Zerodha पर Demat और Trading Account कैसे Open करें (How to Open Demat and Trading Account at Zerodha in Hindi) : ज़ेरोधा 64 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ भारत में एक विश्वसनीय, सुरक्षित और सबसे बड़ा discount broker है। ज़ेरोधा ब्रोकरेज शुल्क बहुत कम है और यह भारत में सबसे सस्ते और सर्वोत्तम demat accounts प्रदान करता है।
Share market में invest और trading करने के लिए zerodha online platform प्रदान करता है। शेयर बाजार में पैसा लगाने या फिर ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी-न-किसी स्टॉक ब्रोकर कंपनी की जरूरत पड़ेगी। ज़ेरोधा की तरह Angle One, Upstox, Groww, 5paisa इत्यादि जैसी कंपनियां भी शेयर मार्किट में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट करने के लिए सुविधा प्रदान करती है।

इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे – zerodha par accunt kaise banaye, zerodha kya hai, zerodha में demat account खोलने का शुल्क क्या है, ज़ेरोधा पर एकाउंट खोलने के लिए किन documents की जरूरत पड़ती है।
ज़ेरोधा क्या है ? What is Zerodha in Hindi
ज़ेरोधा भारत की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों में से एक है। यह अपने ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और स्टॉक ट्रेडिंग के लिए नवीन दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। यहां ज़ेरोधा के कुछ प्रमुख पहलू दिए गए हैं :
1. ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज (Online Stock Brokerage) : ज़ेरोधा मुख्य रूप से एक ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज फर्म के रूप में काम करता है। यह व्यक्तियों को अपने ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से stocks, commodities और अन्य financial instrument खरीदने और बेचने की सुविधा देता है।
2. डिस्काउंट ब्रोकरेज (Discount Brokerage) : ज़ेरोधा को अक्सर “डिस्काउंट ब्रोकर” के रूप में वर्गीकृत किया जाता है क्योंकि यह traditional full-service brokers की तुलना में काफी कम ब्रोकरेज शुल्क पर ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करता है। इस cost-effective दृष्टिकोण ने इसे व्यापारियों (traders) और निवेशकों (investors) के बीच लोकप्रिय बना दिया है।
3. पारदर्शिता (Transparency) : ज़ेरोधा अपनी पारदर्शी शुल्क संरचना के लिए जाना जाता है। यह equity delivery trades (जहां आप स्टॉक खरीदते हैं और रखते हैं) के लिए शून्य ब्रोकरेज शुल्क लेता है और अन्य प्रकार के trades के लिए एक समान शुल्क संरचना रखी।
4. प्रौद्योगिकी और उपकरण (Technology and Tools) : जेरोधा व्यापारियों के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित उपकरणों और संसाधनों की एक श्रृंखला प्रदान करता है। इसमें उनका प्रमुख ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म “Kite” शामिल है, जो उपयोगकर्ता के अनुकूल और सुविधा संपन्न है। Kite एक app है जिस पर ज़ेरोधा की सभी सेवाएं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
5. शैक्षिक संसाधन (Educational Resources) : ज़ेरोधा traders और investors को सूचित निर्णय लेने में मदद करने के लिए शैक्षिक संसाधन और सामग्री प्रदान करता है। इसमें webinars, articles और tutorials. शामिल हैं।
6. डीमैट और ट्रेडिंग खाते (Demat and Trading Accounts) : ज़ेरोधा डीमैट ((Dematerialized) और ट्रेडिंग खाते खोलने की सुविधा देता है, जो इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रतिभूतियों (securities) को खरीदने और रखने के लिए आवश्यक हैं।
7. Investment Products : Equity के अलावा, ज़ेरोधा डेरिवेटिव (futures and options), commodities, currencies, mutual funds, और bonds में व्यापार (trade) करने की सुविधा देता है, जो investment options की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
8. ग्राहक सहायता (Customer Support) : खाते से संबंधित प्रश्नों और ट्रेडिंग मुद्दों पर ग्राहकों की सहायता के लिए ज़ेरोधा के पास एक उत्तरदायी ग्राहक सहायता टीम है।
9. Innovative Features : ज़ेरोधा ने “Coin” (a direct mutual fund platform) और “Varsity” (an educational initiative) जैसी विभिन्न नवीन सुविधाएँ पेश की हैं।
10. सुरक्षा (Security) : ज़ेरोधा उन्नत encryption और सुरक्षा उपायों का उपयोग करके ग्राहकों के खातों और transactions की सुरक्षा पर जोर देता है।
Zerodha पर एकाउंट बनाने के फायदे
- Zerodha Kite ज़ेरोधा का मोबाइल ऐप है, जिसका उपयोग आपके zerodha console के माध्यम से शेयरों में निवेश करने या फिर किसी आगामी आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन के लिए किया जाता है। आप UPI के माध्यम से ज़ेरोधा में आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Zerodha Coin ज़ेरोधा खाते का एक एप्लिकेशन है जो शून्य ब्रोकरेज और शून्य कमीशन शुल्क पर सीधे म्यूचुअल फंड में निवेश (investment) करने की अनुमति देता है।
- Zerodha Pi ट्रेडिंग, चार्टिंग और विश्लेषण के लिए ज़ेरोधा का next generation का डेस्कटॉप प्लेटफ़ॉर्म है।
- Equity trades के लिए delivery charges निःशुल्क हैं। म्यूचुअल फंड निवेश पर शून्य ब्रोकरेज इसे एक बेहतरीन tool बनाता है।
- Intraday trading के लिए प्रति निष्पादित (executed) आर्डर के लिए 20 रुपये या 0.01 % का शुल्क ज़ेरोधा ब्रोकरेज के रूप में लेती है जो कि बहुत ही कम है।
ज़ेरोधा खाता खोलने के शुल्क : Zerodha Account Opening Charges
Equity और Currency Segment के लिए ज़ेरोधा खाता खोलने का शुल्क 200 रुपये और Commodity Trading के लिए 100 रुपये है।
ऑनलाइन ज़ेरोधा में खाता खोलने के लिए Google Pay या नेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
Zerodha Brokerage Charges
सभी इक्विटी डिलीवरी निवेश (NSE, BSE), बिल्कुल मुफ्त हैं – ₹ 0 ब्रोकरेज।
Equity, currency, and commodity trades में intraday trades पर प्रति निष्पादित ऑर्डर पर फ्लैट ₹ 20 या 0.03% ।
सभी प्रत्यक्ष म्यूचुअल फंड निवेश बिल्कुल मुफ्त हैं – ₹ 0 कमीशन और DP शुल्क।
Brokerage | Charges |
---|---|
Equity Delivery Trading | Zero |
Equity Intraday Trading | Rs.20 or 0.03% per trade Whichever is lower |
Commodity Options Trading | Rs.20 or 0.03% per trade Whichever is lower |
Equity Futures Trading | Rs.20 or 0.03% per trade Whichever is lower |
Equity Options Trading | Rs.20 or 0.03% per trade Whichever is lower |
Currency Futures Trading | Rs.20 or 0.03% per trade Whichever is lower |
Currency Options Trading | Rs.20 or 0.03% per trade Whichever is lower |
Minimum Brokerage | Zero |
ज़ेरोधा पर एकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required to open a demat & trading account on Zerodha)
ज़ेरोधा पर खाता खोलने के लिए अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी रख ले। खाता खोलने के प्रक्रिया के दौरान इन सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है।
- आधार कार्ड (मोबाइल से लिंक होना चाहिए)
- पैन कार्ड (PAN card पर sign होना चाहिए, नहीं तो valid नहीं माना जाएगा)
- बैंक एकाउंट प्रूफ : बैंक पासबुक की front-page का फ़ोटो/स्कैन कॉपी या online statement या cancelled cheque. (यदि आप cancelled cheque सबमिट कर रहे हैं तो उस पर आपका नाम प्रिंट होना चाहिए, तभी स्वीकार किया जाएगा।)
- एक सफेद पेज पर आपका हस्ताक्षर (फ़ोटो या स्कैन कॉपी)
- Income proof (Optional) : अगर आप F & O (future and option) या commodity में ट्रेड करना चाहते हैं तो income proof की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपकी वर्तमान salary slip या अंतिम 6 महीने का bank statement या ITR स्वीकार किया जाएगा।
Zerodha Account Opening Process Online Step by Step
Step 1 : Zerodha account को ऑनलाइन open करने के लिए सबसे पहले zerodha account opening page पर जाएं।
यहां पर account opening process शुरू करने के लिए direct link दिए हुए हैं –
ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के बाद zerodha account opening page कुछ इस तरह का दिखाई देगा, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में है।

Step 2 : Sign-up करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। मोबाइल नंबर को verify करने के लिए एक OTP प्राप्त होगा। लॉगिन करने के लिए यह ओटीपी अगले 30 मिनट तक valid रहेगा। अपन SMS चेक करें और मोबाइल नंबर verification के लिए वही OTP का इस्तेमाल करें।
नोट : इस स्टेप में, sign up करने के लिए आप अपना किसी भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि बाद में आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ेगी जिस पर verify करने के लिए ओटीपी भेजा जाएगा।
Step 3 : यदि आप अपने ब्राउज़र में गूगल एकाउंट में पहले से लॉगिन है तो Continue with Google पर क्लिक करें या फिर अपना नाम और ईमेल डालकर Continue बटन पर क्लिक करें।

Step 4 : आपके ईमेल पर एक ओटीपी आया होगा। उस ओटीपी को डालकर Continue पर क्लिक करें।

Step 5 : अपना PAN कार्ड का संख्या और जन्म-तिथि दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करें।

Step 6 : आप आपको account opening fee pay करना है। Equity के लिए 200 रुपया और comodity के लिए 100 रुपया चार्ज लगेगा। यदि आप commodity में भी ट्रेड करना चाहते है तो इसके लिए भी पेमेंट कर सकते हैं और अगर अभी इसमें ट्रेड नहीं करना चाहते है तो इसे बाद में भी enable कर सकते हैं।
आप UPI या फिर Card / Net banking / Wallet से पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद “I agree to the various charges by zerodha…..” के चेक बॉक्स में tick कर दे और फिर Pay & Continue पर क्लिक करें।

यदि आपने UPI का ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो UPI App में पेमेंट के लिए नोटिफिकेशन आया होगा। UPI PIN डालकर पेमेंट कर दें।
पेमेंट करने के बाद Payment Successful का मैसेज दिखेगा जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Step 7 : पेमेंट करने के बाद अपने आधार कार्ड को अपलोड करना है। इस प्रक्रिया को digilocker की मदद से करना है। इसके लिए Digilocker पर आपका एकाउंट बना हुआ होना और इसके साथ आधार का लिंक होना जरूरी है।

Continue to Digilocker पर क्लिक करें। अब आप digilocker account को zerodha application से लिंक करने वाले है। अपना आधार संख्या दर्ज करें, captcha सही से देखकर भरें और फिर Next बटन पर क्लिक करें।

UIDAI के तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा गया होगा। उस ओटीपी को डालकर Continue पर क्लिक करें।

आप आधार कार्ड को Digilocker Account से Zerodha के साथ शेयर कर रहे हैं। इसके लिए Allow बटन पर क्लिक करें।

Allow करने के बात अगले पेज पर Success का मैसेज दिखेगा।

Step 8 : आधार verification पूरा हो जाने के बाद आपको अपना कुछ personal details भरना है।
- Martial status में Single या Married पर tick करें।
- Parents में अपने पिता और माता का First name और Last name दर्ज करें।
- Background सेक्शन में Annual income, Trading experience, Funds & securities settlement, Occupation के बारे में drop down menu से सेलेक्ट करें।
- Are you a politically exposed person में Yes या No को सेलेक्ट करें।
- अंत में Continue पर क्लिक करें।

Step 9 : अब अपने बैंक एकाउंट को लिंक करना है। बैंक अकॉउंट को आप दो तरह से लिंक कर सकते हैं – IFSC या फिर UPI-ID द्वारा। मैं IFSC का इस्तेमाल करके bank account को लिंक करने के लिए सेलेक्ट कर रहा हूँ।
- अपने बैंक के branch का IFSC दर्ज करें जो कि आपके बैंक एकाउंट पासबुक पर होगा।
- अपने ब्रांच का MICR code दर्ज करें। यह भी पासबुक पर होगा।
- अपने बैंक का एकाउंट नंबर दर्ज करें।
- एक बार फिर से एकाउंट नंबर दर्ज करके कन्फर्म करें।
- अंत में Continue बटन पर क्लिक करें।

Step 10 : अब IPV verification webcam के जरिये करना है। IPV का पूरा नाम In-Person-Verification होता है। Demat और trading account open करने से पहले IPV verification प्रत्येक investor के लिए जरूरी होता है।
IPV प्रक्रिया को शुरू करने के लिए अपने ब्राउज़र या फ़ोन के कैमरा को सबसे पहले Allow करना होगा। आपको ‘Allow’ बटन पर क्लिक करना है। यदि Block बटन पर क्लिक करते हैं तो कैमरा disabled हो जाएगा और हो सकता है आप फिर इसे आसानी से enable न कर सके।
Step 11 : अगले पेज पर एक कोड दिखाई देगा। इस कोड को एक सफेद कागज पर साफ-साफ लिख लेना है और फिर कैमरा के सामने इसे रखना है। यह सुनिश्चित कर ले कि आपका चेहरा और कोड कैमरा में पूरी तरह से साफ-साफ दिखाई दे। Reference के लिए नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि किस तरह एक व्यक्ति ने फ़ोटो क्लिक किया है।

कैमरा में सही position पर फ़ोटो आने के बाद capture पर क्लिक करें। इस दौरान आपको हिलना नही है जब तक फ़ोटो capture न हो जाए। यदि फ़ोटो अच्छी नहीं आती है तो Redo बटन पर क्लिक करके फिर से फ़ोटो ले सकते है। अंत में Confirm बटन पर क्लिक करें।
Step 12 : इस स्टेप में, आपको कुछ documents upload करना है।
- Copy of cancelled Cheque / Statement : आपको cancelled cheque का फ़ोटो क्लिक करके अपलोड करना है जिस पर आपका नाम होना चाहिए। या फिर हाल-फिलहाल का bank statement अपलोड करना है जिस पर आपका एकाउंट नंबर और IFSC code दिखाई दे।
- Income Proof ऑप्शनल है। इसकी जरूरत तभी पड़ेगी जब आप F & O, Currency और Commodities में ट्रेड करना चाहते हैं। Intraday में इसकी कोई जरूरत नहीं है।
- Signature : एक blank white paper पर कलम से अपना हस्ताक्षर करके इसका फ़ोटो क्लिक कर ले और फिर अपलोड कर दे। Signature करने के लिए पेंसिल, sketch pens इत्यादि का इस्तेमाल न करें।
- Copy of PAN : अपने पैन कार्ड का एक फ़ोटो क्लिक करके अपलोड कर दे। ध्यान रहे पैन कार्ड पर आपका signature होना चाहिए।
- अंत में Continue बटन पर क्लिक करें।

Step 13 : Nominees – यदि आप nominees अभी नहीं जोड़ना चाहते है तो Skip for now >> बटन पर क्लिक करें।

Step 14 : Equity सेक्शन में e-sign बटन पर क्लिक करें।

Step 15 : Terms and Conditions में तीनों चेक बॉक्स में tick कर दें और फिर Sign Now बटन पर क्लिक करें।

Step 16 : “I hereby authorize protean eGov Technologies Limited to…….” के चेक बॉक्स में tick करें।
- VID / Aadhaar नंबर दर्ज करें।
- Send OTP पर क्लिक करें।

Step 17 : आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया होगा, इसे दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करें।
Step 18 : “Document Signed Successfully ! you’ll receive a Signed copy of the document on your email.” का मैसेज दिखेगा। इस window को close कर दें।

Step 19 : अगले पेज पर Equity Segment में tick mark को देख पाएंगे जिसका मतलब है आपने successfully इस segment के लिए signed up कर लिया है।
Step 20 : अगर आपने Commodity के लिए भी pay किया होगा तो commodity segment के सामने eSign का बटन दिखेगा। Equity के तरह commodity में भी e-sign की प्रक्रिया एक जैसी है। e-sign हो जाने के बाद Finish बटन पर क्लिक करें।
Step 21 : सारा स्टेप पूरा हो जाने के बाद “Congratulation ! your application is complete” का message दिखेगा।

नोट – Application के verification में 72 hours का समय लग सकता है। Verification के बाद आपके ईमेल पर login ID भेज दिया जाएगा।
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट (Zerodha account kaise banaye) अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा। इसी तरह का पोस्ट अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
Zerodha पर Demat और Trading Account कैसे Open करें (How to Open Demat and Trading Account at Zerodha in Hindi….) से संबंधित यदि आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स पूछे। पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
इसी तरह के और भी नए पोस्ट का नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।