UpdraftPlus से WordPress Site का Backup or Restore कैसे करे

UpdraftPlus Plugin se WordPress ka backup kaise le : अपने sites का regular backup लेते रहना बहुत ही जरुरी है क्योंकि WordPress site के hack होने की संख्या बहुत ही बढ़ती जा रही है | अगर आपका website hack हो जाता है और साइट का सारा data delete हो जाता है तो ऐसी स्थिति में backup ही काम में आएगा |

इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि UpdraftPlus Plugin से WordPress site का backup कैसे लेते है | UpdraftPlus एक WordPress Backup Plugin है जिसकी मदद से अपने साइट का बैकअप बहुत ही आसानी से ले सकते है |

updraftplus se wordpress site ka backup le

UpdraftPlus Plugin क्या है ?

UpdraftPlus WordPress site का backup और restore करने का सबसे अच्छा plugin है | यह एक free plugin है | इसका सबसे अच्छा feature है कि यह files और database का automatically backup लेकर remote storage जैसे कि Dropbox, Google Drive, Google Cloud etc. में store करते रहता है | आप अपने backups को email address पर भी send कर सकते है |

इससे आप manually backup भी ले सकते है | अपना backup को उसी location में save करके रखना जहां पर आपका website है, बहुत ही बुरा idea है | क्योंकि अगर आपके वेबसाइट का सारा डाटा डिलीट हो जाता है तो इसका मतलब है कि आप उन सारे backup files को भी access नही कर पाएंगे |

इसलिए बैकअप files को remote cloud storage में store करके रखना ही अच्छा है | वरना आपकी सारी मेहनत बेकार चली जायेगी |

Read Also :

UpdraftPlus Plugin Feature

  • इससे आप files और database का backup automatic ले सकते है |
  • UpdraftPlus को remote location (जैसे कि Dropbox, Google Drive etc.) से connect कर सकते है |
  • इस plugin की मदद से remotely backup ले सकते है |
  • यह free wordpress plugin है | इसका premium version भी मौजूद है |
  • अगर hacker आपके वेबसाइट को hack करके सारे database को destroy कर देता है तो इसकी मदद से आप अपने बैकअप डेटाबेस को restore करके फिर से अपने साइट को live कर सकते है |

WordPress Site का Backup लेना क्यों जरुरी है ?

निम्नलिखित वजह से साइट का बैकअप लेना जरुरी है :-

  • आपका website hack हो सकता है और हैकर द्वारा आपके सभी डाटा को बर्बाद किया जा सकता है |
  • आपका hosting provider आपके data को lose कर सकते है |
  • अपने साइट में किसी code को add करते समय कुछ गलती भी कर सकते है |
  • वेबसाइट या ब्लॉग में internal problem भी आ सकती है |
  • यदि आप अपनी hosting को किसी other hosting पर transfer करना चाहते है तो backup की जरुरत पड़ेगी |

इन सभी कारणों से WordPress site का backup लेना जरुरी है क्योकि बैकअप रहेगा तभी तो अपने ब्लॉग को फिर से restore कर सकते है |

अब मैं आगे बढ़ता हूँ और बताना शुरू करता हूँ कि UpdraftPlus से WordPress का backup कैसे लेते है | वर्डप्रेस में बैकअप लेने का feature पहले से नहीं होता है | इसके लिए हमें WordPress Backup Plugins install करके activate करना होता है |

वैसे तो बैकअप लेने के लिए बहुत से plugin मौजूद है परंतु उनमे से सबसे अच्छा UpdraftPlus है जो कि कुछ गलती होने पर आपके WordPress site को restore करने में मदद करेगा |

UpdraftPlus से WordPress Site का Backup कैसे लेते है ?

सबसे पहले तो आपको UpdraftPlus Plugin को WordPress में install करके activate करना होगा |

Step 1 

  1. अपने WordPress Dashboard को login कीजिये |
  2. Plugins >> Add New पर click कीजिये |
  3. Search box में plugin का नाम लिखकर सर्च कीजिये |
  4. Install कीजिये और फिर Activate पर click कीजिये |

Step 2

  1. Setting पर क्लिक कीजिये |
  2. UpdraftPlus Backups पर क्लिक कीजिये |

click on setting updraftplus backup

Step 3

अब एक new window open होगी जिसमें files और database backup का schedule choose करना है | Files के अंतर्गत आपका wordpress themes, plugins, images और other uploads होता है | Database के अंदर आपका posts तथा pages, comments, website setting होता है |

schedule wp files database backup and select dropbox

  1. Setting tab पर क्लिक कीजिये |
  2. Files backup schedule : इसमें daily select करें |
  3. Database backup schedule : इसमें weekly select करे |
  4. and retain this many scheduled backups : इसमें 2 ही रहने दे |
  5. Choose your remote storage : इसमें आपको उस remote cloud storage service को select करना ही जिसमे आप अपने site का backup store करना चाहते है | मैं बैकअप के लिए dropbox का इस्तेमाल करूँगा इसलिए Dropbox पर क्लिक कीजिये |

Step 4

अब scroll down कीजिये |

tick email

  1. Include in files backup : इसके अंतर्गत Plugins, Themes, Uploads and Any other directories found inside wp-content के check box में tick रहने दीजिये |
  2. Email : इसमें tick कर दीजिये जिससे कि जब भी automatically scheduled backup dropbox में successfully होगा तो आपको email मिल जायेगा करेगा कि आपका बैकअप complete हो गया है |
  3. अब Save Changes बटन पर क्लिक कीजिये |

Step 5

अब आपको UpdraftPlus Backups Plugin को Dropbox से authenticate करनी है |

1. Authenticate with Dropbox के सामने वाले link पर क्लिक करे | इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको dropbox account में login के लिए कहा जायेगा | ईमेल पासवर्ड डालकर login करे |

authenticate with dropbox

अगर आपका अकाउंट dropbox पर नहीं बना हुआ तो पहले इस पर अकॉउंट बना ले | इसके लिए यह पोस्ट पढ़े : Dropbox पर Account कैसे बनाते है File को Safe रखने के लिए ?

2. इसके बाद एक new page open होगा जिसमें UpdraftPlus को Dropbox account से access करने के लिए पूछा जायेगा इसलिए Allow पर click कर दीजिये |

click on allow

3. Allow पर क्लिक करने के बाद आपको UpdraftPlus website पर redirect कर दिया जायेगा जहाँ पर आपको Complete Setup बटन पर क्लिक करना है |

updraftplus complete setup

4. Backups in progress : कुछ second इंतजार करे | आपका सारा डाटा remote storage में upload हो जायेगा |

wordpress backup in progress

WordPress Backup को Restore कैसे करे

यदि आपके साइट में कोई भी problem create हो रही है तो आप अपने backups को restore कर सकते है |

  1. Restore करने के लिए Existing Backups पर क्लिक कर दीजिये |
  2. अपना backup select करके Restore पर क्लिक कर दे |

Read Also :

इस तरह से आप UpdraftPlus Plugin से WordPress Site का Backup ले सकते है और restore कर सकते है | उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | इसी तरह का पोस्ट पढ़ते रहने के लिए subscribe करे |

अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे facebook, twitter, google plus जैसे सोशल साइट्स पर शेयर करे |

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *