12 Tense in English Grammar in Hindi

12 Types of Tense in English Grammar in Hindi : इस पोस्ट में tense के सभी प्रकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे। मैंने tense को chart के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में समझाया है। आप शुरू से लेकर अंत तक इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े और समझे। मुझे विश्वास है कि आपको बहुत ही अच्छे से समझ में आ जाएगा। समझने कहीं दिक्कत हो तो नीचे कमेंट में पूछे।

Types / Kinds of Tense (काल के प्रकार)

There are three types of tense (काल के तीन प्रकार होते हैं।)

  1. Present Tense
  2. Past Tense
  3. Future Tense

Forms of each Tense (प्रत्येक काल के रूप)

There are four forms of each tense (प्रत्येक tense के चार रूप होते हैं।)

  1. Simple (Indefinite)
  2. Continuous
  3. Perfect
  4. Perfect Continuous

Present Tense (वर्तमान काल)

There are four types of Present Tense (Present Tense के चार प्रकार होते हैं।)

  1. Present Indefinite Tense (Or, Simple Present Tense)
  2. Present Imperfect Tense( Or, Present Continuous Tense)
  3. Present Perfect Tense
  4. Present Perfect Continuous Tense

इसी प्रकार Past Tense तथा Future Tense के भी चार-चार भेद होते हैं।

Types of Tense in hindi in english grammar

Present Indefinite Tense in Hindi

Present Indefinite Tense की पहचान :-

हिंदी के वाक्यों (sentences) में जब मुख्य क्रिया (main verb) के रूप में हूँ, है, हो या हैं रहता है या धातु + ता हूँ / ती हूँ / ते हैं / ते हो / ती हो / ता है / ती हैं रहता है, तब उन वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद प्रायः Simple Present Tense या Present Indefinite Tense में होता है।

Present Indefinite Tense Sentence Structure in Hindi & English

Simple Present Tense pattern & example in hindi

कर्त्ता (subject) संज्ञा/विशेषण (noun/adjective) हूँ, है, हो या हैं
मैं एक लड़का हूँ
हमलोग छात्र हैं
तुम चोर हो
वह एक लड़की है
सीता एक लड़की है
वे लोग चालक हैं
लड़का बीमार है
मुझे एक कार है
उसके पास एक गाय है

Simple Present Tense pattern & example in english

Subject am/is/are/have/has noun/adjective/complement
I am a boy
We are students
You are thief
She is a girl
Sita is a girl
They are cleaver
The boy is ill
I have a car
She has a cow

नोट : ऊपर दिए गए अंग्रेजी वाक्यों में –

  • I के साथ Am का प्रयोग
  • We, You, They, Plural noun (example – boys) के साथ are का प्रयोग
  • He, She, It, Name के साथ Is का प्रयोग एवं
  • अधिकार (पास) के अर्थ में I, We, They, Plural noun के साथ Have तथा He, She, It, Name के साथ Has का प्रयोग मुख्य क्रिया (main verb) के रूप में करना है।

Present Indefinite Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + कर्म + धातु + ता हूँ / ती हूँ / ते हैं / ते हो / ती हो / ता है / ती हैं
मैं खेलता हूँ
हमलोग खेलते हैं
तुम खेलते हो
मैं फुटबॉल खेलता हूँ
तुम फुटबॉल खेलते हो
हमलोग फुटबॉल खेलते हैं
वे लोग फुटबॉल खेलते हैं
लड़के फुटबॉल खेलते हैं
वह खेलता है
वह खेलती है
सीता सेब खाती है
वर्षा होती है

Present Indefinite Tense structure & example in english

Subject + V1 / V1 + s/es + Object
I play
We play
You play
I play football
You play football
We play football
They play football
Boys play football
He plays
She plays
Sita eats an apple
It rains

नोट : Present Indefinite Tense के sentence (वाक्य) में subject (कर्त्ता) यदि –

  • I, We, You, They तथा Plural noun हो तो क्रिया (verb) ज्यों-की-त्यों रहती है। मतलब verb का 1st form का इस्तेमाल किया जाता है।
  • He, She, It, name एवं singular noun हो तो verb में s/es जोड़ दिया जाता है।

Present Indefinite Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentence in Hindi & English

Present Indefinite Tense – Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
(कर्त्ता + कर्म + धातु + ता हूँ / ती हूँ / ते हैं / ते हो / ती हो / ता है / ती हैं)
अंग्रेजी वाक्य
(Subject + V1 / V1 + s/es + Object)
मैं खाता हूँ। I eat.
हमलोग खाते हैं। We eat.
तुम खाते हो। You eat.
वह खाता है। He eats.
राम खाता है। Ram eats.
वे लोग खाते हैं। They eat.

Present Indefinite Tense – Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
(कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + ता हूँ / ती हूँ / ते हैं / ते हो / ती हो / ता है / ती हैं)
अंग्रेजी वाक्य
(Subject + do/does + not + V1 + Object)
मैं नहीं लिखता हूँ। I do not write.
हमलोग पत्र नहीं लिखते हैं। We do not write letters.
तुम नहीं लिखते हो। You do not write.
वह पत्र नहीं लिखता है। He does not write a letter.
वह नहीं लिखती है। She does not write.
राम नहीं लिखता है। Ram does not write.
वे लोग नहीं लिखते हैं। They do not write.

Note :

  • जब Subject, Third Person Singular Number में रहे तो does not तथा अन्य Subjects के साथ do not का प्रयोग होता है।
  • Negative sentence में Main Verb के साथ s/es नहीं लगता है।

Present Indefinite Tense – Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
(क्या + कर्त्ता + कर्म + क्रिया + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कहाँ /कब / कैसे / क्यों /किसको / किसका इत्यादि + कर्म + क्रिया + ?)
अंग्रेजी वाक्य
(Do / Does + Subject + V1 + Object ?
Or,
Wh family (what / where / when / how / why / whom etc.) + does / do + Subject + V1 + Object + ?)
क्या मैं खाता हूँ ? Do I eat ?
क्या हमलोग सेब खाते हैं ? Do we eat apples ?
क्या तुम पढ़ते हो ? Do you read ?
क्या सीता सेब खाती है ? Does Sita eat an apple ?
क्या वे घर जाते हैं ? Do they go to home ?
क्या कुत्ते रात में भूँकते हैं ? Do dogs bark at night ?
मैं क्या खाता हूँ ? What do I eat ?
हमलोग क्यों सेब खाते हैं ? Why do we eat apples ?
तुम कहाँ जाते हो ? Where do you go ?
राम कब पढ़ता है ? When does Ram read ?
तुम कैसे सच बोलते हो ? How do you speak the truth ?
वह कब तक साथ रहती है ? Until when does she live together ?

Note :

  • प्रश्नात्मक वाक्य जब ‘क्या‘ से शुरू हो तो वाक्य का अनुवाद Do/Does से शुरू करें। Do/Does के बाद Subject दें, तब V1 (verb 1st form) + अन्य पद दें।
  • जब ‘क्या‘ subject के बाद रहता है, तो What का प्रयोग do/does के पहले होता है।
  • जब प्रश्नात्मक वाक्यों में कब, क्यों, कहाँ, कैसे इत्यादि रहें तो अनुवाद करने के लिए सबसे पहले इनकी अँग्रेजी दें। उसके तुरंत बाद कर्त्ता (subject) के वचन (number) के अनुसार do/does दें ; पुनः Subject दें और तब Verb (बिना s/es) के मूल रूप दें।

Present Indefinite Tense – Negative Interrogative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
(क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + क्रिया + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कहाँ /कब / कैसे / क्यों /किसको / किसका इत्यादि + कर्म + नहीं + क्रिया + ?)
अंग्रेजी वाक्य
(Do / Does + Subject + not + V1 + Object ?
Or,
Wh family (what / where / when / how / why / whom etc.) + does / do + Subject + not + V1 + Object + ?)
क्या आप अँग्रेजी नहीं जानते हैं ? Do you not know English ?
क्या सीता गाना नहीं गाती है ? Does Sita not sing a song ?
क्या कुत्तें रात में नहीं भूँकते हैं ? Do dogs not bark at night ?
क्या मैं तुमसे प्यार नहीं करता हूँ ? Do I not love you ?
तुम क्यों नहीं पढ़ते हो ? Why does sita not sing a song ?
or, Why doesn’t Sita sing a song ?
मैं कैसे नहीं पढ़ता हूँ ? How do I not read ?

Present Continuous Tense in Hindi

Present Continuous Tense की पहचान

जिस हिंदी क्रिया (verb) के अंत में रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हो / रहा है / रही हैं रहता है और इसके पहले कोई भूतकालिक समयसूचक शब्द (जैसे – दो दिनों से, सुबह से, 9 बजे से इत्यादि) प्रयुक्त नहीं रहता है, उस क्रिया का अनुवाद present continuous tense में होता है। 

Present Continuous Tense Sentence Structure in Hindi & English

Present Continuous Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + कर्म धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हो / रहा है / रही हैं
मैं खा रहा हूँ
हमलोग खा रहे हैं
तुम खा रहे हो
मैं आम खा रहा हूँ
तुम आम खा रहे हो
हमलोग आम खा रहे हैं
वर्षा   हो रही है

Present Continuous Tense structure & example in english

Subject + am / are / is + V1 + ing + Object
I am eating
We are eating
You are eating
I am eating a mango
You are eating a mango
We are eating mangoes
It is raining

Note :

  • First Person Singular Subject (I) के साथ am का प्रयोग
  • Third Person Singular Subject (He / She / It / Name) के साथ is का प्रयोग
  • बाकि सभी Subjects (We / You / They / Plural noun) के साथ are का प्रयोग करना है।

Present Continuous Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentence in Hindi & English

Present Continuous Tense – Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
(कर्त्ता + कर्म + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि)
अंग्रेजी वाक्य
(Subject + am / are / is + V1 + ing + Object)
मैं जा रहा हूँ। I am going.
हमलोग पढ़ रहे हैं। We are reading.
तुम स्कूल जा रहे हो। You are going to school.
सीता भोजन पका रही है। Sita is cooking food.
वह कल आ रही है। She is coming tomorrow.
मैं कल एक गाड़ी खरीद रहा हूँ। I am buying a car tomorrow.

Present Continuous Tense – Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
(कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि)
अंग्रेजी वाक्य
(Subject + am / are / is + not + V1 + ing + Object)
मैं हँस नहीं रहा हूँ। I am not laughing.
मैं हल्ला नहीं कर रहा हूँ। I am not making a noise.
हमलोग घर नहीं जा रहे हैं। We are not going home.
सीता नहीं टहल रही है। Sita is not walking.
बच्चे नहीं खेल रहे हैं। The children are not playing.
मैं कल वहाँ नहीं जा रहा हूँ। I am not going there tomorrow.
राम अगले वर्ष गाड़ी खरीदने नहीं जा रहा है। Ram is not going to buy a car next year.

Present Continuous Tense : Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / क्यों / कहाँ / कैसे + कर्म + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[am / are / is + Subject + V1 + ing + Object + ?
Or,
Wh Family (What / When / Why / Where / How) + am / are / is + Subject + V1 + ing + Object + ?]
क्या मैं खा रहा हूँ ? Am I eating ?
क्या राम पढ़ रहा है ? Is Ram reading ?
क्या तुम कल प्राचार्य से मिल रहे हो ? Are you meeting the principal tomorrow ?
क्या सीता आम खा रही है ? Is Sita eating an apple ?
क्या तुम कर रहे हो ? Are you doing ?
तुम क्या कर रहे हो ? What are you doing ?
राम कहाँ जा रहा है ? Where is Ram going ?
तुम नयी गाड़ी कब खरीदने जा रहे हो ? When are you going to buy a new car ?
वह कैसे अगले हफ्ते आ रही है ? How is she coming next week ?

Present Continuous Tense : Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / क्यों / कहाँ / कैसे + नहीं + कर्म + धातु + रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं / रहा है इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[am / are / is + Subject + not + V1 + ing + Object + ?]
Or,
Wh Family (What / When / Why / Where / How) + am / are / is + Subject + not + V1 + ing + Object + ?]
क्या मैं नहीं खा रहा हूँ। Am I not eating ?
क्या राम किताब नहीं पढ़ रहा है ? Is Ram not reading a book ?
क्या बच्चे नहीं दौड़ रहे हैं ? Are the children not running ?
क्या तुम सोने नहीं जा रहे हो ? Are you not going to sleep ?
मैं खाना क्यों नहीं खा रहा हूँ ? Why am I not eating food ?
सीता गाना गाने क्यों नहीं जा रही है ? Why is Sita not going to sing a song ?
तुम क्या नहीं कर रहे हो ? What are you not doing ?

Present Perfect Tense in Hindi

Present Perfect Tense की पहचान

जिस हिंदी क्रिया के अंत में चुका हूँ / चुकी हूँ / चुके हैं / चुके हो / चुका है / चुकी है इत्यादि हो अथवा या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं / इ है / ई हैं इत्यादि हो, उन क्रियाओं का अनुवाद प्रायः Present Perfect Tense में होता है। जैसे –

  • राम खा चुका है / राम ने खाया है। – Ram has eaten.
  • मैं पढ़ चुका हूँ / मैंने पढ़ा है। – I have read.

Present Perfect Tense Sentence Structure in Hindi & English

Present Perfect Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + कर्म + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि
Or,
+ धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि
Or,
+ धातु + आ है / ई है / ए हैं
मैं खाना खा चुका हूँ
वह स्कूल गया है
वे लोग जा चुके है
लड़कों ने कुर्सी तोड़ी है
उसने पत्र लिखा है
वह लिख चुका है

Present Perfect Tense structure & example in english

Subject + has / have + V3 + Object
I have eaten food
He has gone to school
They have gone
The boys have broken the chair

Note :

  • अँग्रेजी में Present Perfect Tense sentence की क्रियाओं का अनुवाद have/has + V3 द्वारा होता है।
  • जब Subject ‘Third Person Singular Number‘ (He / She / It / Name) में रहे तो has + V3 लगता है।
  • अन्य subjects (I / We / You / Plural noun) के साथ have + V3 लगता है।

Present Perfect Tense : Affirmative Sentence

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + कर्म + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + कर्म + धातु + आ है / ई है / ए हैं
Or,
कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + है / हो / हूँ / हैं इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + has / have + V3 + Object + …
Or,
Subject + has / have + been + adjective / noun + …]
मैं खा चुका हूँ। I have eaten.
हमलोग पढ़ चुके हैं। We have read.
वह पत्र लिख चुका है। He has written a letter.
मैंने सुबह से काम नहीं किया है। I have not worked since morning.
हमलोग इस शहर में 1952 से रहे हैं / रहते हैं। We have lived in this town since 1952.
हमलोग एक दूसरे को दस वर्षों से जानते हैं। We have known each other for ten years.
मैं चार दिनों से अनुपस्थित हूँ। I have been absent for four days.
वह दस वर्षों से एक किरानी है। He has been a clerk for ten years.
मैं व्यस्त रहा हूँ। I have been busy.
मैं दस वर्षों से एक विद्यार्थी रहा हूँ। I have been a student for ten years.
वह एक घंटे से यहाँ है। He has been here for an hour.

Present Perfect Tense : Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + आ है / ई है / ए हैं
Or,
कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + नहीं + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + नहीं + है / हो / हूँ / हैं इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + has / have + not + V3 + Object + …
Or,
Subject + has / have + not + been + adjective / noun + …]
मैं श्याम को नहीं देखा है। I have not seen shyam.
हमलोगों ने यह पेड़ नहीं काटा है। We have not cut this tree.
उसने मेरे मदद नहीं की है। He has not helped me.
उसने बचपन से साइकिल नहीं चलाई है। He has not ridden a bicycle since his childhood.
मैं गत रविवार से यहाँ नहीं हूँ। I have not been here since Sunday last.
वह एक घंटा से यहाँ नहीं है। He has not been here for an hour.
मैं व्यस्त नहीं रहा हूँ। I I have not been busy.

Present Perfect Tense : Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + आ है / ई है / ए हैं + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + है / हो / हूँ / हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + कर्म + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + कर्म + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + कर्म + धातु + आ है / ई है / ए हैं + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + है/ हो / हूँ / हैं इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[has/have + Subject + V3 + Object + … + ?
Or,
has/have + Subject + been + adjective / noun / other + … + ?
Or,
Wh family (what / when / how / why / where) + has / have + Subject + V3 + Object + … + ?
Or,
Wh family (what / when / how / why / where) + has / have + Subject + been + adj. / noun / other + … + ?]
क्या वह अपना काम कर चुकी है ? Has she done her work ?
क्या तुमने राम को पीटा है ? Have you beaten Ram ?
क्या वे लोग यहाँ आये हैं ? Have they come here ?
क्या आपका भाई आया है ? Has your brother come ?
क्या वह एक सप्ताह से बीमार रही है ? Has she been ill for a week ?
क्या वह एक घंटे से यहाँ है ? Has he been here for an hour ?
आपने यह काम क्यों किया है ? Why have you done this work ?
आपने क्या किया है ? What have you done ?
वे लोग कहाँ गये हैं ? Where have they gone ?
राम ने ऐसा क्यों किया है ? Why has Ram done so ?
वह सुबह से क्या खायी है ? What has she eaten since morning ?
आप बचपन से क्यों बीमार रहे हैं ? Why have you been ill since your childhood ?
आप क्यों परेशान रहे हैं ? Why have you been troubled ?
तुम सुबह से क्यों व्यस्त हो ? Why have you been busy since morning ?

Present Perfect Tense : Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + आ है / ई है / ए हैं + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + नहीं + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + नहीं + है / हो / हूँ / हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + नहीं + कर्म + धातु + चुका है / चुकी है / चुके हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + नहीं + कर्म + धातु + या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / यी हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + नहीं + कर्म + धातु + आ है / ई है / ए हैं + ?
Or,
कर्त्ता + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + नहीं + समय सूचक + विशेषण / संज्ञा / अन्य + रहा है / रही है / रहे हैं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + समय सूचक + क्या / कब / कैसे / क्यों / कहाँ + विशेषण / संज्ञा / अन्य + है/ हो / हूँ / हैं इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[has/have + Subject + not + V3 + Object + … + ?
Or,
has/have + Subject + not + been + adjective / noun / other + … + ?
Or,
Wh family (what / when / how / why / where) + has / have + Subject + not + V3 + Object + … + ?
Or,
Wh family (what / when / how / why / where) + has / have + Subject + not + been + adj. / noun / other + … + ?]
क्या आपने नहीं खाया है ? Have you not eaten ?
क्या श्याम ने झूठ नहीं बोला है ? Has Shyam not told a lie ?
क्या वह अपना काम नहीं कर चुकी है ? Has she not done her work ?
क्या लता एक अच्छी गायिका नहीं रही है ? Has Lata not been a good singer ?
क्या वह एक घंटा से यहाँ नहीं है ? Has she not been here for an hour ?
राम वहाँ क्यों नहीं गया है ? Why has Ram not gone there ?
तुमने राम की मदद क्यों नहीं की है ? Why have you not helped Ram ?
मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया है ? What have I not done for you ?
उनलोगों ने गत सोमवार से कैसे कुछ नहीं किया है ? How have they not done something since Monday ?
वह चार दोनों से क्यों नहीं उपस्थित है ? Why has she not been present for four days.
तुम सुबह से क्यों व्यस्त नहीं हो ? Why have you not been busy since morning ?
लता एक अच्छी गायिका क्यों नहीं रही है ? Why has Lata not been a good singer ?

Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Present Perfect Continuous Tense की पहचान

1. जब हिंदी क्रियाओं के अंत में ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि रहते हैं तो इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होता है। जैसे –

  • मैं खेलता रहा हूँ। – I have been playing.
  • वह पढ़ता रहा है। – He has been reading.

2. जब हिंदी क्रियाओं के अंत में रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि हो और इनके पहले भूतकालिक समयसूचक शब्दों का व्यवहार हो (जैसे – एक घंटे से, दो घंटे से, दो वर्षों से, सुबह से, 9 बजे से, 1990 से इत्यादि) तो इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होगा। जैसे –

  • वह सुबह से खेल रहा है। – He has been playing since morning.

Present Perfect Continuous Tense की क्रिया की बनावट –

  • has/have + been + V-ing

Present Perfect Continuous Tense Sentence Structure in Hindi & English

Present Perfect Continuous Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + भूतकालिक समय सूचक + कर्म + धातु + ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि
Or,
धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि
मैं खेलता रहा हूँ
मैं फुटबॉल खेलता रहा हूँ
मैं दो वर्षों से फुटबॉल खेल / खेलता रहा हूँ
वे लोग पढ़ते रहे हैं
सीता दो वर्षों से इंतजार करती रही है
वह सुबह से टहल रहा है
हमलोग 2015 से अंग्रेजी सीख रहे हैं
आप गत सोमवार से काम कर रहे हैं

Present Perfect Continuous Tense structure & example in english

Subject + has / have + been + V4 (V-ing) + Object + since / for + time
I have been playing
I have been playing football
I have been playing football for two years
They have been reading
Sita has been waiting for two years
He has been walking since morning
We have been learning English since 2015
You have been working since Monday last

Note : for / since का प्रयोग कैसे करना है इसके लिए यह पोस्ट पढ़े : Present Perfect Tense in Hindi : Rules & Example

Note :

  • अँग्रेजी में Present Perfect Continuous Tense sentence की क्रियाओं का अनुवाद have/has + been + V4 (V-ing) द्वारा होता है।
  • जब Subject Third Person Singular Number (He / She / It / Name) में रहे तो has + been + V4 लगता है।
  • अन्य subjects (I / We / You / Plural noun) के साथ have + been + V4 लगता है।

Present Perfect Continuous Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English

Present Perfect Continuous Tense : Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + has / have + been + V4 (V-ing) + Object + …]
मैं खाता रहा हूँ। I have been eating.
तुम उसे कहते रहे हो। You have been saying him.
मैं अनेक वर्षों से उसका इंतजार कर/करता रहा हूँ। I have been waiting her for several years.
वह चार वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहा है। He has been preparing for the examination for four years.
वे गत सोमवार से बुखार से पीड़ित हैं / रहे हैं। They have been suffering from fever since Monday last.
दो दिनों से वर्षा हो रही है। It has been raining for two days.
हमलोग अनेक वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। We have been struggling for several years.
सीता अनेक वर्षों से देश की सेवा कर रही है। Sita has been serving country for several years.

Present Perfect Continuous Tense : Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + has / have + not + been + V4 (V-ing) + Object + …]
वह पढ़ता नहीं रहा है। He has not been reading.
मैं उसका इंतजार नहीं करता रहा हूँ। I have not been waiting her.
मैं सुबह से नहीं दौड़ रहा हूँ। I have not been running since morning.
दीक्षा दो दिनों से मुझसे नहीं मिल रही है। Diksha has not been meeting me for two days.
तुम 2013 से इस स्कूल में नहीं आ रही हो। You have not been coming this school since 2013.
हमनलोग गत सोमवार से काम नहीं कर रहे हैं। We have not been working since Monday last.
विद्यार्थी लोग दो घंटों से हल्ला नहीं कर रहे हैं। The students have not been making a noise for two hours.

Present Perfect Continuous Tense : Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कब से / क्यों / कहाँ / कैसे / क्या इत्यादि + कर्म + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[has / have + Subject + been + V4 (V-ing) + Object + … + ?
Or,
Wh family (since when / why / where / how / what) + has / have + Subject + been + V4 (V-ing) + Object + … + ?]
क्या वह दौड़ता रहा है ? Has he been running ?
क्या वह सुबह से उसका इंतजार कर/करता रहा है ? Has he been waiting her since morning ?
क्या मैं 2018 से तुम्हें पढ़ा रहा हूँ ? Have I been teaching you since 2018 ?
क्या वे चार दिनों से बुखार से पीड़ित रहे हैं ? Have they been suffering from fever for four days ?
क्या राम सुबह से पढ़ रहा है ? Has Ram been reading since morning ?
क्या तुम वहाँ जाते रहे हो ? Have you been going there.
आप क्या करते रहे हैं ? What have you been doing ?
राम दो घंटे से क्या पढ़ रहा है ? What has Ram reading for two hour ?
वे लोग 12 बजे से क्या कर रहे हैं ? What have they been doing since 12 o’clock ?
तुम इस स्कूल में कब से पढ़ रहे हो ? Since when have you been going there ?
हमलोग सुबह से क्यों पढ़ रहे हैं ? Why have we reading since morning ?
सरकार वर्षों से क्या कर रही है ? What has the government been doing for years ?
सुबह से वर्षा क्यों हो रही है ? Why has it been raining since morning ?

Present Perfect Continuous Tense : Negative Interogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो / ते रहे हैं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + क्यों / कहाँ / कैसे / क्या इत्यादि + नहीं + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + कब से + नहीं + धातु + रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[has / have + Subject + not + been + V4 (V-ing) + Object + … + ?
Or,
Wh family (since when / why / where / how / what) + has / have + Subject + not + been + V4 (V-ing) + Object + … + ?]
क्या तुम वर्षों से यह काम नहीं कर रहे हो ? Have you not been doing this work for years ?
क्या मैं 2020 से इस शहर में नहीं रह रहा हूँ ? Have I not been living in this town since 2020 ?
क्या वे लोग 5 बजे से व्यायाम नहीं कर रहे हैं ? Have they not been taking excercise since 5 o’clock ?
क्या सुबह से वर्षा नहीं हो रही है ? Has it not been raining since morning ?
क्या वे देश की सेवा अपने विद्यार्थी जीवन से नहीं कर रहे हैं ? Have they not been serving the country since his student life ?
राम सुबह से क्यों नहीं पढ़ रहा है ? Why has Ram not been reading since morning ?
आप वहाँ कब से नहीं जा रहे हैं ? Since when have you not been going there ?
सुबह से वर्षा क्यों नहीं हो रही है ? Why has it not been raining since morning ?
आप सुबह से क्या नहीं कर रहे है ? What have you not been doing since morning ?
वह कैसे दो वर्षों से तुम्हारी मदद नहीं कर रहा है ? How has he not been helping you for two years ?

Past Indefinite Tense in Hindi

Past Indefinite Tense की पहचान :-

हिंदी के वाक्यों में जब  मुख्य क्रिया (main verb) के रूप में था / थी / थे / थीं रहता है या धातु + आ / ई / ए + (था / थी / थे / थीं) रहता है, तब उन वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद प्रायः Simple Past Tense या Past Indefinite Tense में होता है।

इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट (structure) होती है – Subject + Simple Past Form (V2).

Past Indefinite Tense Sentence Structure in Hindi & English

Simple Past Tense pattern & example in hindi

कर्त्ता + संज्ञा / विशेषण / अन्य + था, थी, थे, थीं
मैं गरीब था
हमलोग छात्र थे
तुम एक किरानी थे
सीता लाचार थी
वह लंबी थी
वे लोग डॉक्टर थे
वे एक डॉक्टर थे
मेरे पास एक कार थी

Simple Past Tense pattern & example in english

Subject + was / were / had + noun / adjective / other
I was poor
We were students
You were a clerk
Sita was helpless
She was tall
They were doctor
He was a doctor
I had a car

Note : ऊपर दिए गए अंग्रेजी वाक्यों में –

  • I, He, She, It, Name और Singular Noun के साथ Was का प्रयोग
  • We, You, They और Plural Noun के साथ Were का प्रयोग एवं
  • अधिकार (पास) के अर्थ में सभी person (I, we, you,  he, she, it, name, singular & plural noun) के साथ Had का प्रयोग मुख्य क्रिया (main verb) के रूप में करना है।

Past Indefinite Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + कर्म धातु + आ / ई / ए + (था / थी / थे / थीं)
मैंने खेला / खेला था
हमलोग पढ़े / पढ़े थे
तुमने एक पत्र लिखा / लिखा था
उसने एक बाघ मारा / मारा था
सीता ने रोटी खायी / खायी थी
बच्चे स्कूल गये / गये थे
वे पटना गए / गए थे

Past Indefinite Tense structure & example in english

Subject + V2 + Object
I played
We read
You wrote a letter
He killed a tiger
Sita ate bread
The children went to school
They went to patna

Past Indefinite Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English

Past Indefinite Tense – Affirmative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + आ / ई / ए + (था / थी / थे / थीं)]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + V2 + Object]
मैं गया। I went.
मैं स्कूल गया था। I went to school.
मैंने उसे चाहा था। I liked her.
हमलोगों ने मैच जीता। We won the match.
तुमने सेब खाया था। You ate an apple.
उसने मुझे गाली दी। He abused me.
मेरी माँ ने मुझे प्यार किया। My mother loved me.
लड़को ने काम किया। The boys worked.
लता ने गाना गया। Lata sang a song.
वह खुश हो गयी। He became pleased.

Present Indefinite Tense – Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + आ / ई / ए + (था / थी / थे / थीं)]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + did not + V1 + Object]
मैं नहीं गया। I did not go.
मैं वहाँ नहीं गया। I did not go there.
मैं वहाँ जाना नहीं चाहता था। I did not want to go there.
हमलोगों ने मैच नहीं जीता। We did not win the match.
तुमने नहीं खाया था। You did not eat.
उसने सेब नहीं खाया। He did not eat an apple.
लड़के स्कूल नहीं गये। The boys did not go to school.
तुम्हारा भाई ने काम नहीं किया। Your brother did not work.
उनलोगों ने कोशिश नहीं की। They did not try.
तुम उसे मारना नहीं चाहते थे। You did not want to kill him.

Past Indefinite Tense – Interrogaitve Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + आ / ई / ए + (था / थी / थे / थीं ?)
Or,
कर्त्ता + कर्म + क्या / कब / कैसे / कहाँ / क्यों इत्यादि + धातु + आ / ई / ए + (था / थी / थे / थीं ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Did + Subject + V1 + Object ?)
Or,
Wh family (What / When / How / Where / Why) + did + Subject + V1 + Object ?]
क्या मैं गया ? Did I go ?
क्या मैंने तुमको पीटा था ? Did I beat you ?
क्या हमलोग तुमसे मिलने आया था ? Did we come to meet you ?
क्या आप मुझे भूल गये ? Did you forget me ?
क्या उसने कोशिश की ? Did he try ?
क्या सीता ने पत्र लिखा था ? Did Sita write a letter ?
क्या बच्चे स्कूल गये थे ? Did the children go to school ?
क्या वे लोग तुम्हारे पास आये ? Did they come to you ?
मैंने क्या किया ? What did I do ?
मैंने क्या काम किया ? What did I work ?
तुम वहाँ कब गये थे ? When did you go there ?
हमलोगों ने क्या देखा ? What did we see ?
उसने क्या करना चाहा ? What did he want to do ?
उसने मुझसे क्यों प्यार किया ? Why did she love me ?
उनलोगों ने कैसे परीक्षा की तैयारी की ? How did they prepare for the examination ?
राधा कहाँ गयी ? Where did Radha go ?

Past Indefinite Tense – Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + आ / ई / ए + (था / थी / थे / थीं ?)
Or,
कर्त्ता + कर्म + क्या / कब / कैसे / कहाँ / क्यों इत्यादि + नहीं + धातु + आ / ई / ए + (था / थी / थे / थीं ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Did + Subject + not +  V1 + Object ?)
Or,
Wh family (What / When / How / Where / Why) + did + Subject + not + V1 + Object ?]
क्या मैं नहीं गया ? Did I not go ?
क्या तुमने मुझे गाली नहीं दी ? Did you not abuse me ?
क्या हमारा देश आजाद नहीं हुआ ? Did our country not become free or independent ?
क्या आप उसे नहीं भूले ? Did you not forget her ?
क्या राम ने तुम्हें मारना नहीं चाहा ? Did Ram not want to kill you ?
क्या वह अंग्रेजी नहीं जानती थी ? Did she not know English ?
मैंने क्या नहीं किया ? What did I not do ?
मैंने क्या काम नहीं किया ? what did I not work ?
तुम छत पर क्यों नहीं आई ? Why did you not come on terrace ?
उसने मुझसे क्यों नहीं प्यार की ? Why did she not love me ?
आपने शादी क्यों नहीं की ? Why did you not marry ?
वे लोग कहाँ नहीं गए ? Where did they not go ?
मैं तुमसे मिलने कब नहीं गया ? When did I not go to meet you ?
आपने क्यों नहीं ध्यान दिया ? Why did you not mind ?
तुम्हारे भाई ने तुम्हें कैसे नहीं पीटा ? How did your brother not beat you ?

Past Continuous Tense in Hindi

Past Continuous Tense की पहचान

हिंदी वाक्यों की जिस क्रिया (verb) के अंत में रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि हो, तो उन वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद Past Continuous Tense या Past Imperfect Tense में होता है।

इस Tense के वाक्यों (Sentences) में Subject + Verb  का structure होता है – Subject + was/ were + V4 (V-ing).

Past Continuous Tense Sentence Structure in Hindi & English

Past Continuous Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + कर्म + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि
मैं खा रहा था
हमलोग जा रहे थे
तुम पढ़ रहे थे
मैं सेब खा रहा था
तुम किताब पढ़ रहे थे
वह आम खा रही थी
वर्षा हो रही थी
हमलोग इस काम को कर रहे थे

Past Continuous Tense structure & exmaple in english

Subject + was/was + V4 + Object
I was eating
We were going
You were reading
I was eating an apple
You were reading a book
She was eating a mango
It was raining
We were doing this work

Note : Past Continuous Tense sentence में –

  • First Person Singular Subject (I) एवं Third Person Singular Subject (He / She / It / Name / Singular Noun) के साथ Was का प्रयोग होता है।
  • बाकि सभी Subjects (We / You / They / Plural Noun) के साथ Were का प्रयोग होता है।

Past continuous Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English

Past Continuous Tense – Affirmative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + was/were + V4 + Object]
मैं जा रहा था। I was going.
हमलोग पढ़ रहे थे। We were reading.
तुमलोग अपना काम कर रहे थे। You were doing your work.
सीता मैदान में दौड़ रही थी। Sita was running in the field.
राम और श्याम बाजार जा रहे थे। Ram and Shyam were going to market.
वह गाना गा रहा था। He was singing a song.
लड़के दौड़गायें चर रही थीं। रहे थे। The boys were running.
गायें चर रही थीं। The cows were grazing.
मैं छत पर तुम्हारा इंतजार कर रहा था। I was waiting for you on the roof.
वे लोग मोहन को पीट रहे थे। They were beating Mohan.

Past Continuous Tense – Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + was/were + not + V4 + Object]
मैं काम नहीं कर रहा था। I was not working.
तुम यह काम नहीं कर रहे थे। You were not doing this work.
हमलोग क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। We were not playing cricket.
कुत्ते रात में नहीं भूँक रहे थे। The dogs were not barking at night.
वे लोग नहीं झगड़ रहे थे। They were not quarrelling.
मैं कुछ नहीं कर रहा था। I was doing nothing.
Or,
I was not doing anything.
हमारे दोस्त सब आनंद नहीं मना रहे थे। Our friends were not enjoying.
वह तुम्हारे बारे में नहीं सोच रही थी। She was not thinking about you.
सीता और गीता बातें नहीं कर रही थीं। Sita and Gita were not talking.
चिड़ियाँ नहीं चहचहा रही थीं। The birds were not twittering.

Past Continuous Tense – Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + कब / क्यों / कैसे / क्या / कहाँ इत्यादि + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Was/Were + Subject + V4 + Object ?
Or,
Wh family (when / why / how / what / where etc.) + was/were + Subject + V4 + Object ?]
क्या मैं पढ़ रहा था ? Was I reading ?
क्या तुम हँस रहे थे ? Were you laughing ?
क्या हमलोग तुम्हें पीट रहे थे ? Were we beating you ?
क्या वह मेरा इन्तजार कर रही थी ? Was she waiting for me ?
क्या सीता बाजार जा रही थी ? Was Sita going to market ?
क्या आपकी प्रेमिका आपका इन्तजार कर रही थी ? Was your beloved waiting for you ?
क्या वे लोग पेड़ काट रहे थे ? Were they cutting the tree ?
मैं क्या कर रहा था ? What was I doing ?
तुम क्या काम कर रहे थे ? What were you working ?
हमलोग कैसे खेल रहे थे ? How were we playing ?
वह वहाँ क्यों जा रहा था ? Why was he going there ?
सीता कब गाना गा रही थी ? When was Sita singing a song ?
आप लोग कहाँ रह रहे थे ? Where were you living ?
तुम्हारा कुत्ता रात में क्यों भूँक रहा था ? Why was your dog barking at night ?
आप कैसे अपना समय गुजार रहे थे ? How were you spending / passing your time ?

Note :

  • Past Continuous Tense Interrogative Sentence का structure हो जाता है – Was/Were + Subject + V4 + Object ?

Past Continuous Tense – Negative Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + कब / क्यों / कैसे / क्या / कहाँ इत्यादि + नहीं + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Was/Were + Subject + not + V4 + Object ?
Or,
Wh family (when / why / how / what / where etc.) + was/were + Subject + not + V4 + Object ?]
क्या मैं नहीं पढ़ रहा था ? Was I not reading ?
क्या तुम उससे नहीं मिल रहे थे ? Were you not meeting her ?
क्या हमलोग उसकी मदद नहीं कर रहे थे ? Were we not helping him ?
क्या वह कुछ नहीं कर रहा था ? Was he doing nothing ? or,
Was he not doing anything ?
क्या लड़के हल्ला नहीं कर रहे थे ? Were the boys not making a noise ?
क्या वे लोग तुम्हें नहीं पीट रहे थे ? Were they not beating you ?
मैं क्या नहीं कर रहा था ? What was I not doing ?
तुम किताब क्यों नहीं पढ़ रहे थे ? Why were you not reading a book ?
हमलोग वहाँ क्यों नहीं जा रहे थे ? Why were we not going there ?
वह तुमको कब नहीं पढ़ा रहा था ? When was he not teaching you ?
सीता कैसे नहीं हँस रही थी ? How was Sita not laughing ?
वर्षा क्यों नहीं हो रही थी ? Why was it not raining ?
आपके भाई सब आपकी मदद क्यों नहीं कर रहे थे ? Why were your brothers not helping you ?

Past Perfect Tense in Hindi

Past Perfect Tense की पहचान

जिस हिंदी क्रिया के अंत में चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि शब्दांश हो, उन क्रियाओं का अनुवाद प्रायः Past Perfect Tense में होता है।

Past Perfect Tense की क्रिया (verb) की बनावट (structure) होती है – had + V3 । V3 का अर्थ है क्रिया का past participle रूप (form) ।

Use of Past Perfect Tense in Hindi

Past Perfect Tense की क्रिया से यह बोध होता है कि कोई कार्य भूतकाल (past) में ही किसी दूसरे भूतकाल की घटना के पहले पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका था।

Past Perfect Tense के प्रयोग

1. यदि भूतकाल में दो कार्य हुआ हो ; एक कार्य दूसरे कार्य के बहुत पहले पूर्णरूपेण समाप्त हो गया हो, तो पहले समाप्त होनेवाले कार्य के लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होता है और बाद में समाप्त होनेवाले कार्य के लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग होता है। जैसे –

  • Example 1 : डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था / गया था।

इस वाक्य से स्पष्ट है कि भूतकाल में दो काम हुए – (a) रोगी का मरना तथा (b) डॉक्टर का आना। रोगी का मरना पहले पूरा हुआ। अतः इसके लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होगा तथा डॉक्टर का आना बाद में सम्पन्न हुआ। अतः इसके लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग होगा। इस प्रकार इस वाक्य का अनुवाद होगा –

  • The patient had died before the doctor came.

had died – verb of past perfect tense
came – verb of past indefinite tense

Past Perfect Tense sentence (past of past) Past Indefinite Tense sentence (past)
रोगी मर चुका था डॉक्टर के आने के पहले
The patient had died before the doctor came

अगर आपको अब भी समझ में नहीं आ रहा है कि दोनों में से कौन सी क्रिया past perfect में होगी और कौन से क्रिया past indefinite में होगी तो इसे इस तरह से समझे।

मान लेते है कि भूतकाल (past) में रोगी 7 : 00 AM में मर जाता है और डॉक्टर 11 : 00 AM में आता है। Past में 11 बजे डॉक्टर के आने की क्रिया हुई और 11 बजे से भी पहले past में 7 बजे रोगी के मरने की क्रिया हुई है। इस प्रकार आने के क्रिया Past Indefinite Tense (past) में हुई और मरने के क्रिया Past Perfect Tense (past of past) में हुई।

  • Example 2 : जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी बज चुकी थी।

इस वाक्य का तात्पर्य यह हुआ कि मेरे स्कूल पहुँचने से पहले ही घंटी बज चुकी थी। मतलब (past में) घंटी बजने की क्रिया पहले हुई और फिर (past में ही) इसके बाद स्कूल पहुँचने की क्रिया हुई। अतः इस वाक्य का अनुवाद होगा –

  • When I reached school the bell had gone.
Past Indefinite Tense sentence (past) Past Perfect Tense sentence (past of past)
जब मैं स्कूल पहुँचा घंटी बज चुकी थी
When I reached school the bell had gone

Note : तो या तब शब्द का यहाँ पर कोई अंग्रेजी अनुवाद नहीं करते हैं।

  • Example 3 : गाड़ी खुलने के बाद मैं स्टेशन पहुँचा।

इस वाक्य का तात्पर्य यह हुआ कि मेरे स्टेशन पहुँचने से पहले ही गाड़ी खुल चुकी थी। मतलब गाड़ी खुलने की क्रिया पहले हुई और तब उसके बाद पहुँचने की क्रिया हुई। अतः इस वाक्य का अनुवाद होगा –

  • I reached the station after the train had started.
Past Indefinite Tense sentence (past) Past Perfect Tense sentence (past of past)
मैं स्टेशन पहुँचा गाड़ी खुलने के बाद
I reached the station after the train had started

2. अब आप ऐसे वाक्यों पर विचार करने जिनसे यह बोध होता है कि भूतकाल में दो कार्य हुए थे, परंतु एक कार्य दूसरे कार्य के तुरंत बाद हुआ। ऐसे वाक्यों में कभी कभी दो कार्यों के बीच इतना कम अंतराल रहता है कि यह बोध ही नहीं होता कि एक कार्य की पूर्णरूपेण समाप्ति होने के बाद ही दूसरा कार्य संपादित हुआ। ऐसे वाक्यों में दोनों भागों में Past Indefinite Tense का प्रयोग होता है।

  • Example 1 : जब वर्ग समाप्त हुआ तब विद्यार्थी बाहर चले गए।

इस वाक्य से स्पष्ट है कि भूतकाल (past) में दो कार्य हुई – (a) वर्ग का समाप्त होना तथा (b) विद्यार्थी का बाहर जाना

इन दोनों कार्यों से यह बोध हो रहा है कि एक कार्य दूसरे कार्य के तुरन्त बाद हुआ।

जैसे कि मान लेते है वर्ग शाम को 5 बजे समाप्त हुआ और विद्यार्थी उसी समय 5 बजकर 5 सेकेंड पर बाहर चेले गए। दोनों कार्यों के समय के बीच बहुत ही कम अंतराल है। इस प्रकार इस वाक्य का अनुवाद होगा –

  • When the class ended the students went out.
Past Indefinite Tense sentence Past Indefinite Tense sentence
जब कार्य समाप्त हुआ विद्यार्थी बाहर चले गए
When the class ended the students went out
  • Example 2 : जब मैंने उसे पीटा तब वह गाली देने लगा। – When I beat him he began to abuse.
  • Example 3 : मेरे बोलने से पहले उसने मुझे चेतावनी दी। – He warned me before I spoke.
  • Example 4 : मेरे पहुँचने के पहले ही ट्रेन खुल गई। – The train started before I reached the station.

Note : ऐसे वाक्यों में प्रायः when/before conjunction आता है, after नहीं।

3. आपने Past Perfect Tense का प्रयोग ऐसे वाक्यों में देखा है जिसके दो भाग हैं। कभी-कभी ऐसे वाक्यों के दो भाग नहीं होते हैं, परंतु प्रसंग (context) से स्पष्ट रहता है कि अभिष्ट कार्य दूसरे कार्य के बहुत पहले ही समाप्त हो चुका था। ऐसे वाक्यों में दूसरा कार्य लुप्त (silent) या understood रहता है। जैसे –

  • Example 1 : मैंने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था।

इस वाक्य का तात्पर्य यह हुआ कि भूतकाल में मैंने अपना एक काम, भूतकाल में ही किसी दूसरे काम के पहले ही पूरा कर लिया था। इस वाक्य में दूसरा काम लुप्त (silent) या understood है। इसलिए इस वाक्य का अनुवाद Past Perfect Tense में होगा।

नीचे दिए गए दो वाक्यों को देखिए। शायद आप समझ पा रहे होंगे कि पहले वाक्य कि क्रिया भूतकाल से भी पहले भूतकाल (past of past) में हुआ। दूसरे वाक्य की क्रिया सिर्फ past में हुआ है। Past of past में जो भी क्रिया होगी वह Past Perfect Tense में होगा और सिर्फ past में जो क्रिया होगी, वह Past Indfinite Tense / Simple Past Tense में होगा।

Past Perfect Tense (past of past) Past Indefinite Tense (past)
मैंने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था। मैंने अपना काम पूरा कर लिया था।
I had already completed my work. I completed my work.
  • Example 2 : इसके पहले मैं पटना नहीं गया था।

इस वाक्य के tense को समझने के लिए मान लेते है कि अभी वर्तमान में 2020 है और मैं पटना 2005 में गया था, परंतु 2005 से पहले पटना नहीं गया था। यहाँ पर दो कार्यों की बात हो रही है। पहला (भूतकाल में) 2005 में पटना जाने की बात दूसरा 2005 के पहले (2004, 2003, 2002 इत्यादि) पटना नहीं जाने की बात।

2005 में पटना जाने का कार्य लुप्त (silent) या understood है। अतः 2005 के पहले पटना नहीं जाने के बात दिया हुआ है। मतलब 2005 के पहले (जाने का) कार्य जो हुआ वह Past Perfect Tense (past of past) में है।

2004 << 2005 << 2020

Past Perfect Tense (past of past) Past Indefinite Tense (past)
इसके पहले मैं पटना नहीं गया था। मैं पटना गया था।
I had never gone to patna before. I went to patna.

Example 3

Past Perfect Tense (past of past) Past Indefinite Tense (past)
वे लोग कई बार इसके पूर्व पटना जा चुके थे। वे लोग कई बार पटना जा चुके थे।
They had gone to patna several times before. They went to patna several times.

Example 4

Past Perfect Tense (past of past) Past Indefinite Tense (past)
मैंने पहले ही अपना घर बेच दिया था। मैंने अपना घर बेच दिया था।
I had already sold my house. I sold my house.
  • Example 5 : वह बहुत पहले ही पहुँच चुकी थी।

इस वाक्य के भाव से ऐसा लग रहा है जैसे कि किसी ने पूछा है कि क्या वह इतने समय में पहुँच गई थी। तो इसका जबाव आता है, इतने समय से बहुत पहले ही पहुँच गई थी।

मान लेते है कि अभी रात के 9 बजे हैं। और मैं किसी से पूछ रहा हूँ कि क्या वह शाम को 5 बजे पहुँच गई थी। तो दूसरे तरफ से जबाव आता है कि वह तो 5 बजे से बहुत पहले (4 बजे, 3 बजे, 2 बजे इत्यादि) ही पहुँच चुकी थी। इसका मतलब यह हुआ कि यह वाक्य Past Perfect Tense यानि की past of past में है।

3 PM << 5 PM << 9 PM

Past Perfect Tense (past of past) Past Indefinite Tense (past)
वह बहुत पहले ही पहुँच चुकी थी। वह पहुँच चुकी थी।
She had reached much earlier. She reached.

4. Past Perfect Tense का प्रयोग अनेक परिस्थितियों में Present Perfect Tense के past equivalent के रूप में होता है। इस Tense के साथ भी since/for का प्रयोग होता है। जैसे –

Present Perfect Tense Past Perfect Tense
वह चार दिनों से बीमार है।
He has been ill for four days.
वह चार दिनों से (तक) बीमार था।
He had been ill for four days.
मैं पाँच वर्षों से एक शिक्षक हूँ / रहा हूँ।
I have been a teacher for five years.
मैं पाँच वर्षों से (तक) एक शिक्षक था / रहा था।
I had been a teacher for five years.
उसने 2005 से सेना में काम किया है।
He has served in the army since 2005.
उसने 2005 से सेना में काम किया था।
He had served in the army since 2005.
  • Note : इस प्रकार Past Perfect Tense का प्रयोग Present Perfect Tense के past equivalent के रूप में प्रायः तब करते हैं जब वाक्य में समयसूचक शब्द रहते हैं।

Past Perfect Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English

Past Perfect Tense – Affirmative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + had + V3 + Object]
घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुँच चुका था / गया था। I Had reached school before the bell rang.
जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी बज चुकी थी। When I reached school the bell had rung.
मैं स्कूल पहुँचा, परंतु घंटी बज चुकी थी। I reached school, but the bell had gone.
तुम्हारे आने के बाद मैं गया। I went after you had come.
खाने के पहले उसने अपना मुँह धोया। He washed his mouth before he ate.
गाने से पहले उसने अपना गला साफ किया। He cleared his throat before he sang.
तुम पहले ही जा चुके थे। You had already gone.
वे लोग बहुत पहले ही आ चुके थे। They had come much earlier.
इसके पहले मैंने इतना बड़ा पुस्तकालय नहीं देखा था। I had never seen such a big library before.
मैं उससे कई बार मिल चुका था। I had met her several times.
वह पाँच दिनों से (तक) बीमार थी। She had been ill for five days.
वह बचपन से तेज था। He had been intelligent since his childhood.
मैंने दस वर्षों तक उसके आने का इंतजार किया था। I had waited to come her for ten years.
मैं सोमवार से बीमार था। I had been ill since Monday.
मैं सोमवार तक बीमार था। I had been ill till Monday.
मैं वर्षों से बीमार था। I had been ill for years.

Past Perfect Tense : Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + had + not + V3 + Object
Or,
Subject + hadn’t + V3 + Object]
डॉक्टर के पहुँचने से पहले रोगी नहीं मर चुका था। The patient had not died before the doctor came.
इसके पूर्व मैंने ताजमहल नहीं देखा था। I had not seen the Taj Mahal before.
वह बचपन से तेज नहीं था। He had not been intelligent since his childhood.
वह बचपन से ही सत्यवादी नहीं था। He had not been truthful since his childhood.
उसने दस वर्षों से (तक) शराब नहीं पी थी। He had not drunk for ten years.
मेरे स्टेशन पहुँचने के पहले गाड़ी नहीं खुल चुकी थी। The train had not started before I reached the station.
मैंने वर्षों से उसको नहीं देखा था। I had not seen her for years.
शादी के दिन से वह खुश नहीं था। He had not been happy since the day of his marriage.

Past Perfect Tense – Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि ?
Or,
कर्त्ता + कब / कैसे / क्यों / कहाँ / क्या इत्यादि + कर्म + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Had + Subject + V3 + Object ?
Or,
Wh family (when / how / why / where / what) + had + Subject + V3 + Object ?]
क्या डॉक्टर के आने के पूर्व रोगी मर चुका था ? Had the patient died before the doctor came ?
क्या उसने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था ? Had he already completed his work ?
क्या वह बहुत पहले ही पहुँच चुकी थी ? Had she reached much earlier ?
क्या सीता पहले ही जंगल जाने का निर्णय ले चुकी थी ? Had Sita already decided to go to the forest ?
मेरे आने के पहले वह क्यों जा चुका था ? Why had he gone before I came ?
सूर्य के उगने के पहले वह कहाँ जा चुकी थी ? Where had she gone before the sun rose ?
तुमने अपना काम पहले ही पूरा कैसे कर लिया था ? How had you already completed your work ?
वह कब से बीमार थी ? Since when had she been ill ?
वह बचपन से कैसे तेज था ? How had he been intelligent since his childhood ?
स्कूल जाने से पहले तुम क्या कर चुके थे ? What had you done before you went to school ?
गत सोमवार से आप उदास क्यों थे ? Why had you been sad since last Monday ?

Past Perfect Tense : Negative Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि ?
Or,
कर्त्ता + कब / कैसे / क्यों / कहाँ / क्या इत्यादि + नहीं + कर्म + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Had + Subject + not + V3 + Object ?
Or,
Wh family (when / how / why / where / what) + had + Subject + not + V3 + Object ?]
क्या महात्मा गाँधी बचपन से सत्यवादी नहीं थे ? Had Mahatma Gandhi not been truthful since his childhood ?
क्या तुम इसके पूर्व कश्मीर नहीं गए थे ? Had you not visited Kashmir before ?
क्या आपने इससे पूर्व कभी झूठ नहीं बोला था ? Had you never told a lie before ?
क्या मेरे आने से पहले वह नहीं जा चुका था ? Had he not gone before I came ?
शादी के दिन से वह खुश क्यों नहीं था ? Why hadn’t he been happy since the day of his marriage ?
महात्मा गाँधी बचपन से महान् कैसे नहीं थे ? How hadn’t Mahatma Gandhi been great since his childhood ?
वह कब से उपस्थित नहीं था ? Since when had he not been present.
or,
Since when hadn’t he been present ?
तुम चार दिनों से स्कूल क्यों नहीं गए थे ? Why had you not gone to school for four days ?

Note : not को subject के पहले had के साथ hadn’t के रूप में भी दे सकते हैं।

Past Perfect Continuous Tense in Hindi

Past Perfect Continuous Tense की पहचान

1. जब हिंदी क्रियाओं के अंत में ता रहा था / ती रही थी / ते रहे थे / ती रही थीं इत्यादि रहते हैं तो इन क्रियाओं का अनुवाद Past Perfect Continuous Tense में होता है। जैसे –

  • मैं खेलता रहा था। – I had been playing.
  • वह पढ़ता रहा था। – He had been reading.

2. जब हिंदी क्रियाओं के अंत में रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं इत्यादि हो और इनके पहले भूतकालिक समयसूचक शब्दों का व्यवहार हो (जैसे – एक घंटे से, दो घंटे से, दो वर्षों से, सुबह से, 9 बजे से, 1990 से इत्यादि) तो इन क्रियाओं का अनुवाद Past Perfect Continuous Tense में होगा। जैसे –

  • वह सुबह से खेल रहा था। – He had been playing since morning.

Past Perfect Continuous Tense की क्रिया की बनावट –

  • had + been + V-ing

Past Perfect Continuous Tense Sentence Structure in Hindi & English

Past Perfect Continuous Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + भूतकालिक समय सूचक + कर्म + धातु + ता रहा था / ती रही थी / ते रहे थे / ती रही थीं इत्यादि
Or,
धातु + रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं इत्यादि
मैं खेलता रहा था
मैं फुटबॉल खेलता रहा था
मैं दो वर्षों से फुटबॉल खेल / खेलता रहा था
वे लोग पढ़ते रहे थे
सीता दो वर्षों से इंतजार करती रही थी
वह सुबह से टहल रहा था
हमलोग 2015 से अंग्रेजी सीख रहे थे
आप गत सोमवार से काम कर रहे थे

Past Perfect Continuous Tense structure & example in english

Subject + had + been + V4 (V-ing) + Object + since / for + time
I had been playing
I had been playing football
I had been playing football for two years
They had been reading
Sita had been waiting for two years
He had been walking since morning
We had been learning English since 2015
You had been working since Monday last

Past Perfect Continuous Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English

Past Perfect Continuous Tense : Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + ता रहा था / ती रही थी / ते रहे थे / ती रही थीं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + धातु + रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + had + been + V4 (V-ing) + Object + …]
मैं खाता रहा था। I had been eating.
तुम उसे कहते रहे थे। You had been saying him.
मैं अनेक वर्षों से उसका इंतजार कर/करता रहा था। I had been waiting her for several years.
वह चार वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहा था। He had been preparing for the examination for four years.
वे गत सोमवार से बुखार से पीड़ित हैं / रहे थे। They had been suffering from fever since Monday last.
दो दिनों से वर्षा हो रही थी। It had been raining for two days.
हमलोग अनेक वर्षों से संघर्ष कर रहे थे। We had been struggling for several years.
सीता अनेक वर्षों से देश की सेवा कर रही थी। Sita had been serving country for several years.

Past Perfect Continuous Tense : Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + ता रहा था / ती रही थी / ते रहे थे / ती रही थीं इत्यादि
Or,
कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + had + not + been + V4 (V-ing) + Object + …]
वह पढ़ता नहीं रहा था। He had not been reading.
मैं उसका इंतजार नहीं करता रहा था। I had not been waiting her.
मैं सुबह से नहीं दौड़ रहा था। I had not been running since morning.
दीक्षा दो दिनों से मुझसे नहीं मिल रही थी। Diksha had not been meeting me for two days.
तुम 2013 से इस स्कूल में नहीं आ रही थी। You had not been coming this school since 2013.
हमनलोग गत सोमवार से काम नहीं कर रहे थे। We had not been working since Monday last.
विद्यार्थी लोग दो घंटों से हल्ला नहीं कर रहे थे। The students had not been making a noise for two hours.

Past Perfect Continuous Tense : Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + ता रहा था / ती रही थी / ते रहे थे / ती रही थीं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + धातु + रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कब से / क्यों / कहाँ / कैसे / क्या इत्यादि + कर्म + धातु + रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[had + Subject + been + V4 (V-ing) + Object + … + ?
Or,
Wh family (since when / why / where / how / what) + had + Subject + been + V4 (V-ing) + Object + … + ?]
क्या वह दौड़ता रहा था ? had he been running ?
क्या वह सुबह से उसका इंतजार कर/करता रहा था ? had he been waiting her since morning ?
क्या मैं 2018 से तुम्हें पढ़ा रहा था ? had I been teaching you since 2018 ?
क्या वे चार दिनों से बुखार से पीड़ित रहे थे ? had they been suffering from fever for four days ?
क्या राम सुबह से पढ़ रहा था ? had Ram been reading since morning ?
क्या तुम वहाँ जाते रहे थे ? had you been going there.
आप क्या करते रहे थे ? What had you been doing ?
राम दो घंटे से क्या पढ़ रहा था ? What had Ram been reading for two hour ?
वे लोग 12 बजे से क्या कर रहे हैं ? What had they been doing since 12 o’clock ?
तुम इस स्कूल में कब से पढ़ रहे थे ? Since when had you been going there ?
हमलोग सुबह से क्यों पढ़ रहे थे ? Why had we been reading since morning ?
सरकार वर्षों से क्या कर रही थी ? What had the government been doing for years ?
सुबह से वर्षा क्यों हो रही थी ? Why had it been raining since morning ?

Past Perfect Continuous Tense : Negative Interogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + ता रहा था / ती रही थी / ते रहे थे / ती रही थीं इत्यादि + ?
Or,
क्या + कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + नहीं + धातु + रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + भूतकालिक समयसूचक + कर्म + क्यों / कहाँ / कैसे / क्या इत्यादि + नहीं + धातु + रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं इत्यादि + ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + कब से + नहीं + धातु + रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं इत्यादि + ?]
अंग्रेजी वाक्य
[had + Subject + not + been + V4 (V-ing) + Object + … + ?
Or,
Wh family (since when / why / where / how / what) + had + Subject + not + been + V4 (V-ing) + Object + … + ?]
क्या तुम वर्षों से यह काम नहीं कर रहे थे ? had you not been doing this work for years ?
क्या मैं 2020 से इस शहर में नहीं रह रहा था ? had I not been living in this town since 2020 ?
क्या वे लोग 5 बजे से व्यायाम नहीं कर रहे थे ? had they not been taking excercise since 5 o’clock ?
क्या सुबह से वर्षा नहीं हो रही थी ? had it not been raining since morning ?
क्या वे देश की सेवा अपने विद्यार्थी जीवन से नहीं कर रहे थे ? had they not been serving the country since his student life ?
राम सुबह से क्यों नहीं पढ़ रहा था ? Why had Ram not been reading since morning ?
आप वहाँ कब से नहीं जा रहे थे ? Since when had you not been going there ?
सुबह से वर्षा क्यों नहीं हो रही थी ? Why had it not been raining since morning ?
आप सुबह से क्या नहीं कर रहे थे ? What had you not been doing since morning ?
वह कैसे दो वर्षों से तुम्हारी मदद नहीं कर रहा था ? How had he not been helping you for two years ?

Simple Future Tense / Future Indefinite Tense in Hindi

Future Indefinite Tense की पहचान

जब क्रिया के अंत में गा / गे / गी रहता है और वाक्य के भाव से स्पष्ट रहता है कि दी गयी स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से बनी रहेगी, तब अभीष्ट क्रिया का अंग्रेजी अनुवाद Simple Future Tense या Future Indefinite Tense में होता है।

इस tense के वाक्यों में subject + verb का structure होता है – Subject + shall / will + V1

अनुवाद का नियम (translation rule) – वाक्य के अनुवाद के लिए subject के बाद shall/will दिया जाता है और उसके बाद V1 का प्रयोग होता है।

Future Indefinite Tense Sentence Structure in Hindi & English

Simple Present Tense pattern & example in hindi

कर्त्ता संज्ञा / विशेषण / अन्य रहूँगा / रहेगा / रहेगी / रहेंगे / बनेगा / होगा इत्यादि
मैं खुश रहूँगा
हमलोग स्वस्थ रहेंगे
तुम नेता बनोगे
वह शिक्षक बनेगा
सीता उपस्थित रहेगी
वे लोग भूखे रहेंगे
मेरे पास एक कार होगी
तुम शांत रहोगे
तुम्हें शांति मिलेगी
वह सफल रहेगा
मुझे सफलता मिलेगी
राम को एक घर होगा

Simple Future Tense pattern & example in english

Subject shall be / will be / shall have / will have noun / adjective / other
I shall be happy
We shall be healthy
You will be a leader
He will be a teacher
Sita will be present
They will be happy
I shall have a car
You will be silent
You will have peace
He will be successful
I shall have success
Ram will have a house

Note : जब simple future tense में sentence का structure Subject + shall be / will be + noun / adj. / other होता है, तब

  • I एवं We के साथ shall be का प्रयोग होता है।
  • You, He / She / It / Name एवं Plural noun के साथ will be का प्रयोग होता है।
  • अधिकार (पास) के अर्थ में I/We के साथ shall have तथा अन्य subjects के साथ will have का प्रयाग होता है।

Future Indefinite Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + कर्म + धातु + गा / गे / गी
मैं जाऊँगा
मैं घर जाऊँगा
तुम काम करोगे
तुम इस काम को करोगे
हमलोग खेलेंगे
हमलोग क्रिकेट खेलेंगे
वह तुम्हें प्यार करेगी
वे लोग दिल्ली जाएँगे
सीता गाना गायेगी
वर्षा होगी

Future Indefinite Tense structure & example in english

Subject + shall / will + V1 + Object
I shall go
I shall go to house
You will work
You will do this work
We shall play
We shall play cricket
She will love you
They will go to Delhi
Sita will sing a song
It will rain

Note : जब simple future tense में sentence का structure Subject + shall / will + V1 + Object होता है, तब

  • I एवं We के साथ shall का प्रयोग करते हैं।
  • अन्य Subjects (you, we, she, it, name, plural noun) के साथ will का प्रयोग करते हैं।

Future Indefinite Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English

Future Indefinite Tense – Affirmative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + गा / गे / गी]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + shall / will + V1 + Object]
मैं काम करूँगा। I shall work.
मैं इस काम को अवश्य करूँगा। I will do this work.
हमलोग क्रिकेट खेलेंगे। We shall paly cricket.
तुम दिल्ली जाओगे। You will go to Delhi.
वह कल लंदन जाएगा। He will go to London tomorrow.
तुम मेरा प्यार पाओगे। You will have / get my love.
वह मुझे याद करेगी। She will remember me.
वे लोग यहाँ आज आयेंगे। They will come here today.
मैं अवश्य खुश रहूँगा। I will be happy.
तुम शिक्षक बनोगे। You will be a teacher.
मैं तुमको अवश्य हराऊंगा। I will defeat you.
मैं उसकी प्रतीक्षा करूँगा। I shall wait her.
तुम आज अपना काम पूरा करोगे। You will complete your work today.
वह कुछ जरूर करेगी। She shall do something.
वह मुझसे जरूर बात करेगी। She shall talk to me.

Future Indefinite Tense – Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + गा / गे / गी]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + shall / will + not + V1 + Object]
मैं अपना काम नहीं करूँगा। I shall not do my work.
आप कुछ नहीं करेंगे। You will not do anything.
or, You will do nothing.
हमलोग खेलने नहीं जायेंगे। We shall not go to play.
तुम उसके घर नहीं जाओगे। You will not go to his house.
लड़के नहीं दौड़ेंगे। The boys will not run.
मैं उसे कभी नहीं भूलूँगा। I will never forget her.
वह खुश नहीं होगी। He will not be happy.
तुम डॉक्टर नहीं बनोगे। You will not be a doctor.
मैं तुम्हारी मदद नहीं करूँगा। I shall not help you.
वे लोग वहाँ नहीं जायेंगे। They will not go there.
वह लड़की परीक्षा पास नहीं करेगी। That girl will not pass the examination.
तुम्हारा भाई परीक्षा नहीं देगा। Your brother will not appear at the examination.
सीता गाना नहीं गायेगी। Sita will not sing a song.
or, Sita won’t sing a song.
मैं नहीं खाऊँगा। I shall not eat.
or, I shan’t eat.

Future Indefinite Tense – Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + गा / गे / गी ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + क्या / कहाँ / क्यों / कैसे / कब इत्यादि + धातु + गा / गे / गी ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Shall/Will + Subject + V1 + Object ?
Or,
Wh family (what / where / why / how / when) + shall / will + Subject + V1 + Object ?]
क्या तुम कल स्कूल जाओगे ? Will you go to school tomorrow ?
क्या हमलोग क्रिकेट खेलेंगे ? Shall we play cricket ?
क्या वे लोग काम करेंगे ? Will they work ?
क्या मैं परीक्षा पास करूँगा ? Shall I pass the exam ?
क्या तुम मुझे कुछ दोगे ? Will you give me something ?
क्या वह मुझे भूल जाएगी ? Will she forget me ?
क्या मैं उसके बिना खुश रहूँगा ? Shall I be happy without her ?
मैं खुश क्यों रहूँगा ? Why shall I be happy ?
वह मुझे कैसे भूल जाएगी ? How will she forget me ?
वह मुझे छोड़कर कहाँ जाएगी ? Where will she go to leave me ?
मैं उसके बिना कैसे रहूँगा ? How shall I live without her ?
सीता कब लंदन से आयेगी ? When will Sita come from London ?
तुम यह बात जानकर क्या करोगे ? What will you do to know this matter ?
वह क्यों उदास है ? Why will he be sad ?
मैं क्यों पश्चाताप करूँगा ? Why shall I repent ?
वह क्यों और कैसे तुम्हें पीटेगा ? Why and how will he beat you ?

Future Indefinite Tense – Negative Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + गा / गे / गी ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + क्या / कहाँ / क्यों / कैसे / कब इत्यादि + नहीं + धातु + गा / गे / गी ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Shall/Will + Subject + not + V1 + Object ?
Or,
Wh family (what / where / why / how / when) + shall / will + Subject + not + V1 + Object ?]
क्या तुम स्कूल नहीं जाओगे ? Will you not go to school ?
क्या वह यहाँ नहीं आयेगी ? Will she not come here ?
क्या हमलोग परीक्षा नहीं देंगे ? Shall we not appear at the examination ?
क्या वह मुझे नहीं भूलेगी ? Will she not forget me ?
क्या शिक्षक आज नहीं पढ़ायेंगे ? Will the teacher not teach today ?
क्या मैं खुश नहीं रहूँगा ? Shall I not be happy ?
मैं खुश क्यों नहीं रहूँगा ? Why Shall I not be happy ?
तुम उसके लिए क्या करोगे ? What will you do for her ?
तुम शादी क्यों नहीं करोगे ? Why will you not marry ?
वह मेरे यहाँ क्यों नहीं आयेगी ? Why will she not come to me ?
सीता इस काम को कैसे नहीं करेगी ? How will Sita not do this work ?
आप अपनी ड्यूटी पर ध्यान क्यों नहीं देंगे ? Why will you not mind on your duty ?
आप क्या नहीं करेंगे ? What will you not do ?
वह खुश कैसे नहीं रहेगा ? How will he not be  happy ?
or, How won’t he be happy ?
मैं वहाँ क्यों नहीं जाऊँगा ? Why shall I not go there ?
or, Why shan’t I go there ?

Future Continuous Tense in Hindi

Future Continuous Tense की पहचान

जिस हिंदी क्रिया (verb) के अंत में ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि रहते हैं और क्रियाओं के पहले Period of Time / Point of Time (जैसे – दो दिनों से, सुबह से, 10 बजे से इत्यादि) नहीं रहता है, तब उस क्रिया का अनुवाद Future continuous Tense या Future Progressive Tense में होता है।

Future Continuous Tense Sentence Structure in Hindi & English

Future Continuous Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + कर्म धातु + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि
मैं खेलता रहूँगा / खेल रहा हूँगा
हमलोग क्रिकेट खेलते रहेंगे / खेल रहे होंगे
तुम खाती रहोगी / खा रही होगी
वह सेब खाती रहेगी / खा रही होगी
वे लोग जाते रहेंगे / जा रहे होंगे
राम पटना जाता रहेगा / जा रहा होगा

Future Continuous Tense structure & example in english

Subject + shall/will + be + V4 + Object
I shall be playing
We shall be playing cricket
You will be eating
She will be eating an apple
They will be going
Ram will be going to patna

Future Continuous Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English

Future Continuous Tense – Affirmative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + shall/will + be + V4 + Object]
वह पढ़ता रहेगा। He will be reading.
मैं जाता रहूँगा। I shall be going.
आपलोग इस काम को करते रहेंगे। You will be doing this work.
मैं हँसता रहूँगा। I shall be laughing.
तुम कुर्सी पर खड़े रहोगे। You will be standing on the chair.
हमलोग पटना जाते रहेंगे। We shall be going to patna.
कल इस समय मैं फिल्म देखता रहूँगा। Tomorrow this time I shall be watching the film.
मैं तुम्हारा इंतजार करता रहूँगा। I shall be waiting for you.
बगीचे में पत्ते गिरते रहेंगे। Leaves will be falling in the garden.
वे लोग मैदान में खेल रहे होंगे। They will be playing in the field.
वह उसकी सहायता कर रहा होगा। He will be helping her.
चिड़ियाँ पेड़ों पर चहचहा रही होगी। The birds will be chirping on the trees.
मैं वहाँ जाता रहूँगा। I shall be going there.
वर्षा होती रहेगी। It will be raining.

Future Continuous Tense – Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + shall/will + not + be + V4 + Object]
मैं खेलता नहीं रहूँगा। I shall not be playing.
वे फुटबॉल नहीं खेल रहे होंगे। They will not be playing football.
उस समय मैं काम करता नहीं रहूँगा। At that time I shall not be working.
हमलोग कुछ करते नहीं रहेंगे। We shall not be doing anything.
or, We shall be doing nothing.
वह नहीं खा रहा होगा। He will not be eating.
वह रोटी नहीं खा रही होगी। She will not be eating bread.
वे लोग काम करते नहीं रहेंगे।
or, वे लोग काम नहीं कर रहे होंगे।
They will not be working.
वह स्कूल में काम नहीं कर रहा होगा। He will not be working in the school.
हमलोग टी.वी. देखते नहीं रहेंगे। We shall not be watching the T.V. / the film.
मैं खड़ा नहीं रहूँगा। I shall not be standing.
राम सोया/सोता नहीं रहेगा। Ram will not be sleeping.
वह नहीं रो रही होगी।
or, वह रोती नहीं रहेगी।
She will not be crying.

Future Continuous Tense – Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + क्या / क्यों / कब / कैसे / कहाँ इत्यादि + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Shall/Will + Subject + be + V4 + Object ?
Or,
Wh family (what / why / when / how / where etc.) + shall/will + Subject + be + V4 + Object ?]
क्या मैं पढ़ता रहूँगा ? Shall I be reading ?
क्या वह बैठा रहेगा ? Will he be sitting ?
क्या वह रोती रहेगी ?
or, क्या वह रो रही होगी ?
Will she be crying ?
क्या माँ खाना बना रही होगी ? Will mother be cooking food ?
क्या आप सोते रहेंगे ? Will you be sleeping ?
गीता क्या कर रही होगी ? What will Gita be doing ?
मैं तुम्हारे साथ क्यों टहल रहा हूँगा / टहलता रहूँगा ? Why shall I be walking with you ?
हमलोग कब जाते रहेंगे ? When shall we be going ?
तुम कहाँ खेलते रहोगे ? Where will you be playing ?
मैं उससे कैसे मिलता रहूँगा ? How shall I be meeting her ?
तुम वहाँ क्यों जाते रहोगे ? Why will you be going there ?
वह मुझसे मिलने की कोशिश क्यों करती रहेगी ? Why will she be trying to meet me ?
गीता रात को कहाँ जा रही होगी ? Where will Gita be going at night ?
तुम मेरा इंतजार क्यों करती रहोगी ? Why will you be waiting me ?
मोर जंगल में कहाँ नाच रहा होगा ? Where will peacock be dancing in the forest ?

Future Continuous Tense – Negative Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + क्या / क्यों / कब / कैसे / कहाँ इत्यादि + नहीं + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Shall/Will + Subject + not + be + V4 + Object ?
Or,
Wh family (what / why / when / how / where etc.) + shall/will + Subject + not + be + V4 + Object ?]
क्या मैं पढ़ता नहीं रहूँगा ? Shall I not be reading ?
क्या वह बैठा नहीं रहेगा ? Will he not be sitting ?
क्या वह रोती नहीं रहेगी ?
or, क्या वह नहीं रो रही होगी ?
Will she not be crying ?
क्या माँ खाना नहीं बना रही होगी ? Will mother not be cooking food ?
क्या आप सोते नहीं रहेंगे ? Will you not be sleeping ?
गीता क्या नहीं कर रही होगी ? What will Gita not be doing ?
मैं तुम्हारे साथ क्यों नहीं टहल रहा हूँगा / टहलता रहूँगा ? Why shall I not be walking with you ?
हमलोग कब नहीं जाते रहेंगे ? When shall we not be going ?
तुम कहाँ नहीं खेलते रहोगे ? Where will you not be playing ?
मैं उससे कैसे नहीं मिलता रहूँगा ? How shall I not be meeting her ?
तुम वहाँ क्यों नहीं जाते रहोगे ? Why will you not be going there ?
वह मुझसे मिलने की कोशिश क्यों नहीं करती रहेगी ? Why will she not be trying to meet me ?
गीता रात को कहाँ नहीं जा रही होगी ? Where will Gita not be going at night ?
तुम मेरा इंतजार क्यों नहीं करती रहोगी ? Why will you not be waiting me ?
मोर जंगल में कहाँ नहीं नाच रहा होगा ? Where will peacock not be dancing in the forest ?

Future Perfect Tense in Hindi

Future Perfect Tense की पहचान :-

जिस हिंदी क्रिया (verb) के अंत में चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि रहता है, उस क्रिया का अनुवाद Future Perfect Tense में होता है।

इस tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है – Subject + shall/will + have + V3.

  • जिन वाक्यों से दो कामों का वर्णन हो उनमें पहले समाप्त होने वाले वाक्य के लिए Future Perfect Tense और बाद में समाप्त होने वाले वाक्य के लिए Present Indefinite Tense का प्रयोग करते हैं।
  • तक’ के अनुवाद के लिए ‘By’ का प्रयोग करते हैं।

Future Perfect Tense Sentence Structure in Hindi & English

Future Perfect Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + कर्म + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि
मैं खेल चुकूँगा / रहूँगा
हमलोग फुटबॉल खेल चुकेंगे / चुके रहेंगे
तुम खा चुकोगे / चुके रहोगे
वह फल खा चुकेगी / चुकी रहेगी
वे लोग जा चुकेंगे / चुके रहेंगे
राम दिल्ली जा चुकेगा / चुका रहेगा

Future Perfect Tense structure & example in english

Subject + shall/will + have + V3 + Object
I shall have played
We shall have played football
You will have eaten
She will have eaten food
They will have gone
Ram will have gone to Delhi

Future Perfect Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English

Future Perfect Tense – Affirmative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + shall / will + have + V3 + Object]
मैं जा चुकूँगा। I shall have gone.
तुम पहुँच चुकोगे। You will have reached.
सीता अपना काम कर चुकी रहेगी। Sita will have done her work.
मैं तुमसे मिल चुका रहूँगा। I shall have met you.
हमारे स्टेशन पहुँचने से पहले गाड़ी छूट जाएगी। The train will have started before we reach station.
पूजा करने के पहले वह स्नान कर चुकेगा। He will have taken bath before he worships.
मैं उस समय तक काम को समाप्त कर चुकूँगा। I shall have finished the job by that time.
मेरे आने से पहले वह मुझे भूल चुकी रहेगी। She will have forgotten me before I come.
दस बजे तक मैं स्कूल पहुँच चुकूँगा। I shall have reached school by ten o’clock.
मेरे वहाँ पहुँचने से पहले वह अवश्य आ चुकेगी / चुकी रहेगी। She shall have come before I reach there.
इस साल के अंत तक मैं एक लाख रुपया कमा चुका रहूँगा। I shall have earned one lakh rupees by the end of this year.
परीक्षा भवन में प्रवेश करने से पहले वह अपना धैर्य खो चुकेगा। He will have lost his patience before he enters the examination hall.
वह अब तक आ चुकी रहेगी। She will have come by now.
वर्षा हो चुकेगी। It will have rained.

Note : Future Perfect Tense Affirmative Sentence का structure / pattern होता है – Subject + shall/will + have + V3 + Object.

Future Perfect Tense – Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + shall / will + not + have + V3 + Object]
मैं नहीं जा चुकूँगा। I shall not have gone.
वह पत्र नहीं लिख चुकेगा। He will not have written a letter.
सीता दस बजे तक खाना नहीं बना चुकेगी। Sita will not have cooked food by ten o’clock.
हमलोग काम नहीं कर चुकेंगे। We shall not have worked.
इस साल के अंत मैं इस काम को पूरा नहीं कर चुका रहूँगा। I I shall not have completed this work by the end of this year.
वे लोग नहीं खा चुकेंगे। They will not have eaten.
तब तक वह नहीं आ चुका रहेगा। He will not have come by then.
आज वे लोग घर नहीं जा चुकेंगे। Today they will not have gone to home.
मेरे आने से पहले वह नहीं लिख चुकेगा। He will not have written before I come.
हमारे स्टेशन पहुँचने से पहले गाड़ी नहीं खुल चुकी होगी। The train will not have started before we reach the station.

Future Perfect Tense Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + क्यों / कब / कैसे / कहाँ / क्या + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Shall / will + Subject + have + V3 + Object ?
Or,
Wh family (why / when / how / where / what) + shall/will + Subject + have + V3 + Object ?]
क्या वह खेल चुकेगा ? Will he have palyed ?
क्या मैं स्कूल जा चुकूँगा ? Shall I have gone to school ?
क्या राम पढ़ चुकेगा / चुका रहेगा ? Will Ram have read ?
क्या अगले साल के अंत तक वह एक लाख कमा चुकेगी ? Will she have earned one lakh rupees by the end of the next year ?
क्या तब तक वह सो चुकेगा ? Will he have slept by then ?
क्या तुम वहाँ पहुँच चुके रहोगे ? Will you have reached there ?
क्या स्कूल पहुँचने से पहले घंटी बज चुकी रहेगी ? Will the bell have gone before he reaches school ?
क्या तब तक वह अपना काम कर चुकेगा / चुका रहेगा ? Will he have done his work by then ?
वह क्या कर चुका रहेगा ? What will he have done ?
मेरे आने से पहले वह क्यों जा चुकेगी ? Why will she have gone before I come ?
वे दस बजे तक कैसे पहुँच चुकेंगे ? How will they have reached by ten o’clock ?
तुम कल तक कहाँ जा चुकोगे / चुके रहोगे ? Where will you have gone by tomorrow ?
मेरे आने से पहले वह खाना क्यों बना चुकेगी / चुकी रहेगी ? Why will she have cooked food before I come ?
तब तक तुम क्यों जा चुके रहोगे ? Why will you have gone by then ?
तुम यह कैसे कर चुके रहोगे ? How will you have done this work ?

Future Perfect Tense – Negative Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + क्यों / कब / कैसे / कहाँ / क्या इत्यादि + नहीं + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Shall/will + Subject + not + have + V3 + Object ?
Or,
Wh family (why / when / how / where / what) + shall/will + Subject + not + have + V3 + Object ?]
क्या वह खाना नहीं खा चुकेगा ? Will he not have eaten food ?
क्या मैं तब तक वहाँ नहीं पहुँच चुकूँगा ? Shall I not have reached there by then ?
क्या वह स्कूल नहीं जा चुकेगी ? Will she not have gone to school ?
क्या मैं इस काम को नहीं कर चुका रहूँगा ? Shall I not have done this work ?
क्या तब तक वह नहीं सो चुकेगा ? Will he not have slept by then ?
क्या आपके बच्चें नहीं सो चुके रहेंगे ? Will your children not have slept ?
वह क्या नहीं कर चुका रहेगा ? What will he not have done ?
तुम अपना पाठ क्यों नहीं सीख चुके रहोगे ? Why will you not have learnt your lesson ?
तुम्हारे आने से पहले वह क्यों नहीं काम पूरा कर चुका रहेगा ? Why will he not have completed work before you come ?
तुम कैसे नहीं इस काम को कर चुके रहोगे ? How will you not have done this work ?
आप दस बजे तक कहानी को क्यों नहीं पूरा कर चुके रहेंगे ? Why will you not have completed story by ten o’clock ?

Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Future Perfect Continuous Tense की पहचान

हिंदी के वाक्यों में इस tense की क्रियाओं के अंत में ता रहूँगा / ती रहूंगी / ता रहेगा / ते रहेंगे / ते रहोगे रहता है और क्रियाओं के पहले Period of Time / Point of Time रहता है।

जब क्रियाओं के पहले Period of Time / Point of Time नहीं रहता है, तब क्रियाओं के अंत में ता हुआ रहूँगा / ती हुई रहूँगी / ते हुए रहेंगे / ते हुए रहोगे / ती हुई रहोगी / ता हुआ रहेगा / ती हुई रहेगी रहता है।

जैसे –

  1. मैं खाता हुआ रहूँगा। – I shall have been eating.
  2. वह टहलती हुई रहेगी। – She will have been walking.
  3. तुम दस दिनों से यह काम करते रहोगे। – You will have been doing this work for ten days.

इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb का structure होता है – Subject + shall/will + have been + V4 (V-ing)

Note : Period of Time के साथ for तथा Point of Time के साथ from का प्रयोग करें। Since का प्रयोग Future Tense के साथ नहीं होता है।

Future Perfect Continuous Tense Sentence Structure in Hindi & English

Future Perfect Continuous Tense structure & example in hindi

कर्त्ता + कर्म धातु + ता हुआ रहूँगा / ती हुई रहूँगी / ते हुए रहेंगे / ते हुए रहोगे / ती हुई रहोगी / ता हुआ रहेगा / ती हुई रहेगी
मैं खेलता हुआ रहूँगा
हमलोग क्रिकेट खेलते हुए रहेंगे
तुम खाती हुई रहोगी
वह सेब खाती हुई रहेगी
वे लोग जाते हुए रहेंगे
राम पटना जाता हुआ रहेगा
कर्त्ता समय सूचक कर्म धातु + ता रहूँगा / ती रहूंगी / ता रहेगा / ते रहेंगे / ते रहोगे
वह दो घंटों से किताब पढ़ता रहेगा
मैं 2016 से तुम्हारा इंतजार करता रहूँगा

Future Perfect Continuous Tense structure & example in english

Subject + shall/will + have been + V4 + Object
I shall have been playing
We shall have been playing cricket
You will have been eating
She will have been eating an apple
They will have been going
Ram will have been going to patna
Subject + shall/will + have been + V4 + Object Period of Time / Point of Time
He will have been reading book for two hours
I shall have been waiting you from 2016

Future Perfect Continuous Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English

Future Perfect Continuous Tense – Affirmative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य अंग्रेजी वाक्य
वह पढ़ता हुआ रहेगा। He will have been reading.
मैं जाता हुआ रहूँगा। I shall have been going.
आपलोग चार दिनों से इस काम को करते रहेंगे। You will have been doing this work for ten days.
मैं हँसता हुआ रहूँगा। I shall have been laughing.
हमलोग पटना जाते रहेंगे। We shall have been going to patna.
कल इस समय मैं फिल्म देखता हुआ रहूँगा। Tomorrow this time I shall have been watching the film.
मैं सुबह से तुम्हारा इंतजार करता रहूँगा। I shall have been waiting for you from morning.
बगीचे में रात भर पत्ते गिरते रहेंगे। Leaves will have been falling in the garden for the whole night.
वे लोग सोमवार से मैदान में खेलते रहेंगे। They will have been playing in the field from Monday.
वह उसकी सहायता करता हुआ रहेगा। He will have been helping her.
मैं वहाँ दो दिनों से जाता रहूँगा। I shall have been going there for two days.
वर्षा कल से होती रहेगी। It will have been raining from tomorrow.
कुत्ते रात भर भूँकते रहेंगे। Dogs will have been barking for the whole night.
वह आगामी सोमवार से प्रतीक्षा करती रहेगी। She will have been waiting from next monday.

Future Perfect Continuous Tense – Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य अंग्रेजी वाक्य
मैं खेलता हुआ नहीं रहूँगा। I shall not have been playing.
वे फुटबॉल खेलते हुए नहीं रहेंगे। They will not have been playing football.
सोमवार से मैं काम करता नहीं रहूँगा। I shall not have been working from Monday.
हमलोग कुछ करते हुए नहीं रहेंगे। We shall not have been doing anything.
or, We shall have been doing nothing.
वह खाता हुआ नहीं रहेगा। He will not have been eating.
वे लोग दस दिनों से काम करते नहीं रहेंगे। They will not have been working for ten days.
वह स्कूल में पढ़ता हुआ नहीं रहेगा। He will not have been reading in the school.
हमलोग 9 बजे से टी.वी. देखते नहीं रहेंगे। We shall not have been watching the T.V. / the film from 9 o’clock.
मैं खड़ा हुआ नहीं रहूँगा। I shall not have been standing.
राम सोया/सोता हुआ नहीं रहेगा। Ram will not have been sleeping.
वह कल से रोती नहीं रहेगी। She will not have been crying from tomorrow.

Future Perfect Continuous Tense – Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य अंग्रेजी वाक्य
क्या मैं पढ़ता हुआ रहूँगा ? Shall I have been reading ?
क्या वह बैठा हुआ रहेगा ? Will he have been sitting ?
क्या वह रात भर रोती रहेगी ? Will she have been crying for the whole night ?
क्या माँ सुबह से खाना बनाती हुए रहेगी। Will mother have been cooking food from morning ?
क्या आप सोते हुए रहेंगे ? Will you have been sleeping ?
गीता सुबह से क्या करती रहेगी ? What will Gita have been doing from morning ?
मैं तुम्हारे साथ क्यों टहलता हुआ रहूँगा ? Why shall I have been walking with you ?
तुम कहाँ खेलते हुए रहोगे ? Where will you have been playing ?
मैं उससे कैसे आगामी मंगलवार से मिलता रहूँगा ? How shall I have been meeting her from next Tuesday ?
तुम वहाँ क्यों चार दिनों से जाते रहोगे ? Why will you have been going there for four days ?
वह मुझसे मिलने की कोशिश अगले दिन से क्यों करती रहेगी ? Why will she have been trying to meet me from next day ?
तुम मेरा इंतजार रात भर क्यों करती रहोगी ? Why will you have been waiting me for the whole night ?
मोर जंगल में कहाँ नाचता हुआ रहेगा ? Where will peacock have been dancing in the forest ?
 

Future Perfect Continuous Tense – Negative Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य अंग्रेजी वाक्य
क्या मैं पढ़ता हुआ नहीं रहूँगा ? Shall I not have been reading ?
क्या वह बैठा हुआ नहीं रहेगा ? Will he not have been sitting ?
क्या वह रात भर रोती नहीं रहेगी ? Will she not have been crying for the whole night ?
क्या माँ सुबह से खाना नहीं बनाती हुए रहेगी। Will mother not have been cooking food from morning ?
क्या आप सोते हुए नहीं रहेंगे ? Will you not have been sleeping ?
गीता सुबह से क्या करती नहीं रहेगी ? What will Gita not have been doing from morning ?
मैं तुम्हारे साथ क्यों नहीं टहलता हुआ रहूँगा ? Why shall I not have been walking with you ?
तुम कहाँ खेलते हुए नहीं रहोगे ? Where will you not have been playing ?
मैं उससे कैसे आगामी मंगलवार से मिलता नहीं रहूँगा ? How shall I not have been meeting her from next Tuesday ?
तुम वहाँ क्यों नहीं चार दिनों से जाते रहोगे ? Why will you not have been going there for four days ?
वह मुझसे मिलने की कोशिश अगले दिन से क्यों नहीं करती रहेगी ? Why will she not have been trying to meet me from next day ?
तुम मेरा इंतजार रात भर क्यों नहीं करती रहोगी ? Why will you not have been waiting me for the whole night ?
मोर जंगल में कहाँ नाचता हुआ नहीं रहेगा ? Where will peacock not have been dancing in the forest ?

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट (12 Tenses in English Grammar in Hindi) पसंद आया होगा। English Grammar से संबंधित सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल साइट पर शेयर जरूर करें।

Present, past, future indefinite, continuous, perfect, perfect continuous tense rules & example इत्यादि को समझने में कोई दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट का अपडेट फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *