WordPress Contact Form को Create करना बहुत ही आसान है। इसके लिये आपको plugin की जरूरत पड़ेगी। वैसे तो contact form के लिए बहुत सारे plugin मौजूद है जैसे कि Contact Form 7, WPForms, Jetpack’s Contact Form, Ninja Form, Very Simple Contact Form etc.
इस पोस्ट में आपको WPForms plugin की मदद से WordPress में contact form को add करने के लिए बताऊंगा।
WPForms एक WordPress Plugin है जिसको कि install और activate करना है तथा कुछ setup करना है। उसके बाद आपके WordPress blog पर contact form की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
WPForms दो versions में मिलेंगे, पहला Free Version तथा दूसरा Premium Version. Premium version वाले में कुछ extra feature आपको मिलेंगे। मैं आपको free version वाला contact form को WordPress में add करने के लिए बताऊंगा।
Also Read :
- Disclaimer Page Kaise Banaye Blog Ke Liye Aur Yah kyo Jaruri Hai
- Blog Ke Liye Privacy Policy Page Banane Ka Sabse Aasaan Tarika
Contact Form क्या है ? इसकी जरूरत क्यों है ?
Contact Form के through कोई भी visitors blog के Admin से direct contact कर सकता है, अपना feedback दे सकता है तथा Admin से अपना personal question भी पूछ सकता है।
इसके through जो भी message send किया जाता है वह directly blog के admin के email inbox में जाता है।
Contact Form को WordPress में add करने का सबसे बड़ा benefit यह है कि blog या website के admin को visitors के contact के लिए अपना email address अपना website पर add करने की जरूरत नहीं पड़ती है, बस contact form से ही काम चल जाता है और अपना email address देने की बजाय contact form का feature ब्लॉग में add करने का idea सबसे best है क्योकि :-
- यदि email address को website पर add करते है तो हो सकता है कि आपका email address किसी spammers के हाथ लग जाए और आपको बहुत सारी spam और unwanted email प्राप्त होनी शुरू हो जाए। So, contact form best है।
- इसके through कोई भी visitors बहुत ही आसानी से आपके website पर से ही आपको message कर सकता है। आपसे contact करने के लिए visitors को आपके email address की भी जरूरत नही पड़ती है।
- जब visitors या people email के through आपको message send करते है तो हमेशा वे उन सारी जानकारी को नहीं भेजते है जिसकी आपको जरूरत है। जैसे कि अगर आप चाहते है कि visitors के name और comment के साथ-साथ उनका phone number, address, website URL etc. भी प्राप्त हो तो इसकी सुविधा आप अपने contact form में बहुत ही आसानी से add कर सकते है।
इसलिए website पर इस form का होना बहुत ही जरूरी है।
नीचे WordPress Contact Form का screenshot देख सकते है।
Demo of My Contact Form
WordPress में Contact Form कैसे Create करे ?
WordPress में कांटेक्ट फॉर्म को create करने के लिए नीचे दिए गए steps को अच्छी तरह से follow करे :
Step 1
सबसे पहले अपने WordPress blog के dashboard में login करें।
Step 2
- Plugins पर click करे।
- Add New पर क्लिक करे।
- Search field में WPForms लिखकर search करें।
- Install Now पर क्लिक कर plugin को activate जरूर कर ले।
Step 3
- अपने WordPress dashbord में WPForms menu पर क्लिक करे।
- Add New पर क्लिक करें।
Step 4
Add new पर क्लिक करने के बाद WPForms drag & drop form builder open होगा। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- Form Name के सामने box में Contact Form का नाम लिखें।
- WPForms में आपको दो form templates मिलेंगे। पहला Blank Form और दूसरा Simple Contact Form. मैं आपको simple contact form को create करने के बारे में बताऊंगा। So, Simple Contact Form पर क्लिक करे।
Step 5
नीचे screenshot में आप कांटेक्ट form को देख सकते है जिसमे Name, Email, Comment or Message और Submit का fields है।
आप इन fields पर क्लिक करके इसके नाम को अपने हिसाब से change कर सकते है। Mouse से drag & drop करके इसके fields के order को change कर सकते है।
अगर आप अपने कॉन्टैक्ट फॉर्म में new fields को add करना चाहते है तो standard fields से select कर सकते है।
Standard fields के नीचे Fancy Fields होगा जो कि सिर्फ Premium Version में ही काम करेगी।
Step 6
- WPForms form builder के अंदर Setting tab पर click करें।
- Notifications पर क्लिक करें।
- Notification settings के अंदर सारा fields पहले से ही भरा हुआ होगा। जिस site पर कांटेक्ट Form को setup करते है, by default notification को उस site के Admin email पर भेजा जाता है। यदि आप custom email address पर notification को send करना चाहते है तो आप उसको change कर सकते है। बस इसके लिए आपको Send Email Address field में उस custom email address को लिखना है जिस पर notification को भेजना चाहते है। अगर multiple email address पर send करना चाहते है तो प्रत्येक email address को comma से separate कर दे।
Step 7
- Setting के अंदर confirmation tab पर क्लिक करे।
- Confirmation Type choose करें। Visitors जब आपके contact form को submit करेंगे तो उनको एक confirmation message show होंगे या फिर आप उनको एक special page पर redirect कर सकते है। यह settings आप Confirmation Type में कर सकते है।
- WPForms Form builder में सारा setup करने के बाद Save बटन पर क्लिक कर दे।
Congratulations ! आपने पूरी तरह से अपने WordPress कांटेक्ट Form को create कर लिया है। अब आपको इस contact form को अपने WordPress blog के page में add करना है।
WordPress Contact Form को Page में कैसे Add करे ?
Step 1
WordPress dashboard से Pages >> Add New पर क्लिक करें।
Step 2
- कॉन्टैक्ट form का title लिखें।
- Add Form पर क्लिक करें। इस पर click करने के बाद एक popup page open होगा। उस page से contact us को select करे और Add Form पर click करे।
- आपके page content में कांटेक्ट form का एक short code add हो जाएगा।
- Preview बटन पर क्लिक करे इसके preview को देख सकते है। Lastly, Publish बटन पर क्लिक करे।
यदि आप कांटेक्ट फॉर्म को सिर्फ page में add करना चाहते है तो आपने इसे पेज में add कर लिया है।
अगर कांटेक्ट फॉर्म को अपने साइट के sidbar में add करना चाहते है तो नीचे दिए गए steps को follow करे।
WordPress Contact Form को Sidebar में कैसे Add करे ?
- WordPress dashboard में Appearance >> Widgets पर click करें।
- अब सारा widgets का list open होगा। WPForms widget को drag करके sidebar में जिस place पर लगाना चाहते हैं वहां पर लगा दे। इसका title दे। अपने कांटेक्ट form को select करें जिसको आप show करना चाहते है। Done पर क्लिक करे। Saved पर क्लिक करे।
Also Read :
तो इस तरह से आप WordPress में Contact Form को create कर सकते है और इसको page में add कर सकते है।
उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। किसी भी तरह का सवाल हो तो नीचे comment box में लिखें।
इस blog के सभी new post की notification direct अपने email पर पाते रहने के लिए अभी subscribe करे। पोस्ट पसंद आया हो तो like करे और इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, twitter, google plus etc. जैसे social sites पर share जरूर करे।