थॉमस एडिसन की जीवनी : Thomas Alva Edison Biography in hindi

थॉमस अलवा एडिसन की जीवनी : Thomas Alva Edison Biography in hindi – थॉमस अलवा एडिसन अमेरिका के व्यवसायी एवं आविष्कारक थे। इन्होंने अपने जीवनकाल में अनेकों आविष्कार किये। इन्होंने फोनोग्राफ एवं विद्युत बल्ब सहित अनिकों युक्तियाँ विकसित की। एडिसन “मेन्लो पार्क के जादूगर” के नाम से प्रख्यात थे।

अमेरिका में अकेले 1093 पेटेन्ट कराने वाले एडिसन विश्व के सबसे महान आविष्कारकों में गिने जाते हैं। चलिए आगे अब हमलोग Thomas Alva Edison के life story के बारे में विस्तार से जानते है।

thomas alva edison biography in hindi

थॉमस अलवा एडिसन की जीवनी : Thomas Alva Edison Biography in hindi

थॉमस अलवा एडिसन का संक्षिप्त परिचय : Thomas Adison Short Biodata

जन्म तिथि (birth date)11 फरवरी 1847
जन्म स्थान (birth place)मिलान, ओहायो, संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A)
माता का नाम (mother name)नैन्सी मैथ्यू इलियट
पिता का नाम (father name)सामुएल ओगडेन एडीसन जूनियर.
पत्नी का नाम (wife name)मैरी स्टिलवेल (1871–84), मीना मिलर (1886–1931)
बच्चे (children)>> मैरियन एस्टेल एडीसन (1873–1965)
>> थॉमस अल्वा एडीसन जूनियर (1876–1935)
>> विलियम लेस्ली एडीसन (1878–1937)
>> मेडेलीन एडीसन (1888–1979)
>> चार्ल्स एडीसन (1890–1969)
>> थिओडर मिलर एडीसन (1898–1992)
शिक्षा (education)स्कूल छोड़ दिया
व्यवसाय (business)आविष्कारक, व्यापारी
मृत्यु तिथि एवं स्थान (death)18 अक्टूबर 1931 (उम्र 84), वेस्ट ऑरेंज न्यू जर्सी, संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A)

थॉमस अलवा एडिसन का जन्म, प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा

जन्म (Thomas Alva Edison Birth) – थॉमस अलवा एडिसन का जन्म 11 फरवरी 1847 ई० में अमेरिका के ओहायो राज्य के मिलैन नगर में हुआ था। इनके पिता का नाम सेमुएल एडिसन और माता का नाम नैन्सी एलियट था। एडिसन अपने माता-पिता की सात संतानों में से सबसे छोटे थे।

शिक्षा (Thomas Alva Edison education) – थॉमस एडिसन को उसके स्कूल के टीचर ने मंदबुद्धि कह कर 3 महीने के बाद ही स्कूल से निकाल दिया। स्कूल से निकाल देने के बाद एडिसन को उसके माँ ने 6 वर्ष तक घर पर ही पढ़ाया, सार्वजनिक विद्यालय में इनकी शिक्षा केवल तीन महीना हुई। इन सब के बावजूद भी एडिसन ने ह्यूम, सीअर, बर्टन तथा गिबन के महान ग्रंथों एवं डिक्शनरी ऑफ साइंस का अध्ययन 10 साल की उम्र में पूर्ण कर लिया था।

थॉमस अलवा एडिसन के बारे में कहा जाता है कि स्काटलेट नामक बीमारी से ग्रसित होने के कारण शुरुआत से ही उनमें सुनने का सामर्थ्य कम था और आखिरी समय में वे अपनी सुनने की शक्ति खो बैठे थे।

थॉमस अलवा एडिसन का संघर्षमय जीवन : Thomas Alva Edison history in hindi

थॉमस एडिसन ने अपने शुरुआती जीवन में बहुत संघर्ष किया। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने घर-घर जाकर अखबार बांटने का काम भी किया।

टेलीग्राफ ऑपरेटर की नौकरी – थॉमस एडिसन ने 14 साल की आयु में एक 3 साल के बच्चे को ट्रेन के नीचे आने से बचाया। उस बच्चे के पिता ने एडिसन का बहुत धन्यवाद दिया और साथ ही एडिसन को उन्होंने टेलीग्राम मशीन चलानी सिखाई। बाद में एडिसन को कहीं पर टेलीग्राम चलाने के विषय में एक स्टेशन पर नौकरी भी मिल गई।

थॉमस अलवा एडिसन का वैवाहिक जीवन : Thomas Alva Edison Marriage Life

थॉमस एल्वा एडिसन ने 24 साल की उम्र में 16 साल की मैरी स्टिलवेल नामक महिला से विवाह कर लिया था। इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए – मैरियन एस्टेल एडीसन, थॉमस अल्वा एडीसन जूनियर एवं विलियम लेस्ली एडीसन। शादी के लगभग 13 साल बाद मैरी स्टिलवेल की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई।

पहली पत्नी की मौत के लगभग 1 साल बाद 1885 ई० में थॉमस अलवा एडिसन ने मीना मिलर नामक महिला के साथ विवाह कर लिया। अपने दूसरी शादी से एडिसन को तीन बच्चे मेडेलीन एडीसन, चार्ल्स एडीसन एवं थिओडर मिलर एडीसन पैदा हुए।

थॉमस अलवा एडिसन के आविष्कार : Thomas Alva Edison Invention in hindi

एडिसन ने अपने सर्वप्रथम आविष्कार विद्युत मतदानगणक (electrical vote recorder) का पेटेंट 1869 ई० में कराया। 

1870-76 ई० के बीच एडिसन ने अनेक आविष्कार किये। एक ही तार पर चार, छह संदेश अलग भेजने की विधि खोजी। स्टॉक एक्सचेंज (stock exchange) के लिए तार छापने की स्वचालित मशीन को सुधारा तथा बेल टेलीफोन यंत्र का विकास किया। 

1878 ई. में एडिसन ने फोनोग्राफ मशीन पेटेंट कराई जिसकी 2010 ई० में अनेक सुधारों के बाद वर्तमान रूप मिला।

21 अक्टूबर 1879 ई० को एडिसन ने 40 घंटे से अधिक समय तक बिजली से जलनेवाला निर्वात बल्ब का आविष्कार किया।

अगले दस वर्षो में एडिसन ने भूमि के नीचे केबुल के लिए विद्युत के तार को रबड़ और कपड़े में लपेटने की पद्धति ढूँढी; डायनेमो और मोटर में सुधार किए; यात्रियों और माल ढोने के लिए विद्युत रेलगाड़ी तथा चलते जहाज से संदेश भेजने और प्राप्त करने की विधि का आविष्कार किया। 

1891 ई. में चलचित्र कैमरा पेटेंट कराया एवं इन चित्रों को प्रदर्शित करने के लिए किनैटोस्कोप का आविष्कार किया।

प्रथम विश्वयुद्ध में एडिसन ने जलसेना सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष बनकर 40 युद्धोपयोगी आविष्कार किए। 

थॉमस अलवा एडिसन के मुख्य आविष्कारों की सूची : Thomas Adison Invention List in hindi

  • इलैक्ट्रिक बल्ब
  • इलेक्ट्रॉनिक वोट रिकॉर्डर
  • ग्रामोफोन
  • फोनोग्राम
  • बैट्रीज़
  • कीनेटोस्कोप
  • इलेक्ट्रिक ट्रेन

थॉमस अलवा एडिसन की मृत्यु : Thomas Elva Edison Death

मेनलोपार्क और वेस्ट ऑरेंज के कारखानों में एडिसन ने 50 वर्ष के अथक परिश्रम से 1093 आविष्कारों को पेटेंट कराया। अनवरत कर्णशूल से पीड़ित रहने पर भी अल्प मनोरंजन, निरंतर परिश्रम, असीम धैर्य, आश्चर्यजनक स्मरण शक्ति और अनुपम कल्पना शक्ति द्वारा एडिसन ने इतनी सफलता पाई। महान थॉमस अलवा एडिसन की मृत्यु 18 अक्टूबर 1931 ई० में हो गई।

थॉमस अलवा एडिसन का कथन (Thomas Alva Adison quote) –

” प्रतिभाशाली व्यक्ति एक प्रतिशत प्रेरणा और निन्यानवे प्रतिशत मेहनत से बनता है।”

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट (Thomas Alva Edison biography & life story in hindi) आपको पसंद आया होगा।

थॉमस अलवा एडिसन की जीवनी (Thomas Alva Edison Biography in hindi) से संबंधित यदि आपको और भी जानकारी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट अपने ईमेल पर अपने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।

इसी तरह के और भी नए पोस्ट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *