इस पोस्ट में मैं आपको WordPress ka password change करने के लिए बताऊंगा।
अपने WordPress blog का login password strong रखना बहुत ही जरूरी है। Weak password होने से hacker आपके blog का password आसानी से hack कर सकता है।
ज्यादातर new users अपने WordPress blog का password बहुत ही आसान सा रखते है। शायद ऐसे users को यह पता नहीं होता है कि उनके weak password होने के वजह से कभी भी उनका blog या website hack हो सकता है और उनकी सारी मेहनत पल-भर में बर्बाद हो सकती है।
मेरी माने तो आपको अपने blog के लिए ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए जिसको कि किसी human और computer programs के द्वारा detect नहीं किया जा सके। Password में letters, numbers and symbols (@, #, %, $ etc.) होना चाहिए।
आपको समय-समय पर अपने WordPress ka password change करते रहना चाहिए। यह नहीं कि एक बार password set कर दिया और एक साल दो साल हो गए परंतु आपके WordPress ka password वही है। Maximum आपको 3 months पर regular पासवर्ड change करते रहना चाहिए। अगर आपको password याद नहीं रहता है तो कोड भाषा में पासवर्ड को लिखकर कहीं सुरक्षित रख ले।
वैसे तो WordPress ka password change करने के और भी तरीके है परंतु मैं आपको साधारण से तरीका बताऊंगा जिससे कि आप अपने WordPress के dashboard से ही password को change कर सकते है। तो चलिए जानते है कि WordPress ka password kaise change किया जाता है।
- UpdraftPlus से WordPress Site का Backup or Restore कैसे करे
- Dropbox पर Account कैसे बनाते है File को Safe रखने के लिए
WordPress Ka Password Kaise Change Kare ?
Step 1 : सबसे पहले आपको अपने WordPress website में log in करना है। login करने के लिए कुछ इस तरह का URL का use कर सकते है : http://yoursite.com/login/
Step 2 : Login हो जाने के बाद WordPress dashboard से Users >> All users पर click करे।
Step 3 : जिस users का password change करना चाहते है, उसके Edit ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4 : Account Management section में New password के सामने Generate password पर click करे।
Step 5 : Strong password enter करे। पासवर्ड को strong बनाने के लिए letters, numbers and symbols का use करे। Lower and upper case letters का इस्तेमाल करे।
Step 6 : New password enter करने के बाद scroll down करके Update Profile पर click कर दे।
बस हो गया, आपने अपने WordPress website का password successfully change कर लिया है।
- WordPress में CloudFlare Free Flexible SSL Certificate Setup कैसे करे : HTTP to HTTPS
- Blogger Blog Ko Hackers Se Secure Kaise Rakhe : 10 Easy Tips
WordPress ka password change kaise karte hai से सबंधित कोई भी सवाल हो तो मुझे comment करे।
इसी तरह का पोस्ट सीधे अपने email पर पाते रहने के लिये अभी subscribe करे। पोस्ट पसंद आया हो तो like करे और facebook, twitter, pinterest, whatsapp जैसे social sites पर share करे।
bohut badhiya post hai aapki