FeedBurner Google की एक free email delivery service है | जब कोई visitor किसी भी blog या site को subscribe करता है तो यह service blog पर publish होने वाले new post की जानकारी सीधे subscriber के email पर send करते रहता है |
मैंने पिछले पोस्ट में FeedBurner पर account बनाकर इसके feed URL को blog में add करने के लिए बतलाया था | आज मैं आपको इस पोस्ट में FeedBurner feed को another account पर transfer करने के बारे में बतलाऊंगा |
FeedBurner में transfer feed करने का feature होता है जिससे कि आप अपने RSS feeds को एक FeedBurner account से दूसरे अकाउंट पर transfer या move कर सकते है | Move करने के बाद सारा email subscribers भी सुरक्षित move कर जायेगा |
अगर आप अपने blog या site को किसी दूसरे blogger को sell करना चाहते है तो ऐसे condition में आप अपने feed को उस ब्लॉगर के अकाउंट पर transfer कर सकते है |
अगर आपके पास एक ऐसा Gmail ID है जिसका इस्तेमाल आप publicly सारे जगह करते है और इस gmail से है फीडबर्नर अकाउंट बना हुआ है और आप चाहते है कि आपका FeedBurner account secret रहे तो आप FeedBurner account को किसी दूसरे secret account पर transfer कर सकते है |
Read Also :
- Email Subscribe Box Ko Blog Me Kaise Add Kare
- Follow by Email Gadget Ko Apne Blog Me Kaise Add Kare Bina Feeedburner Par Account Banaye
और भी ऐसे बहुत से कारण है जिसके वजह से आप feed को दूसरे अकाउंट पर transfer करना चाहते होंगे. तो चलिये अब मैं आपको बताना शुरू करता हूँ कि कैसे FeedBurner feed को एक account से दूसरे पर transfer करते है |
FeedBurner Feed को दूसरे Account पर Transfer कैसे करे ?
नीचे दिए गए steps को follow करे :
Step 1
- सबसे पहले अपने FeedBurner Account में login करे |
- अपने जिस feed को tansfer करना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
Step 2
Transfer feed के link पर क्लिक करे जैसा कि नीचे screenshot में दिया हुआ है |
Step 3
- Send request to email address के सामने box में उस FeedBurner account का email address लिखे जिस पर आप अपने feed को transfer करना चाहते है |
- Send Transfer Acceptance Request के बटन पर click करे |
Step 4
अब आपके सामने एक message show होगा जिसमे लिखा होगा कि आपके feed को transfer करने के request को new email address पर भेज दिया गया है |
Step 5
- जिस email address पर feed को transfer किया है, उस email को open करे |
- FeedBurner Feed Transfer Request के लिंक पर क्लिक करे |
Step 6
उस link पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जैसा कि आप नीचे image में देख सकते है | Accept Feed Transfer पर क्लिक करे |
Accept Feed Transfer पर क्लिक करते ही feed को new FeedBurner Account पर transfer कर दिया जायेगा | इसके बाद एक confimation message आपके screen पर display होगा :
You have accepted this feed transfer.
Read Also :
- 10 Stylish Custom Search Box को Blog में कैसे Add करे
- Yandex Mail पर Email Account कैसे बनाये Free में
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | FeedBurner feed को another google account पर transfer करने से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो comment box में अपना सवाल लिखकर मुझे भेज दे | मैं आपको पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा |
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, twitter, google plus इत्यादि पर share करे और इसी तरह का नए-नए पोस्ट पढ़ते रहने के लिए subscribe करे |
hi nice and appreciate your information