आज मैं इस पोस्ट में बात करने वाला हूँ WordPress Plugin ko install kaise karte hai. WordPress में plugin को install करने के लिए सबसे आसान दो तरीका बतलाऊंगा।
- WordPress plugin search का इस्तेमाल करके plugin install करना
- .zip folder को WordPress में upload करके install करना
WordPress को install करने के बाद new users के लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि plugins को WordPress में कैसे install किया जाता है। WordPress के लिए बहुत से free और paid plugins मौजूद है जिसमें कि बहुत से नए-नए features होते है।
अगर आप अपने WordPress blog का look change करना चाहते है, इसमें नए-नए features add करना चाहते है तो यह काम plugins की मदद से आसानीपूर्वक कर सकते है। इसके लिए आपको कोई विशेष coding की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। Plugins हमारे काम को बहुत ही आसान बना देती है।
अगर आपको अपने WordPress blog में social follower, social sharing, contact form, subscribe form, author profile etc. कुछ भी add करना हो तो बस plugin को install तथा activate करके कुछ setup कीजिए, बस हो गया, है न कितना आसान। इसी तरह WordPress के लिए बहुत से plugins मौजूद है जो कि आपके WordPress blog को सुचारू रूप से चलाने तथा नियंत्रण रखने में बहुत ही मदद करेगा।
- Customized WordPress Theme का Backup कैसे ले
- WordPress Blog Post को Automatically Facebook, Twitter, Google Plus पर Share कैसे करे
WordPress Plugin Ko Install Kaise Kare ?
WordPress Plugin को install करने के दो आसान methods बताऊंगा। इस 2 methods के अलावा भी दो और तरीका है : FTP से upload करके install करना तथा CPanel से upload करके install करना। मैं आपको सलाह दूंगा कि आप FTP तथा CPanel वाले तरीके का use तभी करे जब आपको इसके बारे में अच्छी knowledge हो।
नीचे सबसे आसान दो तरीका बात रहा हूँ plugins install करने के लिए।
WordPress Plugin Search का इस्तेमाल करके Plugin कैसे Install करें ?
इस method से WordPress.org plugins repository में जितने plugins मौजूद होंगे सिर्फ उन plugins को ही install कर पाएंगे।
Step 1 : सबसे पहले अपने WordPress dashboard में जाकर Plugins >> Add New पर क्लिक करे।
Step 2 : अब plugin search box में plugin का नाम लिखकर search करे। उसके बाद plugin को install करके activate कर दें।
जैसे कि आप ऊपर screenshots में देख सकते है मैंने Wp Super Cache Plugin को search box में search किया है और Install Now का option आ रहा है।
WordPress Plugin को Dashboard से Upload कर Install कैसे करे ?
इस method में plugin को install करने के लिए आपके पास plugin .zip format में होनी चाहिए। Premium plugins wordpress.org plugins repository में नहीं मिलता है। Premium plugins को buy करने पर यह .zip format में मिलेगा।
Step 1 : अपने WordPress dashboard से Plugins >> Add New पर क्लिक करे।
Step 2 :
- सबसे ऊपर Upload Plugin बटन पर क्लिक करे।
- Choose file बटन पर क्लिक कर अपने computer में download किये .zip format plugins को select करें।
- Install Now पर क्लिक करें।
Step 3 :
अब Activate Plugin बटन पर क्लिक करे।
इसी तरह से दोनो में किसी भी तरीके से अपने WordPress blog में plugin को install कर सकते है। Plugin को install करने से पहले यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि Plugins के update की अवधि अधिक न हो। यदि plugins को बहुत समय से update नहीं किया गया है तो उसका इस्तेमाल सोच-समझकर करे। किसी unknown resource से plugin को dwonload न करे।
- MySpace से High PR Dofollow Backlink कैसे बनाये
- UpdraftPlus से WordPress Site का Backup or Restore कैसे करे
WordPress Plugin ko install karne से सबंधित कोई भी सवाल हो तो comment करे।
इसी तरह का पोस्ट सीधे अपने email पर पाते रहने के लिए अभी subscribe करे।
पोस्ट पसंद आया हो तो मेरे facebook page को like करे तथा share करे।