Voter ID Card का नाम, पता, जन्म तारीख, फोटो कैसे बदले

आप अपने वोटर कार्ड में गलती को घर बैठे ऑनलाइन सुधार करवा सकते है। इस पोस्ट मैं आपको  बताऊंगा कि Voter ID Card का नाम, पता, जन्म तारीख, फोटो कैसे ऑनलाइन बदलवा सकते है।

voter id card me name address date of birth photo change kaise kare

Voter ID Card क्या है ?

Voter ID Card एक photo identity card है जिसको कि Electors Photo Identity Card (EPIC) के नाम से भी जाना जाता है।

भारत में Election Commission के द्वारा Voter ID Card को जारी किया जाता है। अगर आपका उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है तो वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Voter ID Card में ऑनलाइन सुधार कैसे करे ?

वोटर कार्ड में सुधार के लिए :

  • सबसे पहले NVSP की साइट पर जाकर रजिस्टर करना है और फिर
  • इस पोर्टल पर login करके वोटर कार्ड में सुधार करना है।

Register on NVSP (National Voters Service Portal) site

इस वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

1. सबसे पहले www.nvsp.in की वेबसाइट पर जाएं।
2. Login/Register पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Don’t have account, Register as a new user पर क्लिक करना है।

register as new user par click kare

4. अब Mobile No., Captcha, OTP डालकर verify पर क्लिक करें।
5. I have EPIC number के चेक बॉक्स में tick कर दे।

epic number email password enter kar register par click kare

Epic Number (Voter ID Card number), Email, Password डालकर Register पर क्लिक करें।

आपने NVSP के वेबसाइट पर रजिस्टर कर लिया है। अब आपको इस साइट पर लॉगिन करना और वोटर कार्ड में जो भी गलती है, उसमें सुधार करना है।

Voter ID Card में नाम, पता, जन्म तिथि, फ़ोटो में ऑनलाइन Correction कैसे करें ?

1. NVSP साइट पर रजिस्टर करने के बाद UserName (Mobile No./EPIC No./Email), Password और Captcha डालकर login करें।

2. Correction in Personal details पर क्लिक करें।

voter id card me sudhar ke liye correction in personal details par click kare

3. अगर आप अपना वोटर कार्ड में सुधार करना चाहते है तो Self में टिक करें या फिर Family में। उसके बाद Next पर क्लिक करें।

self par tick kar next par click kare

4. अगले पेज पर फॉर्म सं. 8 खुलेगा, जिसमें आपको सही-सही जानकारी भरना है।

voter name electrol part and serial number epic number likhe
  • निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए आवेदन वाले भाग में अपना राज्य, जिला, विधान सभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करें।
  • आवेदक का विवरण में अपना नाम, उपनाम लिखें।
  • निर्वाचक नामावली भाग संख्या (Part No. of electrol), क्रम संख्या (Serial No. of electrol), निर्वाचक फ़ोटो पहचान पत्र संख्या (Epic No. of elector) सही-सही भरें।

Note :- Voter ID Card का part number, serial no., Epic no. यदि आपको नहीं पता है तो इस पोस्ट को पढ़े : Voter की पूरी जानकारी ऑनलाइन कैसे निकाले

5. कृप्या सही की जाने वाली प्रविष्टि पर निशान लगाएं, वाले भाग में आपको अपने वोटर कार्ड में जिस चीज में सुधार करना है, उसमें tick कर दें। जैसे कि मुझे नाम, जन्म तारीख में सुधार करना है तो मैंने इसमें टिक कर दिया है।

शुद्ध की जाने वाली प्रविष्टि में शुद्ध विशिष्टियां नीचे दी गई, वाले भाग में अपना नाम, जन्म तिथि में जो भी सुधार करना है, वह लिखें।

voter card me jo sahi karna hai usme tick kare

6. सहायक दस्तावेज अपलोड करे, वाले भाग में आयु प्रमाण और proof for change of name के लिए दस्तावेज का चुनाव करके उस दस्तावेज का photo upload करना है।

Documents में आप Birth Certificiate, Marksheet, Indian passport, PAN Card, Driving License, Aadhar Card का चुनाव कर सकते है।

aadhar card pan card etc documents ka photo upload kar submit kare

दस्तावेज का फ़ोटो अपलोड करने के बाद अपना Email ID और mobile no. डालकर Submit करें।

7. सबमिट करने के बाद Thank you for Submitting form on NVSP. Your form reference id is ABC996632 कुछ इस तरह का message दिखेगा। Reference id से आप application status को track कर सकते है।

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। Voter ID Card का नाम, पता, जन्म तारीख, फोटो कैसे बदले, से सबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिखें।

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो इसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प इत्यादि जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। इसी तरह के और भी पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाते रहने के लिए अभी तुरंत सब्सक्राइब करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *