का message show होगा|

click-on-claim-url

गूगल प्लस प्रोफाइल में custom URL set करने के लिए CLAIM URL की link पर click करे | जैसा कि आप ऊपर screenshot में देख सकते है |

Step 4

अब next page पर username को set करने के लिए कहा जायेगा |

add-some-letters-in-google-plus-username-and-click-on-change-url

  1. Box में कुछ letters या number add करे |
  2. I agree with Terms of Service में tick (√) करे |
  3. Change URL पर click करे |

Step 5

अब आपको custom URL को conform करने के लिए कहा जायेगा | आप screenshot में देख सकते है कि अब मेरे गूगल + प्लस प्रोफाइल का यु.आर.एल. plus.google.com/110821185771963822382 से plus.google.com/+HimanshuKumarHKY हो गया है और confirm करने के लिए कहा जा रहा है |

click-on-conform-for-custom-google-plus-profile-url

अब Confirm पर click करे |

Note :- एक बार confirm पर click करने के बाद आप फिर से इस custom URL को change नहीं कर पाएंगे |

अब आपका old Google + Profile URL, Custom URL पर redirect हो जाएगा | अगर आपने old URL को अपने blog / site या कहीं पर भी लगाया होगा तो उस URL पर click करने वाले users सीधे आपके custom URL पर redirect हो जायेंगे |

Read Also :

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | Google + Profile Link Change कर Custom URL / Username को set करने में कोई भी problem आती है तो मुझे comment करे | इस post को facebook, twitter, google plus जैसे social sites पर share करे |

इसी तरह का पोस्ट पढ़ते रहने के लिए subscribe करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *