Voter ID Status ऑनलाइन चेक कैसे करे

Voter ID status track online : इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ voter ID status चेक कैसे करेHow to check voter ID card status online in hindi ?

अगर आपने वोटर आई.डी. कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन apply किया है या फिर इसमें कुछ अपडेट किया है और आप अपने वोटर कार्ड के एप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक करना चाहते है तो चुनाव आयोग के वेबसाइट पर जाकर ट्रैक कर सकते है।

voter id status online check kaise kare

जब आप नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट nvsp.in पर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करते है तो form application status को चेक या ट्रैक करने के लिए उस फॉर्म का एक reference ID दिया जाता है।

इसी तरह जब आपके voter ID card में कुछ गलती हो जाती है और उसमें सुधार करवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करते है तो इसके एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए भी reference ID दिया जाता है।

इस reference id के द्वारा यह पता लगा सकते है कि आपका वोटर कार्ड बना है यह नहीं या फिर इसमें गलती को सुधार किया गया है या नहीं।

आगे मैं आपको बताने वाला हूँ किस तरह से चुनाव आयोग के साइट पर जाकर आप अपने रिफरेन्स आई.डी. से voter ID status को चेक कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।

Voter ID Status Check कैसे करे : Track Voter Card Status

नया वोटर आई.डी. के लिए apply करने या फिर इसमें सुधार करने के लिए application submit करने के बाद एक reference ID दी जाएगी, जिससे कि आप एप्लीकेशन स्टेटस को चुनाव आयोग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन track कर सकते है।

स्टेप 1 : सबसे पहले चुनाव आयोग की नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) वेबसाइट nvsp.in पर जाएं।

स्टेप 2 : Track application status के ऑप्शन पर क्लिक करें।

track application status par click kare

स्टेप 3 : Reference ID Number डालकर Track status बटन पर क्लिक करें।

voter card application ka reference id dalkar track status par click kare

स्टेप 4 : Track status पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके वोटर आई. डी. कार्ड के स्टेटस के बारे में जानकारी दिया गया होगा।

voter id status processing

अगर आपका voter id card बना हुआ है और यह जानना चाहते है कि voter list (मतदाता सूची) में आपका नाम है या नहीं तो यह पोस्ट पढ़ें :

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। Voter ID Status Check कैसे करे, से संबंधित आपका कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट लिखें।

पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करें। इसी तरह के और भी पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाते रहने के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

One comment

  1. You have told about it very well. I hope you will keep writing articles on such a great subject.
    Thank you very much for sharing this with everyone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *