How to create WordPress custom login URL : WordPress Installation के बाद by default सभी wordpress login page का दो URL होता है : yourdomain.com/wp-admin.php और yourdomain.com/wp-login.php, मतलब कि malicious hacker को अगर यह पता चल जाता है कि आपके वर्डप्रेस का लॉगिन यू.आर.एल by default है तो वह आसानी से आपके वर्डप्रेस लॉगिन पेज पर पहुंच सकता है और brute force attacks technique का इस्तेमाल करके username और password का पता लगा सकता है। इस पोस्ट में जानेंगे कि अपने ब्लॉग की security के लिए wordpress login url change kaise kare in hindi.
उदाहरण के तौर पर मान लेते है कि आपके साइट का डोमेन है – yourdomain.com, तो by default आप yourdomain.com/wp-admin या yourdomain.com/login.php पर visit करके वर्डप्रेस में लॉगिन कर सकते है।
WordPress login page कुछ इस तरह का होता है :
बहुत सारे wordpress login username तो उसका साइट का नाम ही होता है। इस तरह हैकर के लिए wordpress admin area को access करना बहुत ही आसान हो जाता है क्योंकि उसको सिर्फ पासवर्ड का पता लगाना होता है।
अगर आपके वर्डप्रेस का यूजर और पासवर्ड strong तथा unique नहीं है तो ब्रूट फ़ोर्स अटैक्स technique का इस्तेमाल करके हैकर आपके वेबसाइट के admin dashboard को एक्सेस कर सकता है।
इस technique में अलग-अलग तरह के username और password को तब तक guess किया जाता है जब तक सही combination मिल न जाए।
इसलिए default wordpress login url को custom url में change करना बहुत ही जरूरी है। लॉगिन यू.आर.एल बदलने से हैकर के लिए आपके वर्डप्रेस लॉगिन पेज तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
WordPress Login URL Change करना क्यों जरूरी है ?
वर्डप्रेस लॉगिन पेज का यू.आर.एल को बदलने का कारण यह है कि :
- किसी को यह पता न चले कि आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे है।
- अगर visitor को यह पता चल जाता है कि आप वर्डप्रेस का उपयोग कर रहे है तो वे आपके लॉगिन पेज को आसानी से ढूंढ सकता है। और उनके लिए आपके साइट को टारगेट करना बहुत ही आसान हो जाता है।
- अपने वर्डप्रेस साइट को brute force attacks से बचाने के लिए वर्डप्रेस लॉगिन यू.आर.एल बदलना जरूरी है।
- यदि आप wordpress में default login url का उपयोग करते है तो हैकर बार-बार आपके वेबसाइट पर attack करता है जिससे कि आपका वर्डप्रेस resource और bandwidth बर्बाद होता है।
WordPress Login URL Change कैसे करें ?
आप plugin और without plugin दोनों तरीकों से wordpress login url change कर सकते हैं। परंतु मैं आपको plugin के मदद से ही custom url को create करने का सलाह दूंगा।
वर्डप्रेस का लॉगिन पेज URL manually क्यों नहीं बदलनी चाहिए ?
बिना plugin के url को चेंज करने के लिए Cpanel के filemanager में जाकर wp-login.php file को बदलना होगा। इस प्रोसेस में अगर कुछ गलती हो जाती है तो लॉगिन करने पर error show कर सकता है।
वर्डप्रेस यू.आर.एल को manually बदलने के बाद जब आप वर्डप्रेस को update करेंगे, तो यह फिर से default login page file को recreate कर देगा। मतलब कि आपको फिर से यू.आर.एल को बदलने की जरूरत पड़ेगी।
Plugin से WordPress Login URL कैसे बदलें ?
वर्डप्रेस लॉगिन पेज यू.आर.एल को बदलने के लिए मैं आपको WPS Hide Login plugin का इस्तेमाल करने के लिए सलाह दूंगा। यह एक lightweight plugin है। यह वेबसाइट के स्पीड पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं डालती है।
यह plugin Cpanel पर मौजूद फ़ाइल मैनेजर में wp-login.php file में कोई भी बदलाव नहीं करती है। बस यह आपके default wordpress login page url को hide कर देती है।
जब आप new custom url (yourdomain.com/custom) से लॉगिन हो जाएंगे तो वर्डप्रेस डैशबोर्ड के URL address bar में default url जैसे कि yourdomain.com/wp-admin ही दिखेगा।
कोई अन्य लोग आपके लॉगिन पेज तक न पहुंच पाए, इसके लिए यह plugin default login url page को hide करके custom login url page को create करने में मदद करता है।
इस प्लगइन से डिफॉल्ट लॉगिन यू.आर.एल को कस्टम यू.आर.एल में चेंज करने के बाद अगर बाद में default url (yourdomain.com/wp-admin) से लॉगिन करना चाहते है तो बस आपको इस प्लगइन को deactivate या डिलीट कर देना है।
इस प्लगइन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। Cpanel के फ़ाइल में आपको कुछ भी मैन्युअली चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आगे स्टेप बाय स्टेप जान लेते है कि plugin से wordpress default login url change कैसे करते है।
नोट : WorPress का लॉगिन यूआरएल बदलने से पहले safety के लिए अपने wordpress website का backup ले लें।
- UpdraftPlus से WordPress Site का Backup or Restore कैसे करे
- WordPress Plugin Install Kaise Kare : 2 Easy Methods
WPS Hide Login plugin से WordPress Login Page URL कैसे बदलें ?
1. सबसे पहले लॉगिन करके अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर जाएं।
2. Plugins >> Add New पर क्लिक करें।
3. WPS Hide Login लिखकर इस प्लगइन को सर्च करें और फिर Install Now पर क्लिक करें।
4. इनस्टॉल करने के बाद इस प्लगइन को Activate करें।
5. Settings >> WPS Hide Login पर क्लिक करें।
6. स्क्रॉल करके सबसे नीचे WPS Hide Login सेक्शन में जाएं और Login URL को change करके Save Changes पर क्लिक करें।
WPS Hide Login सेक्शन में Login URL के सामने कुछ इस तरह का डिफ़ॉल्ट यू.आर.एल दिख रहा होगा : “https://www.yourdomain.com/login/”, आपको ‘login’ शब्द को हटाकर उसके स्थान कुछ ऐसा unique word डालना है जो कि कोई अंदाज न लगा पाए और आपको याद भी रहे।
जैसे कि अगर आप ‘login’ word के स्थान पर ‘custom’ word डालते है तो आपका कस्टम लॉगिन यूआरएल हो जाएगा : “https://www.yourdomain.com/custom/”, मैंने बस आपको यह उदाहरण के तौर पर समझाया है।
लॉगिन यू.आर.एल बदलने के बाद save changes पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक मैसेज दिखेगा जिसमें आपके login page का URL होगा। आप इस पेज को बुकमार्क कर ले या फिर इस यू.आर.एल को कहीं लिखकर रख ले। ताकि बाद में कहीं इसको भूल जाते है तो काम में आ सके।
अब आप अपने custom url से ही लॉगिन कर पाएंगे। अगर default url से लॉगिन करेंगे तो 404 error page दिखेगा।
- IP Address Block Kaise Kare WordPress Me
- Google CAPTCHA (reCAPTCHA) को WordPress Blog में कैसे Add करे
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट अपने ईमेल पर पाने के लिए सब्सक्राइब करें।
WordPress login url change kaise kare से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
Hi Himanshu Kumar
Very nice work thank you so much
bahut hi badhiya jankari aapne hum sabhi ke sath share kiya hai. aise hi useful informations ke bare me likhte rahiye. thanks share krne ke liye